Home Lifestyle

मॉनसून के बौछार का आन्नद लेने के लिए देखें भारत में स्थित ये पर्फेक्ट डेस्टिनेशन

मॉनसून आते ही प्रकृति की सुन्दरता देखते ही बनती है। पूरे वर्ष में मॉनसून का समय एक ऐसा समय होता है, जब चारों ओर हरियाली ही हरियाली छा जाती है और प्रकृति की सुन्दरता में चार चान्द लग जाता है। खुले आसमान में उमड़ते बादलों और बारिश की बूंदों को देखना अपने आप में अलग एहसास देता है। यही वजह है घुमक्कड़ी के शौकीन लोग बारिश के मौसम का इन्तजार करते हैं।

यदि आप भी प्रकृति का अद्भूत नजारा देखेने और यात्रा के दौरान बारिश में भीगने का भरपूर मजा लेना चाहते हैं तो ये जगहें आपके लिए बेस्ट साबित होंगी। जी हां, हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा जगहों के बारें में बताने जा रहे हैं, जो इस मॉनसून आपको अलग खुशी और सुकून का एहसास देने के साथ ही मॉनसून का आनन्द भी देगी। 10 best places in India to visit during monsoon season.

कोडईकनाल, तमिलनाडु

वैसे लोग जिन्हें बारिश में भीगने के साथ-साथ हरियाली के बीच रहना बेहद अच्छा लगता है, उनके लिए तमिलनाडु का हिल स्टेशन कोडईकनाल परफ़ेक्ट है। यहां बारिश में भीगी मिट्टी और गीले पेड़ इस हिल स्टेशन की खुबसूरती में चार चान्द लगा देते हैं। फोटोग्राफर्स और नेचर लवर्स के लिए मॉनसून में यह जगह बेस्ट होती है। यहां कोहरे से ढके पहाड़, आसपास स्थित लैंडस्केप समेत बीयर शोला और सिल्वर कैस्केड नामक आकर्षक झरने को इन्जॉय कर सकते हैं।

कुर्गू, कर्नाटक

कर्नाटक को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। यहां स्थित कुर्गू एक ऐसी जगह है, जहां हरियाली से छाए पहाड़ और घाटियां देखने में अद्भुत लगती है। यदि आप कुर्गू में बारिश का भरपूर आनन्द उठाना चाहते हैं तो कुशलपुर के पास स्थित पहाड़ो पर जा सकते हैं। चूंकि, बारिश में यहां ज्यादा भीड़ नहीं लगती है ऐसे में आप बहुत ही आराम और भीड़भाड़ से दूर मॉनसून में अपने पल को यादगार बना सकते हैं। 10 best places in India to visit during monsoon season.

लोनावाला, महाराष्ट्र

बारिश में भीगने के शौकीन लोगों के मुंबई के पास स्थित लोनावाला बेस्ट जगह साबित होगा। पश्चिमी घाट के ऊपरी छोर पर बसा लोनावाला मॉनसून में रंगीन हो जाता है, जिससे इसकी खुबसूरती देखते लायल होती है। चारों ओर से हरियाली से छाया हुआ यह जगह मॉनसून के मौसम में और अधिक हरा-भरा हो जाता है। यदि आप भी यहां की सुन्दरता में खोना चाहते हैं और बारिश की बूंदो का मजा लेना चाहते हैं तो यहां की अंबी घाटी जरुर जाएं। ये जगह आपको एक जन्नत का एहसास कराएगी।

यह भी पढ़ें :- मॉनसून के मौसम में घूमने के लिए देखें सबसे परफेक्ट जगह, महज 5000 के खर्च में सब निपट जाएगा

शिलांग, मेघालय

मेघालय को बादलों की नगरी कहा जाता हैं। अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां बारिश का मौसम कितना बेहतरीन होगा। यहां झमाझम अपने धुन में बरसते बादल और उनमें भीगना वास्तव में इतना सुखद होता है कि कुछ देर के लिए मानों इन्सान सबकुछ भूल गया हो। यहां स्थित एलीफेंट वॉटरफॉल का पानी जब बारिश में भर जाता है तो वह और अधिक सुन्दर प्रतीत होता है। यदि आपको भी झमाझम बरसते बादलों के नीचे घूमने का शौक है और अपने पल को हसीन याद बनाना चाहते हैं तो शिलांग जरुर जाएं।

रानीखेत, उत्तराखण्ड

रानीखेत, उत्तराखंड के वादियों में स्थित है जहां देवदार के हरे-भरे जंगल यहां की खुबसूरती में दोगुना रंग भर देता है। जब बारिश का मौसम होता हैं बादल काफी नीचे आ जाते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि बादल घने जंगलों को चीरते हुए आगे बढ़ रहे हों। बारिश में भीगने के शौकीन लोगों के लिए उत्तराखंड में स्थित रानीखेत पार्षद डेस्टिनेशन है। बारिश का आनंद लेने के लिए आप यहां के पहाड़ों पर सैर कर सकते हैं। रानीखेत में मानसून का आनंद उठाने के लिए बेहतर होगा आप मानसून के कुछ दिन पहले ही वहां पहुंच जाएं। यहां आप झूला देवी मंदिर और भीम डैम घूमने जा सकते हैं। प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर इस जगह पर आप मानसून का मजा लेने जरूर जाएं, आपको बेहतर एक्सपीरियंस होगा।

10 best places in india to visit during monsoon season

पांडिचेरी

यदि आप भीड़ से अलग शांत माहौल में मॉनसून इन्जॉय करना चाहते हैं तो पांडिचेरी आपके बकेट लिस्ट में जरुर शामिल होना चाहिए। बारिश के सीजन में सैलानियों की सन्ख्या कम होती है जिससे आप यहां आराम से अपने मॉनसून को यादगार बना सकते हैं। बारिश के मौसम में इसके आसपास की जगहें हरियाली से झूम उठती है जिन्हें देखकर आपका मन भी नाचने लगेगा। यहां आपको आकर्षक समुद्री लहरें, फ्रेंच कालोनी देखने को मिलेगा, जो बेहद खूबसूरत नजारा होता है। मॉनसून सीजन का आनन्द लेने के लिए पांडिचेरी पर्फेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां स्थित प्रोमेनाड बीच पर झमाझम बरसते बारिश में टहलने का मजा आपको उम्र भर याद रहेगा।

वायनाड, केरल

वायनाड जो कोझिकोड से तकरीबन 70 किमी की दूरी पर स्थित है, को मॉनसून इन्जॉय करने के लिए भारत की बेस्ट जगहों में शुमार है। बेहद मनमोहक होने के कारण अगस्त के महिने में यहां सैलानियों की भारी भीड़ लगती है। सबसे ज्यादा बारिश होनेवाली जगहों में शुमार वायनाड में चाय के बागानों से आनेवाली ठंडी हवाएं मदहोस कर देती हैं। यहां की अप्रीतम नजारों को देखने के लिए आप कुरूवा द्वीप, एडक्कल केव और बनसुरा हिल ट्रेक की सैर पर निकल सकते हैं। इसके अलावा वायनाड में बारिश का लुत्फ उठाने के लिए ट्रेकिंग पर जा सकते हैं। इससे आपके मॉनसून का मजा दोगुना हो जाएगा। बारिश का आनन्द लेने के लिए लोग यहां खींचे चले आते हैं।

गोवा

लोगों का मानना होता है कि गोवा घूमने के लिए गर्मियों की शुरूआत और ठंड के मौसम में जाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है, मॉनसून में भी गोवा काफी खुबसूरत हो जाता है और यहां घूमा जा सकता है। चूंकि, बारिश का मौसम होता है इसलिए वहां कि अधिकांश बीच खाली रहती है जिससे वहां भीड़-भाड़ से दूर आराम से बारिश का लुत्फ उठा सकते हैं। आप चाहें तो वहां ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा ट्रेकिंग के शौकीन लोग वाइल्डलाइफ सेंचुरी, चाय के बागान, दूधसागर वॉटरफॉल आदि जगहों पर ट्रेकिंग के लिए जा सकते हैं। बाकी जगहों की तरह गोवा भी मॉनसून के मौसम में बेहद लुभावना हो जाता है।

यह भी पढ़ें :- घूमने के लिए जा रहे हैं हिमाचल तो घूमें बेहद खूबसूरत गांव कल्पा को, शिमला-मनाली भी इसके आगे फेल

चेरापूंजी, मेघालय

एक समय था जब चेरापूंजी को सर्वाधिक वर्षा वाले जगह का खिताब मिला था, लेकिन वर्तमान में इसका स्थान अब दूसरे नम्बर पर है। ऐसे में यह भारत समेत पूरे विश्व में काफी मशहूर है। चेरापूंजी में यदि आप बारिश का मजा ले रहे हैं तो वहां चाय पीने के अनुभव जरुर लें। ये आपके पल को सुखद और यादगार बनाएगा। वैसे तो बारिश में भीगना और उमड़ते बादलों को देखना काफी अच्छा लगता है लेकिन यहां के बारिश का मजा आपको एक अलग एहसास देगा। 10 best places in India to visit during monsoon season.

मुन्नार, केरल

केरल की लोकप्रिय जगहों में शुमार मुन्नार की खुबसूरती को देखने के लिए यहां सालो भर सैलानियों की भीड़ जमा रहती है। लेकिन मॉनसून सीजन में यहां का दृश्य और अधिक मनमोहक हो जाता है, यहां के हरे-भरे पहाड़ अपनी ओर आकर्षित करते हैं। मॉनसून में सुबह ओस की बूंदो से शुरु करने और बारिश का मजा लेने के लिए लोग वहां की पहाड़ियों में ड्राईव के लिए जाते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच से निकलते बादलों को देखकर आपका मन झूम उठेगा। यहां की एक विशेषता यह है कि यहां बारिश के मौसम में चीजें सस्ती कीमतों में मिलती हैं। इसलिए यह बजट फ्रेंडली ट्रिप भी हो जाएगा।

यदि आप भी इस मॉनसून अपने पल को यादगार बनाना चाहते हैं तो इन जगहों पर जाने का प्लान जरुर बनाएं। ये आपके पल को बेहद हसीन बनाने के साथ ही तरोताजा कर देगा।

Exit mobile version