Home Amazing Tricks

पौधे से लेकर लाइटिंग तक अपने घर मे लगा लीजिए यह 10 चीज़ें, कमरे का लुक बदल जाएगा

घर एक ऐसी जगह भी होती है जहां इन्सान को अच्छा महसूस होता है। इसलिए सभी को अपने घरों को इस प्रकार से सजाना चाहिए, जहां अच्छी वाइब्स मिलें। यही कारण है कि अपने घर को एक अलग और बेहतरीन लूक देने के लिए अधिकांश लोग अपने घरों को सजाने के लिए महंगे-महंगे सामान खरीदते हैं। हालांकि, बाजार में सजावट के लिए ऐसे कई बेसिक सामान उप्लब्ध हैं जो बहुत ही अफॉर्डेबल और बजट फ्रेंडली होते हैं।

इसी क्रम में आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेसिक डेकोर आइट्मस बताने जा रहे हैं, जिससे मदद से आप कम खर्च मे ही घरों की शानदार सजावट कर सकते हैं।

ये रहें 10 डेकोर आइट्मस (Home Decor Items) –

वॉल पेंटिंग (Wall Painting)

घर की दीवारों को एक क्लासी लुक देने के लिए दीवार पेंटिंग का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, क्योंकि पेंटिंग साधारण सी दिखने वाले दीवार को भी खुबसूरत लुक देती है। आजकल बाजार में भी कई प्रकार के बजट फ्रेंडली वॉल पेंटिंग्स मौजूद हैं। आप चाहें तो डेकोर की थीम के अनुसार भी पेंटिंग्स का चुनाव कर सकते हैं।

कार्पेट (Carpet)

कारपेट, घर की खुबसूरती बढ़ाने के साथ ही ठंड में फर्श को गर्म रखने का काम भी करती है। डिजाइनर कारपेट की कीमत वैसे तो हजारों में है, लेकिन मार्केट में कई रंग और खूबसूरत डिजाइन्स वाले कालीन आसानी से मिल जाएंगे। वहीं अगर ट्रेंड की बात करें तो जूट से बने कार्पेट काफी ट्रेंड में है और यह घरों के लिए आरामदायक भी होती है। ऐसे में घरों को एक अलग लुक देने के लिए आप अपने जरूरत के हिसाब से कारपेट खरीद सकते हैं।

कुशन

रूम डेकोर के लिए कुशन जरूर रखना चाहिए, क्योंकि यदि सोफे या काउच पर कुशन रखें गए हो इससे कमरे की सुन्दरता में चार चांद लग जाता है। अलग-अलग आकार के कुशन भी आप खरीद सकते हैं। ये दिखने में काफी अलग और प्यारे लगते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो थीम के हिसाब से भी कुशन खरीदकर अपने घरों को सजा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- अपने फ़टे-पुराने जीन्स को इस तरह इस्तेमाल करें, बना सकते हैं ऐसी 20 उपयोगी चीज़ें: Creative Jeans Idea

टेबल लैंप (Table Lamp)

टेबलेट घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी सामानों में से एक होता है, क्योंकि हल्की लाइट्स रूम को काफी आकर्षक बना देती है। आप जरूरत और जगह का हिसाब से टेबल लैंप का चुनाव कर सकते हैं जैसे, बच्चों के पढ़ने के लिए स्टडी टेबल लैंप, बेड के पास रखने के लिए साइड टेबल लैंप और जमीन पर के लिए फ्लोर स्टैंड लैंप आदि। यह रोशनी के साथ-साथ कमरे को बेहद आकर्षक और खूबसूरत लूक देते हैं।

मिरर (Mirror)

कमरे की सजावट के लिए मिरर भी जरूरी सामानों में से एक होता है। मिरर चेहरा देखने और मेकअप करने के अलावा घर को एक बेहतर लुक देने का काम भी करता है। बाजार में कई प्रकार के मिरर मौजूद हैं, जिसे आप आपनी जरुरत के हिसाब से खरीद सकते हैं। आप चाहें तो मिरर स्टैंड शो-पीस के तौर पर भी प्रयोग कर सकते हैं।

इंडोर प्लांट (Indoor Plants)

इंडोर प्लांट हमारी आंखों को आराम देने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक होते हैं। इंडोर प्लांट घरों को हरियाली देने के उन्हें आकर्षक बनाने का भी काम करते हैं। आजकल पाइन प्लांट, स्पाइडर प्लांट, पोथोस और एरिका प्लांट जैसे कई इंडोर प्लांट्स काफी ट्रेंड में हैं, इन्हें आप भी अपने कमरे में सजा सकते हैं।

फ्लावर वास

रंग-बिरंगे फूल खुबसूरत होने के साथ-साथ हमारें घरों और कमरे को बेहद खुबसूरत लूक देते हैं। ऐसे में रूम डेकोर करने के लिए आप फ्लावर वास का इस्तेमाल कर सकते हैं। आर्टिफिशल फ्लावर वास बेहतर साबित होंगें, क्योंकि यदि आप असली फूल रखेंगे तो उसे समय-समय पर बदलने की जरुरत भी पड़ेगी।

कैंडल (Candles)

सेंटेड कैंडल्स आजकल काफी चलन में है, आप चाहें तो इसका इस्तेमाल अपने घरों को एक बेहतर लुक देने के लिए कर सकते हैं। कैंडल्स आपके स्पेशल डेज के लिए सबसे खूबसूरत और अफॉर्डेबल डेकोर आइटम्स में से एक है।

शेल्फ

बुक्स लगभग सभी के घरों में होते हैं। ऐसे में बुक्स और शो-पीस रखने के लिए शेल्फ का होना जरुरी है। शेल्फ छोटे-मोटे सामानों को ऑर्गेनाइज करने में काफी मददगार होते हैं। इससे भी आप अपने रूम को डेकोर कर सकती हैं।

लाइटिंग (Lighting)

आजकल कलरफुल लाइट्स काफी ट्रेंड में है, इससे आप अपने घरों को एक आकर्षक और शानदार लुक दे सकते हैं।

घरों को सजाने के लिए ये थे कुछ जरुरी होम डेकोर आइट्मस, जिससे घरों की खुबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे शेयर जरुर करें।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version