Home Amazing Tricks

घर में अगर मच्छरों से परेशान हैं तो इन 10 पौधों को लगाएं, मच्छर से मिलेगा छुटकारा

हम सब कभी ना कभी यह सोचते है कि ठण्ड में तो मच्छर नहीं आते हैं, लेकिन ठंडी के मौसम जाते ही मच्छर मंडराने क्यूं लगते हैं? खासकर गर्मी और बरसात के मौसम आते ही मच्छरों का झुण्ड हम पर आक्रमण सा कर देते है।

पूरी दुनिया में मच्छरों के काटने से कई तरह की बीमारियां होती हैं, जिसमें से मलेरिया सबसे प्रमुख है। उससे अब तक लाखों लोग मर चुके हैं। भारत में भी मलेरिया से कई लोगों की जान चली गई है। आपको बता दें कि पूरी दुनिया में मच्छरों की वजह से अफ्रीका में सबसे ज्यादा बिमारी होती है और ज्यादा लोगों की जान जाती है। – Natural and easy way to avoid mosquitoes, through these plants you can avoid mosquito.

मच्छरों से बचने के लिए हम तरह-तरह के उपाय करते है, जिसमें से ज्यादतर चीजें कैमिकल के बने होते है इसलिए यह केवल मच्छरों के लिए नहीं बल्कि हमारे लिए भी खतरनाक होता है। आज हम आपको एक नेचुरल और आसान तरीका बताएंगे, जिससे ना तो मच्छर आएंगे और ना हीं आपकी सेहत को कोई नुकसान पहुुंचेगा। मच्छर वाले स्प्रे की जगह आप मच्छर भगाने वाले पौधे का इस्तमाल करें। यह पौधें आपके घर, बालकनी और गार्डन की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ ही आपको मच्छरों से भी बचा सकते है।

गेंदा का फूल (Marigold Plant )

गेंदा का फूल हर जगह आसानी से मिल जाता है क्योंकि इसका इस्तमाल हर पूजा में किया जाता है तथा यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगते है। आपको बता दें कि यह खूबसूरत गेंदा का फूल मच्छर को दूर भगाने में भी बहुत कारगर है। जिस जगह गेंदे के फूल लगे होते हैं, वहां मच्छर नहीं जाते। गेंदे के पौधें और उसकी फूल की खुशबू इंसानों को बहुत पसंद आती है, लेकिन मच्छर और कीड़ों के लिए यह जानलेवा साबित होती है।

10 plants those remove mosquitoes from home

लेमन घांस (Lemon Grass)

ज्यादातर लोग लेमन ग्रास की खेती अच्छी कमाई के लिए करते है। लेमन ग्रास चाय का स्वाद बढ़ाने का काम करती है तथा इसके खुशबु से मच्छर दूर रहते है क्योंकि इस पौधे की सुगंध काफी तेज होती है। अगर आप अपने घर के बाहर या बालकनी में लेमन ग्रास का पौधा लगाते हैं, तो उसकी खुशबू से मच्छर घर के अंदर नहीं आऐंगे।

कैटनिप (Nepeta Catnip)

कैटनिप एक विदेशी पौधा है, जो खास तौर पर नॉर्थ अमेरिका में पैदा होता है। हालांकि अब इस पौधे को भारत समेत अन्य देशों में भी उगाया जा रहा है, जो एक आयुर्वेदिक पौधा है और मच्छरों को घर से दूर रखने में बहुत मददगार है। इसे घर की सुंदरता भी बढ़ती है और आपकी बागवानी में एक विदेशी पौधा भी जुड़ जाता है।

यह भी पढ़ें :- अगर आप भी हैं दीमकों से परेशान तो अपनाएं ये कुछ घरेलू टिप्स: दीमक से छुटकारा

हॉर्समिंट का पौधा (Horsemint)

यह हॉर्समिंट पौधा MINT की फैमिली से आया है, जिसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है। हॉर्समिंट में गुलाबी और बैंगनी रंग के फूल भी निकलते हैं। इस पौधे की खुशबू से मच्छर भाग जाते है। अगर आप इस पौधे को अपने गार्डन और बालकनी में लगाते हैं, तो मच्छर और कीड़े घर में नहीं आऐंगे, यह पौधा खास कर गर्मी के मौसम में ही उगता है।

कैटनिप (Catnip)

कैटनिप हर मौसम में बढ़ने वाला पौधा है इसलिए यह पौधा आपको पूरे साल मच्छरों से बचाए रख सकता है। इस पौधे पर सफेद रंग के फूल आते हैं, जिसकी खुशबू अपने आसपास के वातावरण को अच्छा बनाए रखता है।

सिट्रोनेला ग्रास (Citronella Grass)

सिटोनेला ग्रास का पौधा 2 मीटर की लंबाई तक बढ़ता है। इसके पत्ते मच्छर और कीड़ें-मकोड़ों को दूर भगाने में मदद करता है। सिट्रोनेला ग्रास से निकलने वाले ऑयल को मोमबत्ती और परफ्यूम बनाने के लिए उपयोग किया जाता है, क्योंकि इसकी गंध बहुत ही तेज होती है। अगर आप इस पौधे को अपने घऱ या गार्डन में लगाते हैं, तो उसकी तेज़ खुशबू से मच्छर घर के अंदर नहीं आ पाएंगे। इसके जरिए आप मच्छर भगाने वाला स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं, जिसमें एंटी फंगल गुण होते हैं।

रोजमेरी (Rosemary)

आप अपने घर के गार्डन में खूबसूरत फूल और पौधें देखने के लिए रोजमेरी का पौधा लगा सकते हैं। रोजमेरी से मिलने वाले प्राकृतिक ऑयल तेज गंध होती है, जो मच्छरों को दूर भगाने के काम आती है। रोजमेरी के पौधे और फूलों से अच्छी सुगंध आती है, जिसके मच्छर दूर भाग जाते हैं।

नीम का पेड़ (Neem Tree)

यह तो हर कोई जानता है कि नीम का पेड़ एक औषधि पौधा है। इस पौधे से कई बीमारी, मच्छर, कीड़े-मकौड़ों दूर भागते हैं, क्योंकि इसमें औषधीय गुण प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं। अगर आपके घर के आसपास नीम का पेड़ हो तो घर में मच्छर नहीं आते हैं। साथ ही आप नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर या पीसकर एक घोल तैयार करके घर में उसका छिड़काव कर सकते है।

तुलसी का पौधा (Tulsi Plant)

तुलसी का पौधा सबसे ज्यादा औषधीय गुणों वाला माना गया है। तुलसी का सेवन करने से सर्दी, जुकाम, एलेर्जी और वायरल जैसी कई चीजों से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा आप तुलसी का पौधा मच्छरों को दूर रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तुलसी के पौधे और उसके पत्तों से बहुत ही तेज खुशबू आती है, जो आसपास के वातावरण को शुद्ध बनाए रखने में मदद करती है और मच्छरों को भी दूर भगाती है।

लहसुन का पौधा (Garlic Plant)

अगर आप अपने घर में लहसुन की कली या पौधा लगा लेते हैं, तो उसकी महक से मच्छर आपके घर में नहीं आऐंगे। मच्छरों को लहसुन से आने वाली गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं आती, इसलिए वह इस पौधे के आस-पास भी नहीं आते। अगर आप लहसुन का सेवन कर लेते हैं, तो आपके खून में उसके तत्व मिल जाते हैं, जिसकी मच्छर उस इंसान का खून नहीं पीता हैं।

  • Natural and easy way to avoid mosquitoes, through these plants you can avoid mosquito.

Exit mobile version