Home Inspiring Women

भारत के 10 सेल्फ-मेड महिला उद्यमी, जिन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत से सफलता का मुकाम पाया

यह तो हम सब जानते हैं कि पहले के मुकाबले अब महिलाओं की स्थिति बदली है। आज के समय में महिलाएं भी देश की अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जिसका असर हमारे समाज पर भी पड़ा है।

आपको बता दें कि हर साल 19 नवंबर को महिला उद्यमियों की सफलता को सलाम किया जाता है और उनके काम की चर्चा की जाती है। आज हम आपको ऐसे 10 प्रसिद्ध महिला उद्यमियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी प्रेरित किया है। – 10 Women Entrepreneurs of India.

  1. फाल्गुनी नायर (Falguni Nair), संस्थापक, नायका

फाल्गुनी 20 साल तक कोटक महिंद्रा के साथ एक निवेश बैंकर के रूप में काम करने के बाद, नौकरी छोड़ अपने सपने को पूरा करने निकल पड़ी। इसी दौरान फाल्गुनी कंपनी Nykaa की शुरुआत की, जो ऑनलाइन कॉस्मेटिक और वेलनेस उत्पाद बेचती है। वर्तमान में नायका भारतीय महिलाओं के बीच बहुत प्रसिद्ध हो गई है। कंपनी 850 से अधिक ब्रांडों की पेशकश करती है और 35 फिजिकल स्टोर पेश कर चुकी है। साथ ही नायका का टोटल वर्थ अब 6.5 बिलियन डॉलर्स हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार फाल्गुनी देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड बिलियन एयर बन गई हैं।

10 woman self made entrepreneurs of India
  1. सरोजा येरामिली (Saroja Yeramili), सीईओ और संस्थापक, मेलोरा

सरोजा येरामिली मेलोरा में सीईओ और संस्थापक हैं, जो सबसे तेजी से बढ़ते फैशन से प्रेरित ज्वैलरी ब्रांड में से एक है। वह भारत और अमेरिका में सफल ब्रांड बनाने में 21 वर्षों के विविध अनुभव के साथ एक अनुभवी प्रोफेशनल भी हैं। आपको बता दें कि तनिष्क ब्रांड को देश में एक एस्पिरेशनल ज्वैलरी ब्रांड में बदलने के पीछे उन्हीं का हाथ है। साल 2015 में सरोजा ने मेलोरा की स्थापना की थी।

  1. मीना गणेश (Meena Ganesh), एमडी और सीईओ, पोर्टिया मेडिकल

मीना गणेश ग्रोथस्टोरी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करती हैं। उन्होंने जुलाई 2013 में पोर्टिया मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की और वह कार्यकारी अधिकारी हैं। साथ हीं वह न्यू एज इंटरनेट/टेक्नोलॉजी वाले स्टार्ट-अप्स की सह-प्रमोटर भी हैं, जिनमें Bigbasket.com, Bluestone.com, Mustseeindia.com, bookadda.com और onlineprasad.com शामिल हैं। मीना Tutorvista.com की सह-संस्थापक हैं और पियर्सन एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम करती हैं।

  1. सुची मुखर्जी (Suchi Mukherjee), संस्थापक, लाइमरोड

सुची मुखर्जी साल 2012 में ऑनलाइन क्लोदिंग और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज मार्केटप्लेस बनाया, जिसका नाम लाइमरोड रखा। आज यह कंपनी पुरुषों और महिलाओं के लिए भारत की सबसे स्टाइलिश ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के रूप में जानी जाती है। साथ ही इसमें 100 परसेंट यूजर द्वारा जनरेट किया गया कॉन्टेंट है जो इसकी स्क्रैपबुकिंग कम्युनिटी के द्वारा बनाई गई है।

  1. सृजना बगरिया (Srujana Bagaria), सह-संस्थापक, पी सेफ

23 साल की अनुभव वाली सृजना लॉजिस्टिक मैनेजमेंट से लेकर रिटेलिंग तक के मल्टीपल वेंचर संभालती हैं। इसके अलावा वह कई कंपनियों में इन्वेस्ट कर चुकी हैं जैसे Wittyfeed, Dibz और Shaadi Saga। सृजना महिला सशक्तिकरण और इससे जुड़े पहलुओं की प्रबल हिमायती हैं। पी सेफ का विचार उनके व्यक्तिगत अनुभव से प्रेरित था। आपको बता दें कि अब सृजना ‘महिलाओं की स्वच्छता’ के लिए एक एंबेसडर के रूप में काम करती हैं।

  1. केतिका कपूर (Ketika Kapoor), सह-संस्थापक और सीईओ, प्रोएव्स

केतिका कपूर प्रोएव्स की सह-संस्थापक और सीईओ हैं, जो पूरे भारत में प्रीस्कूल और डेकेयर सेंटरों का सबसे बड़ा एग्रीगेटर है। यह चाइल्ड केयर सिंपल बनाने के लिए, प्रोएव्स पेरेंट्स की डिस्कवरी से लेकर, काउंसलिंग और भारत के प्रीस्कूल और डेकेयर केंद्रों के एक विश्वसनीय नेटवर्क पर बुकिंग से लेकर लाखों कामकाजी लोगों के लिए पेरेंटहुड और काम को बैलेंस करता है।

  1. भावना सुरेश (Bhavna Suresh), सह-संस्थापक और सीईओ, 10क्लब

वर्तमान में भावना ई-कॉमर्स रोल-अप व्यवसाय में एकमात्र महिला उद्यमी हैं। इससे पहले वह लामुडी की सह-स्थापना की एक प्रमुख वैश्विक प्रॉपटेक वेंचर है, जो 30 देशों में संचालित होता है। 10क्लब ने हाल ही में फायरसाइड वेंचर्स स्पेस में एक्टिव एक अंतरराष्ट्रीय निवेशक नेतृत्व में देश के सबसे बड़े सीड राउंड में से एक में 40 मिलियन डॉलर जुटाए थे।

  1. वंदना लूथरा (Vandana Luthra), संस्थापक, वीएलसीसी

वंदना लूथरा एक भारतीय व्यवसायी, फिलांथ्रोफिस्ट और ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल की चेयरपर्सन हैं। साल 1989 में उन्होंने वीएलसीसी नामक कंपनी को ब्यूटी एंड स्लिमिंग सर्विस सेंटर के रूप में शुरू किया था। उसके बाद उन्होंने हेयर बिल्ड, फुल-बॉडी लेजर, ग्रूमिंग और डर्मेट जैसी अन्य सेवाओं को जोड़ा। यहां तक कि साल 2013 में उन्हें भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पद्म श्री पुरस्कार भी मिल चुका है। आपको बता दें कि वंदना लूथरा खुशी नामक एनजीओ भी चला रही हैं, जो वंचित और शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को मुफ्त में शिक्षा दे रही है।

  1. अदिति गुप्ता (Aditi Gupta), सह-संस्थापक, मेंस्ट्रूपीडिया

अदिति गुप्ता मेंस्ट्रूपीडिया की लेखिका और सह-संस्थापक हैं। अदिति और उनके पति साथ मिलकर लड़कियों को मासिक धर्म के बारे में समझाते है और उन्हें शिक्षित करने के लिए एक कॉमिक बुक बनाई है। उसके बाद उन्होंने menstrupedia.com नाम से एक वेबसाइट बनाई। साल 2014 में मेंस्ट्रूपीडिया व्हिस्पर के साथ पार्टनर बनी और उनके स्कूल कॉन्टैक्ट प्रोग्राम के लिए ‘टच द पिकल’ नाम के मूवमेंट को 4 अलग शहरों में प्रेजेंट किया। उसी साल उन्होंने एक कॉमिक बुक लॉन्च की, जिसमें उन्हें काफी सफलता मिली, इस किताब का स्पेनिश और नेपाली में अनुवाद किया गया है। इसके अलावा मेंस्ट्रूपीडिया कॉमिक्स का उपयोग ब्राइट इंग्लिश स्कूल अहमदाबाद, इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल, जीएलएस प्राइमरी स्कूल और कई अन्य स्कूलों में यूज किया जाता है।

  1. वाणी कोला (Vani Kola), संस्थापक, कलारी कैपिटल

वाणी कोला एक उद्यम पूंजीपति और कलारी कैपिटल की संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। वह एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल कर चुकी है। सिलिकॉन वैली राइटवोक और सर्टस सॉफ्टवेयर की स्थापना की। साल 2006 में वह भारत वापस लौट आई और अपना करियर एक वेंचर कैपिटलिस्ट के रूप में शुरू किया। उसके बाद उन्होंने NEA (न्यू एंटरप्राइज एसोसिएट्स) के साथ साझेदारी की। साल 2012 में कलारी कैपिटल ने 150 मिलियन डॉलर के फंड के साथ काम करना शुरू किया और साल 2018 में उन्होंने TiE दिल्ली-एनसीआर का 5वां संस्करण इंटरप्रेनरशिप शिखर सम्मेलन पुरस्कार जीता था।-10 Women Entrepreneurs of India.

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version