लॉकडाउन के दौरान से सिनेमा घरों पर ताला लग जाने के कारण बॉलीवुड पर खास प्रभाव पड़ा था। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी मात्र 50% कैपेसिटी के लिए ही अनुमति मिली। ऐसे में मल्टीप्लेक्स से लेकर आम सिनेमाघरों पर आर्थिक गाज गिरी थी। एक साल से फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) ठप पड़े होने से रोजगार पर भी प्रभाव पड़ा। लेकिन केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन में इस अहम फैसले से बॉलीवुड (Bollywood) का पहिया फिर चल पड़ा है।
सनी देओल ने की थी अपील
1 फरवरी से सभी सिनेमाघर 100% कैपेसिटी (100% capacity in cinema hall) के साथ दोबारा खोले जा चुके हैं। भारत सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की थी जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये फैसला शामिल था। दरअसल कुछ समय पहले फिल्म इंडस्ट्री से एक डेलिगेशन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी। इस डेलिगेशन की अध्यक्षता बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता सनी देओल (Sunny Deol) कर रहे थे। सनी देओल ने सभी को स्थिति से अवगत कराते हुए सिनेमाघरों को 50 फीसदी से ज्यादा की क्षमता के साथ खोलने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें :- SBI बैंक की बेवफाई अब कस्टमर्स नहीं सहेंगे, इस तरह लोगों ने बैंक का ही क्लास लगा दिया
टिकट बुक करने से पहले इन बातों का जान लें
जाहिर है कोरोना अब भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में हमें एहतियात बरतने की आवश्यकता है। अब जब सिनेमाघर सभी के लिए पूरी तरह खुल चुके हैं तो अब किन – किन बातों का विशेष ध्यान रखना होगा इसे जानिए –
पब्लिक, को आम क्षेत्रों और हर समय प्रतीक्षा क्षेत्रों के बाहर कम से कम 6 फीट की दूरी का पालन करना।
हर समय अनिवार्य किए जाने वाले फेस कवर / मास्क का उपयोग।
कोविड को लेकर शिष्टाचार का सख्ती से पालन किया जाए। इसमें एक रूमाल / फ्लेक्स कोहनी के साथ खांसी / छींकने और उपयोग किए गए मास्क को ठीक से डिस्पोज और फिल्म के दौरान मुंह और नाक को ढंकने का सख्त अभ्यास शामिल है।
सभी द्वारा स्वास्थ्य की सेल्फ सेफ्टी करना और किसी भी बीमार व्यक्ति के मिलने पर जल्द से जल्द राज्य और जिला हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करना।
थूकना सख्त मना है।
आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य है।