Wednesday, December 13, 2023

100 साल के बुजुर्ग ने कभी नहीं ली दवा, वन्यजीवों के लिए चलाते हैं रेस्क्यू सेंटर

रूटीन तो हर कोई बनाता है परंतु शायद ही उसे कोई फॉलो कर पाता होगा। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी दिनचर्या को पूरी शिद्दत के साथ निभाते हैं।

100 साल के बुजुर्ग हजारीराम विश्नोई (Hazariram Vishnoi) महेश गांव के रहने वाले हैं। उनकी सबसे खास बात यह है कि उन्होंने आज तक कभी दवाई नहीं खाई।

अब तक नहीं हुई कोई भी बीमारी

हजारीराम बताते हैं कि उन्होंने अपनी इतनी लंबी जिंदगी बिना किसी दवा के बिताई है। इसकी पहली वजह यह है कि वह रोज़ सुबह एक घंटे योग करते हैं। दूसरी वजह है यह है कि वे 29 नियमों का पालन भी करते हैं।

100 वर्षीय हजारीराम को आज तक कोई बीमारी छू भी नहीं पाई है। वह वन्यजीवों के संरक्षण के लिए अपने घर के पास ही एक रेस्क्यू सेंटर चलाते है, जहां आस पास के जंगलों से घायल हुए हिरण, नीलगाय, मोर और खरगोश जैसे जानवरों का उपचार होता है।

100 years old Hazariram and his wife runs rescue centre for animals

योग द्वारा हैं अब तक स्वस्थ

हजारीराम को देख कर उनके उम्र का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि उनके चेहरे की चमक और बोलचाल में उम्र का कोई असर नहीं दिखता। आज भी उनकी सुनने की क्षमता तथा उनकी याददाश्त बिल्कुल ठीक है। हजारीराम विश्नोई (Hazariram Vishnoi) बताते हैं कि इसका कारण योग और 550 वर्ष से चली आ रही विश्नोई समाज के धर्म गुरु जम्भेश्वर भगवान द्वारा बताये गए 29 नियम हैं। उनका मानना है कि वह इन नियमों का पालन करते हैं इसलिए अब तक स्वस्थ और खुश हैं।

100 years old Hazariram and his wife runs rescue centre for animals

योग से डायबिटीज हुई ठीक

हजारीराम बताते हैं कि उनकी पत्नी 85 वर्षीय की हो चुकी है और उन्हें लम्बे समय से डायबिटीज की समस्या थी, जो योग करने से ठीक हो गई और अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। हजारीराम और उनकी पत्नी को वन्यजीवों से बहुत प्यार है। वह उन्हें अपने बच्चों की तरह दुलार करते हैं। वह अपने रेस्क्यू सेंटर में सभी घायल वन्य जीवों का उपचार करते हैं।

100 years old Hazariram and his wife runs rescue centre for animals

वृद्ध दंपति को है हिरणों से प्यार

हजारीराम बताते हैं कि कई बार वह वन्यजीवों की रक्षा के लिए हथियार बंद शिकारियों से सामना कर चुके हैं। उनका मानना है कि अपनी जान देकर भी इन मूक जीवों की जान बचानी चाहिए। अक्सर हम देखते हैं कि हिरन किसी मानव आहट को महसूस करते ही दौड़ कर भाग जाते हैं परंतु हजारीराम विश्नोई (Hazariram Vishnoi) और उनकी पत्नी को देखते ही हिरण का पूरा झुण्ड उनके पास दौड़ा चला आता है। यह वृद्ध दंपति हिरणों से इतना प्यार करते हैं कि अपनी भोजन की थाली में इन्हें पास बैठकर भोजन तक खिलाते हैं।

हजारीराम विश्नोई और उनकी पत्नी ने यह साबित कर दिया है कि हम जितना पर्यावरण के निकट रहेंगे हम उतने ही स्वस्थ और खुश रहेंगे।