शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र या सीमा नहीं होती। अगर आपके पास जुनून हो तो आप उम्र के किसी भी पड़ाव में शिक्षा हासिल कर सकते हैं। इस विश्व में ऐसी कोई चीज़ नहीं जो शिक्षा हासिल करने में बाधा डाले। चाहे वह चीज़ अमीरी-गरीबी हो या उम्र, कास्ट या जेंडर।
आज हम आपको एक ऐसी दादी अम्मा के विषय मे बताएंगे, जिन्होंने 104 वर्ष की उम्र में वो कार्य किया है जिसे जानकर लोगों को आश्चर्य होना तय है। दादी ने साक्षरता के एग्जाम में 80 फीसदी से ज्यादा यानी 89 फीसदी मार्क्स प्राप्त किए हैं।
प्राप्त की 100 में से 89 नम्बर
वह दादी अम्मा कुट्टियम्मा (Kuttiyamma) हैं, जो केरल (Kerala) से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने राज्य साक्षरता मिशन में पार्टिसिपेट किया था जिसमें उन्हें 89 फीसदी अंक हासिल किए हैं। ये एग्जाम 100 नम्बर का था जिसमें उन्हें 89 नम्बर मिले हैं। -104 Year Old Lady crack the Exam and gotted 89 marks
जानकारी के अनुसार उन्होंने कोई भी औपचारिक शिक्षा हासिल नहीं की। वैसे दादी अम्मा पढ़ना जानती थी और उन्हें एग्जाम में बैठने से पूर्व “साक्षरता प्रेरक रहना” द्वारा राइटिंग की जानकारी दी गई थी। इस एग्जाम में उनके अतिरिक्त उनके उम्र की अन्य महिलाओं ने भी हिस्सा ली थीं, परंतु उन सब में अधिक मार्क्स कुट्टियम्मा को हीं मिला है। -104 Year Old Lady crack the Exam and gotted 89 marks
यह भी पढ़ें :- सालों जंगल में रहने वाले “रियल लाईफ मोगली” अब जा रहे हैं स्कूल, तस्वीरें हो रहीं वायरल
किया शिक्षा मंत्री ने तारीफ़
केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने दादी अम्मा की तारीफ की और उनके लिए ट्वीट भी किया। उन्होंने यह व्यक्त किया कि वह दादी अम्मा के टॉप होने से प्रसन्न हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “कोट्टायम की 104 वर्षीय कुट्टियम्मा की केरल राज्य साक्षरता मिशन की परीक्षा में 100 में से 89 अंक प्राप्त किए हैं। ज्ञान की दुनिया में प्रवेश के लिए उम्र कोई बाधा नहीं बन सकता। मैं अत्यंत सम्मान और प्रेम के साथ कुट्टियाम्मा के साथ अन्य शिक्षार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं।” सोशल मीडिया पर दादी अम्मा की यह तस्वीर अधिक वायरल हो रही है। -104 Year Old Lady crack the Exam and gotted 89 marks
महिलाओं ने हमेशा किया है लोगो को अचंभित
अन्य लोग भी दादी अम्मा की काफी तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने अपने मार्क्स से यह सिद्ध कर दिया है कि ज्ञान प्राप्त करने की कोई उम्र और सीमा नहीं होती। ऐसा नहीं है कि ऐसा पहली बार हुआ है जिससे लोग महिलाओं के कार्य से अचंभित हुए हो। इसके पूर्व कोरोना पॉजिटिव निकलने के बावजूद भी केरल की एक महिला ने एंबुलेंस से पीएससी की एग्जाम दी थी। -104 Year Old Lady crack the Exam and gotted 89 marks
राज्य में शिक्षा से वंचित लोगों के लिए साक्षर भारत योजना के तहत साक्षरता मिशन प्रारंभ हुआ है। इस मिशन का उद्देश्य निरक्षरता को कम करने का है। केरल सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, राज्य एक आजीवन सीखने के कार्यक्रम को प्रायोजित करता है, जो 4 लेवल पर तुल्यता कार्यक्रम पर केंद्रित है। जिसमें चौथी, सातवी 7वीं 11वीं और 12वीं मौजूद है। -104 Year Old Lady crack the Exam and gotted 89 marks