Home Technology

सिर्फ 11 साल के बच्चे ने बना दिया Sensor वाला Dustbin, बिना हाथ लगाए खुल जाता है

11 year olds Prithvi and Aarush made dustbin with sensor

आजकल बच्चे काफी स्मार्ट हो रहे हैं, छोटी उम्र में ही वे कुछ ऐसा कर दे रहे हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। इस बार भी एक बच्चे ने बहुत ही छोटी उम्र मे सेंसर वाला डस्टबिन का आविष्कार कर दिया है जिसे देखकर सभी चकित हैं। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं उस बच्चे और इस आविष्कार के बारें में-

11 साल के बच्चे ने बनाया ऑटोमैटिक खुलने वाला Smart Dustbin

हम बात कर रहे हैं पृथ्वी रत्नम (Prithvi Ratnam) और आरुष भारती (Aarush Bharti) की, जिन्होंने सिर्फ 11 वर्ष की उम्र में एक स्मार्ट डस्टबिन (Smart Dustbin) बनाया है। आमतौर पर डस्टबिन को हाथ से या पैर से खोलना पड़ता है। लेकिन इन बच्चों द्वारा बनाए गए यह स्मार्ट डस्टबिन ऑटोमैटिक खुल जाता है।

यहां देखें Sensor वाला Dustbin का वीडियो-

यह भी पढ़ें:- गर्मी से राहत के लिए घर में लगाएं यह Solar AC, अधिक ठंडक के साथ बिजली बिल भी नहीं बढ़ेगा

Sensor का किया गया है इस्तेमाल

The Indian Stories ने इन बच्चों के बारें में पटना स्थित Ankuram Robo PVT LTD से कवर किया है जहां बच्चों ने स्मार्ट डस्टबिन का निर्माण किया है। इस डस्टबिन में सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जिससे डस्टबिन के पास जाते ही वह खुल जाता है और फिर दूर हटते ही बन्द हो जाता है।

Sensor वाला Dustbin बनाने में कितना लागत हुआ खर्च?

The Indian Stories से बातचीत के दौरान पृथ्वी (Prithvi Ratnam) ने बताया कि, इसकी अनलिमिटेड लाइफ है और इसका इस्तेमाल करने के लिए बिजली की जरुरत होती है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि इसे बनाने में 1 हजार रुपये की लगात खर्च हुई है और तब जाकर उन्होंने Sensor वाला डस्टबिन का आविष्कार किया है।

इतनी छोटी उम्र में बच्चों का यह आविष्कार काफी प्रशंशनीय है। The Logically इन बच्चों के हुनर की सराहना करता है।

Exit mobile version