Wednesday, December 13, 2023

125 स्मार्ट क्लासरूम से लैस दुनिया का पहला विश्वविद्यालय होगा बीएचयू, ये सुविधाएं इसको अलग और खास बनाएंगी

अपने जनक पंडित मदन मोहन मालवीय के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए निरंतर देश के निर्माण में शिक्षा का प्रसार करती अा रही बीएचयू यूनिवर्सिटी सौ सालों के अधिक समय के बाद भी अपना दबदबा बनाए हुए है। जहां कई पुरानी यूनिवर्सिटियों इतिहास बन गईं वहीं बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (Benaras Hindu University) समय अनुसार नए कोर्सेज अपनाकर स्टूडेंट्स की पसंद बनी हुई है। एंट्रेंस टेस्ट को पास कर के देश के कई कोनों और विदेशों से स्टूडेंट्स यहां एडमिशन लेने आते हैं। बीएचयू में एडमिशन कई स्टूडेंट्स के लिए सपना है।

125 ultra HD smart classroom to be started in BHU

125 हाई टेक क्लासरूम में होंगी ये सुविधाएं

इन अनेकों उपलब्धियों में एक चीज और जुड़ने वाली है। दरअसल, बीएचयू दुनिया का पहला केंद्रीय विश्वविद्यालय है जहां 125 हाईटेक स्मार्ट क्लासरूम बनाए जा रहे हैं। मार्च के अंत तक 125 विभागों में इस हाइब्रिड क्लास (Hybrid class in BHU) की शुरुआत हो जाएगी। यहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही क्लासेज चलाई जाएंगी। इसमें एक सुविधा ये भी है कि इंटरनेट की सुविधा अगर नहीं है तो स्टूडेंट्स ईमेल पर दिए गए फोन नंबर पर कॉल कर इस स्मार्ट क्लास से जुड़ सकते हैं। यहां बिल्कुल साफ और हाई क्वालिटी का ऑडियो लेक्चर सुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- BHU: विश्वविद्यालय को बनाने के लिए मालवीय ने भिक्षाटन किया था, अब महामाना को कोर्स में किया गया शामिल

बता दें कि इस स्मार्ट क्लास का व्हाइट बोर्ड 86 इंच का है। ये सबसे बेहतर अल्ट्रा एचडी स्क्रीन (Ultra HD screen) का भी काम करेगा। इसे इंटरैक्टिव स्क्रीन पैनल विथ व्हाइट बोर्ड कहा जाता है। यानी इस बोर्ड पर प्रोफेसर्स वीडियो के साथ एक्सप्लेन भी कर सकेंगे।

Benaras Hindu University

क्वालिटी से नहीं किया गया कोई कॉम्प्रोमाइज

साउथ कोरिया से मंगवाएं गए पोडियम (South Korean podium) पर प्रोफेसर्स मौजूद होंगे। साथ ही यहां से पूरी क्लास को टेक्निकल तौर पर कंट्रोल भी किया जाएगा। स्क्रीन पर जो कुछ भी लिखा जाएगा वो पूरी क्लास के हर एक कोने से दिखेगा। इस पर पेंसिल और उंगलियों से भी लिखा जा सकता है। इसके अलावा हाई क्वालिटी कैमरा भी लगाया जाएगा। इस हाई टेक तकनीक के माध्यम से घर बैठे स्टूडेंट्स को भी बेहतर वर्चुअल क्लासेज मिल सकेंगी।