Monday, December 11, 2023

माँ हॉस्पिटल में हैं और पिता का देहांत हो चुका है, UP के इस थाने ने 14 वर्षीय बच्चे को गोद ले लिया: Salute

“बैठा दिया छांव में मुझे खुद जलते रहे धूप में,
देखा है फरिश्ता ऐसा मैंने, माता पिता के रुप में…….”

जीवन में माता-पिता की कितनी अहमियत होती है ये उन बच्चों को देखकर समझा जा सकता है जिनके माता-पिता ने उन्हें छोड़ दिया हो या फिर किसी दुर्घटना के चलते वो अपने मां-बाप को खो चुके हों। 2 साल पहले अपने पिता को एक एक्सीडेंट में खो देने और अब पति की मृत्यू के बाद सदमें में आई मां के मानसिक रोग अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद रोते हुए मेरठ(Meerut) के रहने वाले 14 वर्षीय अनमोल(Anmol) ने जब कहा – “अब मैं कहां जाऊंगा” तो उसके इस करुण क्रंदन को सुन पुलिस अधिकारी भी हक्का-बक्का हो गये।

माता-पिता के अलावा अनमोल का कोई और रिश्तेदार न होने के चलते मेरठ स्थित कंकरखेड़ा थाने (Kankerkhera Police Station)के स्टेशन हाउस ऑफिसर सागर(Station House Officer – SHO) ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए थाने द्वारा अनमोल को गोद लेने का फैसला किया है। वर्तमान में पुलिस थाने में मनाया गया अनमोल के जन्मदिन का विडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Anmol has been adopted Kankerkhera Police Station

2 साल पहले अनमोल के पिता की एक्सीडेंट में मृत्यू हो गई थी

तकरीबन 2 साल पहले अनमोल के पिता की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

सदमे से विक्षिप्त हो चुकी अनमोल की मां को आगरा के मानसिक अस्पताल में भर्ती किया गया है

Times Of India से हुई बातचीत में कंकरखेड़ा थाने के SHO सागर ने कहा कि – “पिछले 2 वर्षों से अनमोल की मां अपने पति को अचानक सड़क हादसे में खो देने से बीमार थी और जैसे-तैसे जीवन का सामना कर रही थी। लेकिन अब मानों उसका धैर्य जवाब दे गया था और पति के साथ हुए इस हादसे का अंतिम असर यह हुआ कि अनमोल की मां अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है। जिसके चलते उन्हे आगरा के मानसिक रोग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, इस बात का अभी कोई अनुमान नही है कि वो कब तक ठीक हो पाएंगी, क्योंकि अब इस बच्चे का इस दुनिया में कोई नही है ऐसे में हमने फैसला लिया है कि अनमोल को अपने साथ थाने ले जाया जाये”

यह भी पढ़ें :- बच्ची ज़िन्दगी और मौत से जूझ रही थी, 16 करोड़ की दवा में प्रधानमंत्री ने 6 करोड़ माफ कराया

मार्गदर्शन की कमी बना सकती है बच्चों को अपराधी

SHO सागर के मुताबिक- “किसी भी कारणवश जिन बच्चों के सिर पर अपने बड़ों का साया नही रहता वो अक्सर अपराध की दुनिया में चले जाते हैं। हम नही चाहते कि अनमोल के साथ भी ऐसा कुछ हो इसलिए मैं खुद उसकी सारी जिम्मेदारी लेता हूं। वह एक होनहार लड़का है अगर हम उसे प्रेरित करते हैं तो उसका भविष्य उज्जवल हो सकता है”

तीन महीने पहले अमनोल की मां के मानसिक संतुलन के बारे में पता चला था

लगभग तीन महीने पहले अनमोल की मां थाने में एक शिकायत लेकर पहुंचीं तब अधिकारियों को पता चला कि उनके परिवार के साथ हादसा हुआ है और वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं। जिसके चलते कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा उन्हे पास के जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया। लेकिन समय के साथ उनकी अवस्था अधिक बिगड़ जाने की वजह से उन्हें आगरा के मानसिक रोग अस्पताल रेफऱ कर दिया गया है।

Anmol has been adopted Kankerkhera Police Station

SHO करवाना चाहते हैं अनमोल का शहर के स्कूल में एडमिशन

SHO सागर कहते हैं अनमोल में पढ़ाई करने और अपने जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा को देखते हुए हमारा यही प्रयास है कि शहर के बड़े स्कूल में इसका एडमिशन करवा दिया जाये जिसके लिए कोशिशें चल रही हैं। वह अपना ज़्यादातर समय हम लोगों के साथ ही बिताता है, यहां उसकी देखभाल भलीभांति हो रही है।

पुलिस स्टेशन में मनाये अनमोल के जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रंशसा बटोर रहा है

कंकरखेड़ा थाने के एक पुलिसकर्मी के मुताबिक – “हाल ही में अनमोल का जन्मदिन थाने में ही मनाया गया। उसी पर आधारित वीडियों को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं”

CWC भी करना चाहती है अनमोल की मदद

वर्तमान में बाल कल्याण समिति(Child Welfare Committee-CWC) भी अनमोल की मदद करना चाहती है जिसके बारे में कमिटी की सदस्या अनीता राणा(Anita Rana) ने कहा है-“मीडिया रिपार्ट्स द्वारा मिली जानकारी के आधार पर 17 फरवरी को एसएचओ को व्यक्तिगत रुप से अनमोल की सारी जानकारी के साथ बुलाया गया है, इसी संबंध में काउंसलर्स की एक टीम भी नियुक्त की है”