Wednesday, December 13, 2023

महज 23 की उम्र में मिली जर्मनी की Tesla कम्पनी में नौकरी, सालाना 23 करोड़ के पैकेज पर करेंगे काम : यशवंत चौधरी

कहते हैं न अगर हौसलें बुलंद हो तो सफलता एक ना एक दिन जरूर कदम चूमती है। आज हम आपको एक ऐसे हीं शख्स से रूबरू कराने वाले हैं, जिन्होंने अपनी छोटी उम्र में हीं अपने हौसलें को बुलंद रखकर मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी प्राप्त कर ली और 23 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला है।

कौन है वह शख्स?

हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड (Uttarakhand), चंपावत के रहने वाले यशवंत चौधरी (Yashwant Chaudhary) की, जिन्होंने अपनी छोटी सी उम्र में हीं कामयाबी के ऊंचाईयों को प्राप्त किया। जी हां, यशवंत ने महज 24 साल में छोटी उम्र में हीं जर्मनी की टेस्ला गीगा कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधक की जॉब प्राप्त किया है और उन्हें 30 लाख डॉलर यानी 23 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला है।

कहां से शुरू की अपनी पढ़ाई

बता दें कि, यशवंत (Yashwant Chaudhary) के पिता शेखर चौधरी एक कारोबारी हैं। यशवंत ने पिथौरागढ़ से अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी की और फिर वर्ष 2020 में उन्होंने गेट की परीक्षा में 870वीं रैंक प्राप्त किया। दरअसल, उनका सेलेक्शन दो साल पहले बेंगलुरू में ट्रेनी प्रबंधक के रूप में हुआ था और कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने ऑनलाइन काम किया था।

यह भी पढ़ें :- Agneepath Scheme: मात्र 4 साल के लिए भर्ती, कोई पेंशन नही! जानें सेना के इस नए नियम के बारे में

टेस्ला गीगा कंपनी में मिला जॉब

यशवंत ने अपने मेहनत के बदौलत काफी कम उम्र में हीं जर्मनी की टेस्ला गीगा कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधक की जॉब प्राप्त किया। वे पहले 31 जुलाई तक ऑनलाइन काम करेंगे, उसके बाद वो अगस्त से बेंगलुरु में प्रशिक्षण लेंगे और फिर इसके बाद नवंबर में बर्लिन में काम करेंगे।

यशवंत (Yashwant Chaudhary) ने बताया कि, उनकी पहली जॉब जर्मनी के बर्लिन में लगी, जहां उन्हे टेस्ला गीगा फैक्टरी में वरिष्ठ प्रबंधक पद पर काम करने का मौका प्राप्त हुआ। उन्हे 30 लाख डॉलर का सालाना पैकेज ऑफर हुआ है।

31 जुलाई से करेंगे ऑनलाइन काम

बता दें कि, यशवंत 31 जुलाई तक ऑनलाइन काम करेंगे और इसके बाद वे अगस्त से अक्टूबर तक बेंगलुरु में प्रशिक्षण लेंगे। इसके बाद नवंबर में वे बर्लिन में अपनी जॉब शुरू करेंगे।

बहुराष्ट्रीय कंपनी में जॉब करने का सपना हुआ पूरा

यशवंत ने बताया कि, उनका सपना बहुराष्ट्रीय कंपनी जॉब करना था, जो अब पूरी हो चुकी है। नौकरी पाने के बाद यशवंत समेत इनके पूरे परिवार में खुशी की लहर है। सफलता के बाद आस पड़ोस तथा रिश्तेदारों से बधाइयां प्राप्त हो रही हैं।