जम्मू कश्मीर (4G inJammu Kashmir) में लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, पूरे राज्य में सरकार ने अब 4G इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है। बता दें कि करीब डेढ़ साल बाद सरकार ने राज्य में 4G सर्विस शुरू करने की अनुमति दी है। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स की ऑनलाइन पढ़ाई के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद 5 अगस्त, 2019 से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। हालांकि पिछले साल 25 जनवरी को 2जी सेवा बहाल कर दी गई थी। लेकिन इससे लोगों की काफी दिक्कत हो रही थी।
फारूख अब्दुल्ला की अपील
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने भी पीएम मोदी से जम्मू कश्मीर में 4जी सेवा शुरू करने की अपील की थी। इससे पहले पिछले साल जम्मू कश्मीर के कम संवेदनशील इलाकों में ट्रायल बेसिस पर 4जी सेवा बहाल की गई थी। इसके बाद अब पूरे राज्य में यह सेवा बहाल हो गई है।
ट्वीट कर दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिये 4जी सेवा बहाल होने पर खुशी जताई है। अब्दुल्ला ने अपने अकांउट पर लिखा है- ‘4जी मुबारक। अगस्त 2019 के बाद पहली बार पूरे जम्मू कश्मीर में 4जी मोबाइल डेटा सर्विस बहाल हुई। देर आए दुरुस्त आए’
सुप्रीम कोर्ट में की गई थी अपील
जम्मू कश्मीर में 4जी सेवा चालू करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में बनी स्पेशल कमिटी ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में खतरा अभी भी चरम पर है। इंटरनेट को लेकर जो पाबंदियां है उससे कोविड और शिक्षा के मामले में कोई व्यवधान नहीं हो रहा है। अभी जो स्थिति है उसमें हाई स्पीड इंटरनेट सेवा बहाल करना संभव नहीं है।