Home Community

Manali: गर्मी में घूमने के लिए यहाँ बनाएं प्लान, महज 500 रुपये में जन्नत जैसा खूबसूरत हॉटेल मिलता है

budget friendly hotel in manali

पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला के बर्फ से ढकी ढलानों के बीच बसा मनाली शहर देश का सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है। मनाली में आपको हर जगह दिल को छू जाने वाले दृश्य देखने को मिलेंगे जैसे की हरे-भरे जंगल,फूलों के साथ बिछे हुए घास के मैदान, नीले झरने, हवा में धुंध व ताज़गी, बड़े बड़े देवदार के पेड़, कुदरत ने मनाली को सुंदरता से नवाज़ा है ।

जब भी आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ मनाली यात्रा की योजना बनाए तो यह जान लें कि यह शहर संस्कृति प्रेमियों, भोजन, रोमांच पसंद और शांति चाहने वालों के लिए एक सच्चा आश्रय स्थल है। रोमांच पसंद लोगों के लिए सोलंग वैली में रिवर राफ्टिंग ( River Rafting) पैराग्लाइडिंग (Paragliding) कैम्पिंग ( Camping) रॉक क्लाइम्बिंग( Rock climbing) रैपलिंग ( Rapling) ज़ॉर्बिंग (Zorbing) समेत कई चीज़ें है। यहाँ प्रकृति प्रेमियों के लिए पातालसू पीक (Patalsu Peak) देव टिब्बा बेस कैंप जोगिनी फॉल्स (Deo Tibba Base Camp Jogini Falls) और राहला फॉल्स (Rahala Falls) जैसे कई लुभावने ट्रेक और दर्शनीय स्थल हैं । रोहतांग दर्रे की बर्फीली सड़कों से गुज़रते हुए आपको पूरे हिमालय की तस्वीर आँखोंं के सामने आ दिखेगी।

यह जगह रोमांच पसंद लोगोंं के लिए तो जन्नत है । जिन लोगों को इतिहास व कला मे रुचि है वह हिमाचली संस्कृति और लोक कला संग्रहालय में संस्कृति और विरासत के शानदार नमूनों को मनाली में देख सकते हैं। मनाली में आध्यात्म से जुड़े हुए लोगों के लिए भी बहुत कुछ है, यहाँ मनु मंदिर ( Manu Mandir) हिडिंबा मंदिर (Hindiba Mandir) व वशिष्ठ मंदिर (Vashisht Mandir) जैसे कई मंदिर है जहाँ जाकर आप अंदरूनी शांति पा सकते है ।

तो चलिये मनाली को थोड़ा और करीब से जानते हैं और अगर आप मनाली में स्टे करना चाहते है तो किन टॉप 5 जगह पर आप रुक सकते है।

ऑर्चर्ड्स हाउस – द हिडन ट्राइब (Orchards House The Hidden Tribe)

ऑर्चर्ड हाउस जो की पुरानी मनाली में स्थित हिडिंबा देवी मंदिर से 2 किमी की दूरी पर है। अगर आप मनाली में स्टे करना चाहते है तो ऑर्चर्ड हाउस बेस्ट प्लेस है यहां आरामदायक कमरे है, एक साझा लाउंज और एक रेस्तरां के साथ यह एक ऐसी जगह है, जहां सुंदर बगीचा है जो आपका मन मोह लेगा और साथ ही कई इनडोर खेल खेलने की सुविधा भी उपलब्ध है।

ऑर्चर्ड हाउस में शाम को संगीत और भोजन का भरपूर लुफ्त उठा सकते है। यहां आपको सुंदर सजे हुए कमरे और फ्री कॉन्टिनेंटल नाश्ता उपलब्ध करवाया जायेगा। अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन है तो ऑर्चर्ड हाउस के आस-पास के क्षेत्र ट्रेकिंग के लिए लोकप्रिय हैं। अगर औसत लागत की बात करे तो 330 रुपए नाइट के हिसाब से भी आप यहां रुक सकते है।

सफर (Safar)

पुरानी मनाली में स्थित,हिडिंबा देवी मंदिर से 1 किमी से भी कम दूरी पर इस हॉस्टल में आपकी ज़रूरत के हिसाब से सारी सुविधाएं मौजूद हैं। सफर सुंदर बगीचे से घिरा हुआ है और अगर आप यहां रुकते है तो आपके लिए निःशुल्क नाश्ते की व्यवस्था भी है।

यह जगह फैमली ट्रिप के लिए अच्छी है, क्योंकि हॉस्टल कैंपस में बच्चों के लिए खेलने का मैदान भी है। सेपरेट किचन के चलते आप यहां अपने मन मुताबिक खाना बना सकते है। अगर औसत लागत की बात करे तो 600 रुपए नाइट के हिसाब से आप यहां रुक सकते है।

यह भी पढ़ें :- Tourism: बेहद कम पैसे खर्च कर घूम लीजिए यह 5 जगह, बेहद खूबसूरती का आनन्द मिलेगा

ज़ोस्टेल (Zostel)

हिडिंबा देवी मंदिर से 2.5 किमी, मनु मंदिर से 300 मीटर,और सर्किट हाउस से 1.5 किमी दूरी पर ज़ोस्टल में आप पहाड़ों के शानदार दृश्य का लुत्फ उठा सकते है। हॉस्टल के कमरों से आप सुंदर बगीचों का नज़ारा देख सकते है। इस हॉस्टल में मेहमानों के लिए प्राइवेट रूम्स भी उपलब्ध हैं।

यहां आपको हर दिन कॉन्टिनेंटल नाश्ते की सुविधा मिलेगी। जिन भी लोगों को लंबी पैदल यात्रा और साइकलिंग करना पसंद है उनके के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। इन गतिविधियों में हॉस्टल फैसलिटी के स्टाफ आपका पूरा साथ देते हैं। अगर औसत लागत की बात करे तो 700 रुपए नाइट के हिसाब से आप यहां रुक सकते है।

ज़ोस्टल वह जगह है, जो आपकी यात्रा को बेहद सुंदर और यादगार बनाती है। यहां आपको सुंदर लोग,अद्भुत वाइब्स, बर्फ से ढके पहाड़ों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य और स्वादिष्ट भोजन देखने को मिलेगा।

व्हाइट फॉरेस्ट ( White Forest)

तिब्बती मॉनेस्ट्री से 1.6 किमी दूर,ओल्ड मनाली में स्थित व्हाइट फॉरेस्ट में आपको बैठने की अच्छी व्यवस्था देखने को मिल जायेगी। इस हॉस्टल से मन को लुभावने वाले दृश्य देखे जा सकते हैं। यहां आपको हर दिन निशुल्क अमेरिकी नाश्ते की सुविधा मिलेगी।

दोस्तों के साथ या फैमिली के साथ आप यहां शाम को बॉनफायर और संगीत का भरपूर मज़ा ले सकते है। इसी के साथ यहां एक साझा लाउंज है, साथ ही एक बगीचा और छत भी है, जहां आप आराम कर सकते हैं।
अगर औसत लागत की बात करे तो 380 रुपए नाइट के हिसाब से आप यहां रुक सकते है।

प्रोफेसर हट (Professor Hut)

ओल्ड मनाली में स्थित, हिडिम्बा देवी मंदिर से लगभग 2.3 किमी दूर प्रोफेसर हट में डॉर्म रूम और निजी पारिवारिक कमरे दोनों है। साथ ही अगर आप आउट ऑफ इंडिया से है तो इस जगह पर करंसी एक्सचेंज की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां के कमरों से आप पहाड़ का नजारा देख सकते है।

अगर आप मनाली के आस-पास यात्रा करना चाहते है तो उसके लिए कार किराए पर लेने की सुविधा उपलब्ध है। यहां हर दिन कॉन्टिनेंटल नाश्ता मिलता है, जो निशुल्क है। साथ ही पेड एयरपोर्ट शटल (Paid Airport Shuttle) सेवा भी यहाँ उपलब्ध है। अगर औसत लागत की बात करे तो 360 रुपए नाइट के हिसाब से आप यहां रुक सकते है।

मेघना कानपुर की रहने वाली हैं, इन्होंने पत्रकारिता में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स किया है। पत्रकारिता में रुचि होने के कारण इन्होंने शुरू से ही इस क्षेत्र में अपनी सहभागिता बरकरार रखने की कोशिश की और पिछले 1 वर्षों से बतौर कंटेंट राइटर काम कर रही हैं। The Logically के माध्यम से वह समाजिक मुद्दों को परोसने की कोशिश कर रही हैं।

Exit mobile version