अगर हम घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो घूमने के लिए अक्टूबर महीने का चयन सही होता है क्योंकि इस वक़्त मानसून खत्म होता है और मौसम सुहाना होता है। अगर आप भी घूमने के बारे में सोंच रहे हैं तो ऐसे 5 हिल स्टेशन पर अवश्य जाएं जहां की खूबसूरती आपको आकर्षित कर देगी और यहां आप बार-बार जाने का सोंचेंगे। ये हिल स्टेशन आपके जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा जिससे आपका सफर काफी सुहाना हो जाएगा।
उदयपुर (Udaipur)
उदयपुर (Udaipur) कई झीलों का शहर माना जाता है। इसे हमारे देश के सबसे रोमांटिक स्थलों में चुना गया। यहां हमेशा कपल्स एवं युवा घूमने के लिए जाते रहते हैं। यहां आपको प्राचीन संरक्षित हवेलियां, मंदिर, हवेलियों, सिटी प्लस, घाटियों, फतेहसागर झील, महाराणा प्रताप स्मारक तथा पिछोला झील देखने को मिलेगा। अगर आपको यह वातावरण अभी के मौसम में घूमना है तो मनोरम होगा क्योंकि गर्मियों में यहां उतना आनंद नहीं आता। सबसे खास बात ये है कि आप यहां कम पैसे यानि 5 हज़ार रुपये में ही घूम सकते हैं। -very low budget tours
Pratap Gaurav Kendra Rashtriya Tirtha is a tourist spot at Tiger Hill in Udaipur city, Rajasthan state, India. A true Legends of Brave Maharana Partap of Rajasthan
— India (@GeetGrewal3) August 4, 2019
Sher Bhukha Kabhi Gaas Kha Sakta Nahin
Baba Rabal Ka potta Kabhi Sar Jukha Sakta Nahin pic.twitter.com/HZMgmaKd9F
देहरादून का मसूरी (Mussoorie)
देहरादून में स्थित मसूरी बेहद दर्शनीय स्थल है। यह दिल्ली से लगभग 279 किलोमीटर पर है। यहां आपको एडवेंचर पार्क, धनोल्टी भट्टा फ्लॉस, मसूरी झील, देवभूमि वैक्स म्यूजियम, जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, क्राइस्ट चर्च, मॉसी फॉल्स, गन हिल, केम्प्टी फॉल्स, सौरव हेरिटेज एंड आर्ट सेंटर, लाल टिब्बा, जबरखेत, नेचर रिजर्व तथा कैमल बैक रोड घूमने वाले जगह मिलेंगे। आप दिल्ली से ट्रेन या बस लेकर भी मसूरी आ सकते हैं। यहां घूमने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 3000 की लागत आएगी। -very low budget tours
यह भी पढ़ें:-कुछ ऐसे फूल के पौधे जो रात को बनाते हैं खुश्बू नुमा, जान लीजिए इनके नाम
Good morning everyone ❣️
— Garima (@Garima_Sa1ni17) June 30, 2020
Masoorie #Uttrakhand ✨✨ pic.twitter.com/XDoSVOfd5A
चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
अगर अब चित्तौड़गढ़ जाते हैं तो यहां आपको 700 एकड़ का किला देखने को मिलेगा। यह मध्यकालीन युग की खूनी लड़ाई का गवाह दे देते हैं। इसे साहस एवं बलिदान का प्रतीक माना जाता है। यह मीराबाई जो कि कृष्ण की अनन्य भक्त हैं उनसे जुड़ा हुआ है और यहीं से रानी पद्मावती का भी पहचान है। इसके अतिरिक्त यहां आपको विजय स्तंभ देखने को मिलेंगे। ठंडी के प्रारंभिक दिनों में आप यहां घूमने आ सकते हैं। -very low budget tours
पचमढ़ी (Pachmarhi)
यह एक छोटा सा हिल स्टेशन है परंतु यह काफी खूबसूरत है। आपको यहां घूमने में लगभग 7 दिनों का वक्त लग सकता है। यहां आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। सतपुरा पर्वत माला की रानी के रूप में फेमस यह नजारा बेहद आकर्षक है। यहां आपको जटाशंकर गुफाएं, बी फाल,हांडी खोह तथा अप्सरा विहार जैसे स्थानों पर घूमकर आनन्द उठा सकते है। -very low budget tours
यह भी पढ़ें:-मटका खाद बनाकर झारखंड की महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर, हर महीने कमा रही 6-7 हजार रुपए
मैक्लॉडगंज ( Mcleodganj)
हिमाचल प्रदेश में स्थित मैक्लॉडगंज ( Mcleodganj) आपके टूर को मनोरम बना सकता है। यह दलाई लामा का आवास है जहां हर साल हजारों लोग आते हैं। यहां आप हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मठ तथा धर्मशाला आदि जगहों पर घूम सकते हैं। यह दिल्ली से लगभग 500 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यहां आप गाड़ी ट्रेन या बस से आ सकते हैं यहां आने के लिए आपको लगभग 2000 की लागत आएगी। –very low budget tours