अगर कम बजट में चाहते है घूमना तो जाए ये बेहद 5 खूबसूरत जगाएं
भारत एक ऐसा देश है जहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार पर्यटन स्थल (Tourist Spot in India) है। अक्सर हम जब अपने रिश्तेदार या दोस्तों को घूमता हुआ देखते है तो, हमे भी इम खूबसूरत जगहों पर घूमने की इच्छा होती है, लेकिन ज्यादा बदत होने के चलते हम घूमने नहीं पाते है। ऐसे में कई सारे लोग है जो अपने परिवार के साथ सस्ती और कम बजट वाली जगहों (Cheapest Places to Visit in India) पर घूमना पसंद करते है।
आप शायद जानकर हैरान होगे कि भारत में कुछ ऐसी जगह भी है जहां पर आप बहुत ही कम रुपए में घूमने जा सकते है। अगर आप घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो ऐसी जगहों में अपनी फैमिली के साथ जा सकते है।
जैसलमेर,राजस्थान
जैसलमेर शहर को गोल्डन सिटी भी कहा जाता है। ये चारो तरफ से बंजर रेत और शुष्क थार रेगिस्तान से घिरा हुआ है, जो दूर से पीले रंग में चमकता है क्योंकि यहां के किले हवेलियां,मंदिरों में पीले बलुआ पत्थर का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है। बड़ी-बड़ी मूंछो और रंग-बिरंगी पगड़ी पहने पुरुष, सितारे और शीशे लगे लहंगे पहने हुए महिलाएं एवं लड़कियां, पीले बलुआ पत्थर से बने जाली और झरोखे की वास्तुकला, चमड़े की जूतियों की असंख्य दुकानें, ब्लॉक से छपाई किए हुए स्कार्फ और छोटी वस्तुओं पर कलाकारी ये सब चीजें पर्यटक को अपने आप में डूबाकर पुराने समय में ले जाती है।
अगर जैसलमेर जाना चाहते है तो वहां आप पटवों की हवेली,बड़ा बाग,गड़ीसर झील जैसे कई जगहों पर घूम सकते है।
कनातल, उत्तराखंड
कानातल भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित एक छोटा सा गाँव है जो कि चंबा और मसूरी के मार्ग पर स्थित है। कनातल टेहरी गढ़वाल जिले में स्थित बहुत ही आकर्षक हिल स्टेशन है। कानातल में पहले एक झील थी जिसके नाम पर इस प्राचीन और आकर्षक गाँव का नाम रखा गया था। कानातल में और भी कई ऐसे स्थान है जहाँ की यात्रा करके आपका सफ़र यादगार बन जायेगा। जैसे की चंबा पर्यटन,मसूरी,धनोल्टी,नई टिहरी आदि। (Cheapest places to visit in india)
यह भी पढ़ें :- प्राकृतिक सुंदरता का बहुत हीं मनोरम उदाहरण हैं कश्मीर की ये तस्वीरें: अद्भुत और अप्रतिम
ऋषिकेश, उत्तराखंड
उत्तराखंड में बसा हुआ खूबसूरत ऋषिकेश देहरादून से 43 और हरिद्वार से 24 किलोमीटर की हिमालय पर्वत मालयो को पीछे छोड़ समतल स्थान में बसा हुआ एक शहर है। ऋषिकेश टूरिस्ट प्लेस के लिए बेहद मशहूर है जैसे की अपने बंजी जम्पिंग,योग केंद्र,ऋषियों के आश्रम,मंदिरो और त्रिवेणी संगम आदि। यहाँ आप बंजी जम्पिंग,रिवर रॉफ्टिंग और कैंपिंग जैसे स्पोर्ट्स का मजा ले सकते है ।
पौराणिक कथा में वर्णन के अनुसार इस पावन भूमि पर ऋषि रैभ्य ने यहाँ पर ईस्वरीय दर्शन के लिए कठोर तपस्या की थी जिसके बाद भगवान प्रसन्न होकर उन्हें ऋषिकेश के रूप में दर्शन दिए थे इसी बजह से इस स्थान को ऋषिकेश के नाम से जाना जाता है ।
ऋषिकेश को केदारनाथ,बद्रीनाथ,गंगोत्री और यमुनोत्री का प्रवेश द्वारा भी माना जाता है कहते है समुद्र मंथन के समय निकला विष शिव जी ने ऋषिकेश में ही पिया था।
वायनाड, केरल
वायनाड केरल के बारह जिलों में से एक है जो कन्नूर और कोझिकोड जिलों के मध्य में स्थित है। वायनाड भौगोलिक स्थिति के कारण एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। पश्चिमी घाट के हरे भरे पर्वतों के बीच स्थित वायनाड का प्राकृतिक सौन्दर्य आज भी अपने प्राचीन रूप में है। इस स्थान की मन मोह लेने वाली सुंदरता आपकी भूखी आँखों के लिए भोजन के समान है।
अत: कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है कि पर्यटक दूर दूर से प्रति वर्ष वायनाड में घूमने आते हैं। इस स्थान पर कॉर्पोरेट जगत के लोग भी सप्ताहांत में आराम करने और तरोताजा होने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। वायनाड, वास्तव में शान्ति और संतुष्टि की खोज के लिए एक आदर्श स्थान है, अन्यथा शान्ति और संतुष्टि आजकल जैसे हमारी ज़िन्दगी से गुम हो गई हैं। अगर आप वायनाड जाए तो एडक्कल गुफाएं, मीनमुट्ठी जलप्रपात, पुकूट झील जैसे स्थानों पर अवश्य यात्रा करें। (Cheapest places to visit in india)
औली, उत्तराखंड
औली भारत के घूमने वाले हिल स्टेशन में से एक है। औली उत्तराखंड राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है | औली भारत के उन स्थानों में से एक है जहाँ स्कीइंग एक प्रमुख गतिविधि है। धीरे-धीरे औली भारत के अन्य हिल स्टेशनों की तरफ बढ़ रहा है। बर्फीली ठंडी हवाएं बर्फ से ढके विशाल परिदृश्य को दर्शाती हैं। औली के स्कीयर को स्वर्ग बनाने के लिए सभी पहाड़ जुड़े हुए हैं। औली राज्य के उत्तर की ओर है और गढ़वाल पर्वत श्रृंखला का एक हिस्सा है। यह बद्रीनाथ मार्ग पर, जोशीमठ से 16 किमी की दूरी पर है। औली में त्रिशूल चोटी,जोशीमठ,चिनाब झील,नंदा देवी चोटी जैसी जगहों पर घूम सकते है।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।