आज की आधुनिकता के समय में कारें लोगों की शौकीन बनती जा रही है। मार्केट में एक से बढ़कर एक कारें देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में कार निर्माता कंपनियां कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में नई-नई कारों को उतार रहे हैं। आज हम कुछ ऐसी कारों के बारे में बात करेंगे, जिसने कारनामे देखकर आप भी दंग रख जायेंगे।
तो चलिए जानते हैं, इन आधुनिक कारों के बारे में :—
Mars Rover
Mars Rover को नासा के द्वारा अपने mars मिशन के लिए तैयार किया गया है। इसलिए इसके व्हीकल को स्पेशली mars के पथरीली सतह पर चलने के लिए बनाया गया है। यह एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है और इसकी बैटरी को पावर देने के लिए इसके ऊपर एक सौर पैनल भी लगाया गया है। साथ हीं इसकी बॉडी को एलिमुनियम और कार्बन फाइबर की मदद से बनाया गया है, जिस वजह से यह काफी लाइट वेट भी है। इसके अलावें यह व्हीकल और भी कई एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है।
Letron Car
जब आप एक कार को पहली नजर में देखेंगे, तो आपको नॉर्मल कार ही लगेगी। यह एक ट्रासफॉर्म कार है, जो कि कुछ ही सेकंड में कार से रोबोट और रोबोट से कार में बदल सकती है। वर्ष 2016 में ही बीएमडब्लू ने इस ट्रासफर्म कार को बना लिया था।
यहाँ पूरी वीडियो देखें:-
Hum Rider
यह एक फ्यूचर कॉन्सेप्ट व्हीकल है, जिसे बढ़ते ट्रैफिक जाम से बचने के लिए कॉन्सेप्ट तैयार किया गया है। आप जब इस कार को भी देखेंगे, तो यह एक नॉर्मल कार जैसी हीं नजर आएगी, लेकिन यह ट्रैफिक में गाड़ियों के ऊपर से भी चल सकेगा। इसके व्हील और बॉडी के बीच में एक हाइड्रोलिक सिस्टम लगा होगा, जो कि जरूरत के समय इसकी बॉडी को जमीन से पांच से छह फीट की दूरी तक उठा देगा।
Peel P50
Peel P50 एक थ्री व्हीलर माइक्रो कार है, जो इतनी छोटी है कि इसमें केवल एक हीं व्यक्ति बैठ सकता है। इस माइक्रो कार में केवल एक हीं दरवाजा और एक हीं हेडलाइट भी है। साथ हीं बता दें कि, वर्ष 2010 में इसे दुनिया की सबसे छोटी कार होने के खिताब मिला था।
इस माइक्रो कार का वजन 56 किलो है और यह 60Km/h की टॉप स्पीड के चल सकती है। यह कार इंडिया के अलावें और कई देशों में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनो वर्जन में हीं उपलब्ध है।
Big Banana Car
इस bnana car को foad company के एक पिकअप के ऊपर बनाया गया है। इस शानदार दिखने वाले कार में एक साथ चार लोग ट्रैवल कर सकते हैं। टूरिज्म के लिए यह कार काफी शानदार है। जब यह कार अपने शानदार लुक के साथ सड़क पर निकलता है तो इसे लोगों का खूब अटेंशन मिलता है।
Big Foot Truck
Big Foot Truck दुनिया का सबसे बड़े टायर वाला ट्रक है। US आर्मी के एक व्हीकल से इसके बड़े-बड़े टायर लिए गए हैं और इसका बड़ा-बड़ा टायर हीं इसका अट्रैक्शन प्वाइंट है। यह ट्रक अभी तक कई बड़े-बड़े स्पोर्ट शोज में भी परफॉर्म कर चुका है तथा साथ हीं उसमे स्टैंड भी करता है। इस ट्रक का बड़ा-बड़ा टायर हमेशा से हीं चर्चा का विषय रहे हैं।
Cadilac HotTub
पूल में नहाना तो हर किसी को पसंद होता है। पूल में नहाने के लिए हीं दो दोस्तों ने अपनी cadilac कार को हीं एक हॉट टब में बदल डाला। सबसे पहले उन्होंने इस कार को हॉट टब में बदलने के लिए पूरी तरह से वाटर रेजिस्टेंस बनाया और उसमे वाटर हीटर भी लगाया। इसप्रकार उन दोनो ने मिलकर दुनिया का चलता-फिरता हॉट टब तैयार किया।
American Dream
American Dream कार ने दुनिया का सबसे लंबी कार होने का रिकॉर्ड हासिल किया है। इसकी लंबाई करीबन 100 फीट है। और इसमें 26 टायर लगे हैं। इसमें कई लग्जरी रूम, स्विमिंग पूल और यहां तक कि एक हेलीपैड भी बनाया गया है।
Flat Mobile Car
Flat Mobile Car के पास दुनिया का सबसे फ्लैट कार होने का रिकॉर्ड है। जमीन से इस कार की ऊंचाई महज 19 इंच है। साथ हीं इसमें जैट पावर इंजन भी लगा हुआ है, जो कि इसे और भी शानदार बनाता है। जिस व्यक्ति ने इस कार को बनाया है, उनका कहना है कि, उन्होंने इसको सिर्फ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए हीं इतना फ्लैट बनाया है।
Thrust SSC
Thrust SSC एक सुपर सोनिक कार है। इस कार के पास ग्राउंड पर ट्रैवल करने वाला दुनिया का सबसे तेज व्हीकल है। इस कार में दो रोल्स रॉयल जेट इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि ध्वनि के रफ्तार से भी तेज दौड़ सकता है।
इस कार ने अपने पहले दो अटेम्प्ट में 1228Km/h के स्पीड से ग्राउंड पर ट्रैवल करके एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था। इसे इतनी स्पीड से ट्रैवल करने हुए रोकने के लिए एक पैराशूट का इस्तेमाल किया गया था। वैसे आपको बता दें कि, एक एयरोप्लेन की भी नॉर्मल स्पीड 700Km/h से 800 Km/h होती है। प्लेन के तुलना में इस व्हीकल की स्पीड ज्यादा है।