आए दिन जानवरों के साथ कोई ना कोई अमानवीय घटना होती रहती है, लेकिन आज भी हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग है, जिन्हे देख यह कहा जा सकता है कि लाख बुराईयों के बावजूद भी समाज में कुछ अच्छे लोग भी है। एक ऐसी ही रिपोर्ट हमारे सामने आई है, जिसमें 5 स्कूली छात्राएं एक कुत्ते के लिए मसीहा बनकर सामने आईं। – 5 schoolgirls prepared prosthetics legs after 6 months of hard work, so that a dog named Alita is able to walk again.
कृत्रिम पैर की मदद से कुत्ता चलने में हुआ सक्षम
दरअसल 5 स्कूली छात्राएं के द्वारा डिजाइन किए गए 3D प्रिंट वाले कृत्रिम पैर की बदौलत आज एक कुत्ता पहले की तरह चलने में सक्षम है। रिपोर्ट्स के अनुसार उस कुत्ते का नाम अलिता (Alita) है, जिसने एक ट्रेन दुर्घटना में अपना एक पैर खो दिया था। हालांकि नोएडा का एक एनजीओ उसकी मदद के लिए आगे आया और उसका इलाज शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें :- Period Myths: आज भी कही पीरियड में खून पिलाया जाता है तो कहीं मंदिर में प्रवेश वर्जित
डॉक्टर अलिता को ठीक करने में रहे विफल
अलिता का इलाज कर रहे डॉक्टर लगातार यह प्रयास कर थे कि उसका पैर जल्द से जल्द ठीक हो जाए, लेकिन उन्हें ऐसा करने पर सफलता नहीं मिल रही थी। ऐसे में नोएडा के ‘शिव नाडर स्कूल’ में पढ़ने वाली 10वीं की 5 स्कूली छात्राएं उसके लिए भगवान बन कर सामने आई हैं। स्कूल के एक प्रोजेक्ट ‘कैपस्टोन’ के तहत उन्होंने 3D प्रिंट वाले कृत्रिम पैर डिज़ाइन किए, जिसकी मदद से अब आतिल पहले की तरह चल पा रहा है। – 5 schoolgirls prepared prosthetics legs after 6 months of hard work, so that a dog named Alita is able to walk again.
‘एनिमल्स प्रोस्थेटिक्स’ पर काम करके डिजाइन किए प्रोस्थेटिक्स पैर
उन 5 लड़कियों में से एक आरूषि बताती है कि मनुष्यों के पास कई विकल्प हैं, जिससे वह अपना इलाज खुद करा सकते हैं। हालांकि जानवरों के पास ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं थी इसलिए उन्होंने ‘एनिमल्स प्रोस्थेटिक्स’ पर काम करना शुरू किया और प्रोस्थेटिक्स पैर को डिजाइन किया।
6 महीने के मेहनत के बाद तैयार किए प्रोस्थेटिक्स पैर
उन 5 लड़कियों का नाम आरुषि, उत्पल, नव्या, स्प्रीहा और श्रेया है, जिन्होंने साथ मिलकर अपने ‘3डी प्रिंट प्रोस्थेटिक्स लेग’ मॉडल को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। इसके लिए उन्होंने पहले कुत्तों के बारे में कई अध्ययन किया और उनकी मदद के लिए कई मॉडल तैयार किए। इस प्रक्रिया में लड़कियों को 6 महीने का समय लगा। हालांकि उन्हें इसमें सफलता मिली और उसी का नतीजा है कि अलिता आज चलने में सक्षम। – 5 schoolgirls prepared prosthetics legs after 6 months of hard work, so that a dog named Alita is able to walk again.
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।