Monday, December 11, 2023

गर्मी के मौसम में घर में लगाएं ये प्लांट्स, करेंगे कूलर का काम: जानिए विधि

गर्मियों के मौसम में लाख प्रयास करने के बाद भी घर में घुटन और गर्म का एहसास होना लाजिमी है इसलिए गर्मी में अक्सर हम खिड़कियां खोलने को बेहतर तरीका मानते हैं। हालांकि आपको जान कर हैरानी होगी कि गर्मी के महीनों में अपने घर को ठंडा रखने के लिए पर्यावरण को बेहतर रखना भी एक अनुकूल तरीका है।

आपको बता दें कि हाउस प्लांट वास्तव में आपके घर को ठंडा और कूल-कूल रहने में मदद करते हैं। नासा के रिर्पोट के अनुसार पौधे फोटोसिंथेसिसि की मदद से पृथ्वी के वायुमंडल के तापमान को बदल सकते हैं। जलती गर्मी से ठंडक पाने के लिए अपने घरों में ऐसे पौधे लगाए, जिसके कूलिंग इफेक्ट आपके घर को भी ठंडा रख सकता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे, जो अपको गर्मी से छुटकारा दिला सकता हैं। – Some indoor plants that can give your home the coolness.

  1. रबड़ प्लांट (Rubber Plant)
Rubber Plant Keeping The House Cool

गर्मियों में घर में अक्सर ह्यूमिडिटी होने लगती है। ऐसे में रबड़ प्लांट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। यह हवा में होने वाली नमी पर काम करता है और एक कूलिंग इफेक्ट डालता है। इस पेड़ पर जितने बड़े और अच्छे पत्ते होंगे यह उतना ही अधिक नमी वापस हवा में छोड़ेगा। इस पौधे को रोशनी में रखें, लेकिन ज्यादा सनलाइट में नहीं और मिट्टी में नमी बनाए रखें।

यह भी पढ़ें:-अब गार्डनिंग के लिए बड़े जगह की जरुरत नहीं, इन आसान तरीकों से छोटी जगह में भी बना सकते हैं सुहावना गार्डेन : Gardening Ideas

  1. चाइनीज एवरग्रीन (Chinese Evergreen)

चाइनीज एवरग्रीन सिर्फ टॉक्सिन्स को हवा से हटाने में मदद नहीं करता बल्कि इसका ट्रांसपिरेशन रेट भी अच्छा है। अपको बता दें कि इससे घर के अंदर का तापमान भी ठंडा बन रहता है। आमतौर पर चाइनीज एवरग्रीन की कई किस्में हैं, लेकिन अगर आपको कूलिंग चाहिए तो हरे-भरे पत्ते वाला पौधा ही चुनें। इसे कम पानी और कम लाइट की जरूरत होती है।

  1. फिकस बेंजमिना (Ficus Benjamina)
Ficus Benjamina Keeping The House Cool

यह घर के लिए एक अच्छा और मददगार पौधा है। इस पौधे को वीपिंग फिग के रूप में भी जाना जाता है। इस पौधे की खासियत हैं कि यह हवा को नम और ठंडा रखने में मदद करता है, जो आपको गर्मी से कुछ हद तक राहत दिलाने में मदद कर सकता है। यह एक अच्छे प्यूरिफाइंग प्लांट की तरह भी काम करता है। गर्मियों के महीनों में पौधे में नियमित रूप से पानी दें और उसे मध्यम रोशनी में रखें, ताकि यह सूरज की गर्मी को अच्छी तरह सोख ले।

यह भी पढ़ें:-इन पौधों से घर मे हमेशा भीनी ख़ुश्बू मिलेगी, इन्हें आसानी से घर पर लगा सकते हैं: Gardening Lovers

  1. एरेका पाम प्लांट (Areca palm plant)

एरेका पाम प्लांट एक बेस्ट ह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है और आपको बता दें कि इसे सबसे अच्छे एयर-प्यूरिफाइंग पौधे के रूप में जाना जाता है। यह पौधा हवा से फॉर्मलाडेहाइड, टोल्यूनि और जाइलीन को हटाने में कारगार है और साथ ही ऑक्सिजन का उत्सर्जन करता है। इस पौधे को हल्की रोशनी की जरूरत होती है।
– Some indoor plants that can give your home the coolness.