Wednesday, December 13, 2023

उत्तराखंड की ठंडी वादियों में घूमने से पहले इन 5 हिल स्टेशन को देख लें, कम बजट में भी ढेरों आनन्द मिलेगा

उत्तराखंड भारत के खूबसूरत राज्यों में से एक है और इसकी राजधानी देहरादून है। उत्तराखंड देवभूमि या यू कह लीजिए देवों की भूमि से भी प्रसिद्ध है। उत्तराखंड हर उम्र के लोगों के लिए एक पसंदीदा पर्यटन स्थल बनकर उभरा है। यहां आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के अलावा अपने पार्टनर के संग भी कुछ रोमांटिक पल बिता सकते हैं। उत्तराखंड एक ऐसी जगह है, जहां न केवल आपको हिमालय की खूबसूरती देखने को मिलती है, साथ ही यहां कई सांस्कृतिक सभ्यता भी देखी जा सकती है। उत्तराखंड में एक से एक बेहतरीन हिल स्टेशन मौजूद जहां आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड कर सकते है।

बिनसर

बिनसर हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य का एक छोटा सा हिल स्टेशन जरूर है मगर बेहद खूबसूरत शहर है। बिनसर अल्मोड़ा से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बिनसर हिमालय की गोद में स्थित बर्फ से ढंकी आकर्षित पहाड़ियों का दृश्य प्रस्तुत करता हैं। बिनसर में कई प्रकार के टूरिस्ट प्लेस,अपने ओक, रोडोडेंड्रोन, हरे घास के मैदान और बड़े देवदार के खूबसूरत पेड़ो के जंगल के लिए जाना जाता है। इसके अलावा बिनसर में आपको दर्शनीय मंदिर, वन्यजीव अभयारण्य और कई घूमने वाली जगह भी दिख जाएगी। बिनसर यात्रा के दौरान आप पर्यटक ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा बिनसर में सूर्योदय और सूर्यास्त का दिलकश नज़ारे का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

भीमताल

भीमताल उत्तराखंड एक फेमस पर्यटन स्थल है जो नैनीताल से करीब 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हिल स्टेशन अपनी भीमताल झील और झील के केंद्र में स्थित अपने द्वीप के लिए काफी प्रसिद्ध है। भीमताल समुद्र तल से 1370 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है,जहां की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी तरफ बेहद आकर्षित करती है। उंचाई पर स्थित होने के बाद भी भीमताल उत्तरखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों और आसपास के राज्यों से सड़कों के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा है। आप अपनी फैमिली के साथ वीकेंड के दौरान दिल्ली से भीमताल आसानी से पहुँच सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- जानिए दुनिया के इन 5 देशों के बारे में जहां रहने के लिए सरकार लाखों रुपये देती है

सातताल लेक

सातताल कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल जिले में स्थित सात मीठे पानी की रहस्यमयी ढंग से जुड़ी हुई झीलों का एक समूह है। सत ताल समुद्र तल से 1370 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जो प्रकृति के वैभव को दर्शाता है। ये बेहद सुंदर झीलों वे समूह ओक और देवदार के पेड़ों के घने जंगलों के बीच स्थित है।

सत्तल जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘सात झीलें’ एक सुंदर स्थान है जो रमणीय वातावरण को प्रदर्शित करता है। सातताल हनीमून कपल्स के लिए, प्रकृति प्रेमियों, समूहों, परिवारों और अवकाश चाहने वाले पर्यटकों के लिए एक आदर्श स्थान है।

भवाली

भवाली हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य में नैनीताल के निकट स्थित हैं और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। भवाली समुद्र तल से लगभग 1706 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। भवाली पर्यटन स्थल अपने स्वादिष्ट आलूबुखारा, सेब, आड़ू, स्ट्रॉबेरी और खुबानी फलो के लिए प्रसिद्ध हैं। प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ अपने झरनों, झीलों, बागों, खेतों और चाय सम्पदा के लिए भी जाना जाता हैं। अल्मोड़ा, गोलू देवता मंदिर और बागेश्वर के अलावा भी कई आकर्षित और घूमने वाली जगह भवाली में स्थित है, जहां पर्यटक भारी संख्या में घूमने के लिए जाते हैं।

कनाताल

कानातल भारत के उत्तराखण्ड राज्य में स्थित एक छोटा सा गाँव है जो कि चंबा और मसूरी के मार्ग पर स्थित है। कानातल टेहरी गढ़वाल जिले में स्थित बहुत ही आकर्षक हिल स्टेशन है। कानातल में पहले एक झील थी जिसके नाम पर इस प्राचीन और आकर्षक गाँव का नाम रखा गया था। पर्यटक देहरादून, मसूरी और चंबा जैसे आकर्षक स्थानों पर घूमने जाते है परन्तु वे कानातल तक नही पहुँच पाते है। कानातल समुद्र तल से लगभग 8500 फीट की उंचाई पर स्थित गाँव है। आज की भाग-दौड़ वाली जिन्दगी में हर कोई एकांत में शांति चाहता है ताकि वो प्रकृति के साथ कुछ समय बिता सके। कानातल की पहाड़ियां, यहाँ फूलों के बाग़, सेब के पेड़ और हरे-भरे जंगल कानातल में पर्यटकों को बहुत ज्यादा पसंद आते है। कानातल उत्तराखण्ड के मसूरी के पास स्थित है जहाँ लोग हनीमून मनाने भी आते है।