अगर आप घूमने फिरने की शौकीन हैं और सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए प्लान बना रहे हैं तो आप उन जगहों का चयन कर सकते हैं जो बर्फीली होती है। हालांकि आप घूमने के शौकीन हैं और आपको ये नहीं पता है कि आप किन जगहों पर घूमने जाएं तो हमारे लेख पर बने रहें। आज के इस लेख द्वारा हम आपको यह जानकारी देंगे कि आप सर्दियों के मौसम में किन-किन बर्फीली जगहों पर जाएं और यह जगह इतना प्रसिद्ध क्यों है???
मनाली (Manali)
अगर हम हिल स्टेशन की बात करें तो इसमें सबसे पहले मनाली का नाम आता है यह बेहद लोकप्रिय स्थान है। यहां से सिर्फ सालों में ही नहीं बल्कि पूरे साल भीड़ रहती है। यहां लोग अपने परिवार के साथ घूमने आते हैं और हिल स्टेशन का आनंद लेते हैं। यहां आपको हल्की बारिश, बर्फीली हवाओं के साथ बर्फबारी का आनंद मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-छोटे से कमरे में मशरूम लगाकर हर महीने कमाएं 15 हज़ार रुपये, बेहद आसान तरीके से होगा
धनौल्टी (Dhanaulti)
वैसे तो यह जगह मसूरी उतना प्रसिद्ध नहीं है परंतु अगर आप यहां जाते हैं तो आप यहां मौसम का आनंद उठा सकते हैं। आप क्रिसमस या फिर न्यू ईयर में घूमने के लिए इस जगह का चयन कर सकते हैं। यहां दिसंबर के प्रारंभिक में बर्फबारी की शुरुआत हो जाती है। हां इस बात का आपको ध्यान रखना है कि अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं तो पहले ही होटल की बुकिंग करा लें क्योंकि यहां काफी भीड़ लगती है इस कारण यहां पहुंचने के बाद आपको ऐसा भी होगी रहने के लिए जगह ना मिले।
चोपता उत्तराखंड (Uttarakhand)
यह एक ऐसी घाटी है जो जंगलों से घिरी हुई है यह केदारनाथ वाइल्ड लाइफ का भाग है। आप यहां पहाड़ों के ऊपर सफेद बर्फ को देख सकते हैं। जनवरी के मौसम के दौरान अगर आप यहां आते हैं तो इतनी ज्यादा बर्फबारी मिलेगी की सड़कों पर गाड़ी चलाना काफी कठिन हो जाएगा फिर भी यहां लोगों की संख्या घूमने के लिए बढ़ती ही रहती है।
यह भी पढ़ें:-विदेश से ऑनलाइन बीज मंगाकर सफेद तरबूज की खेती शुरू की, आज कमाई लाखों में
गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir)
यह जगह पश्चिम हिमालय की पीर पंजाल में स्थित है। यहां अगर आप दिसंबर के महीने में जाते हैं तो तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे हो जाता है। अगर आप बर्फबारी देखने के शौकीन हैं तो आप इस जगह का चयन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप यहां स्कीइंग का भी आनंद उठा सकते हैं।
ऑली (Auli)
सर्दियों के मौसम में बर्फबारी वाले जगहों में ऑली का नाम प्रसिद्ध है। यहां स्नोबोर्डिंग इसकी स्कीईंग का आनंद उठाया जा सकता है। बर्फानी वाले जगहों में घूमने वाले शौकीन लोगों को बेहद पसंद है जिस कारण यहां हमेशा लोगों की भीड़ उमड़ी हुई रहती है।