पेड़-पौधें लगाना प्रकृति के लिए बहुत हीं अच्छा माना जाता है। कुछ लोग पौधें लगाने के काफी शौकीन होते हैं और इसके लिए वह तरह-तरह के पौधें भी लगाते हैं। आमतौर पर हमलोगों ने यह देखा होगा कि अधिकतर पौधों को उगाने के लिए उसके बीज बोए जाते हैं या उसका तन्ने का इस्तेमाल किया जाता है।
आज हम बात करेंगें कुछ ऐसे पौधों के बारे में, जिसे उगाने के लिए उसके बीज और तने के बजाय उसके पतियों का हीं उपयोग किया जाता है।
तो आइए जानते हैं उन पौधों से जुड़ी सभी जानकारियां-
1• स्नेक प्लांट (Dracaena trifasciata)
स्नेक प्लांट का पौधा घर, ऑफिस में लगाने के लिए बेस्ट इनडोर पौधा है। स्नेक प्लांट लगाना आसान है और देखभाल (Care) भी बहुत कम लगती है। इसका पौधा इसके पतियों के द्वारा हीं लगाए जा सकते हैं। इसके लिए हमे किसी बड़े पौधे से एक पत्ती लगभग बीच से काटनी होगी और यह कटिंग लगभग 4-6 इंच लंबी होना चाहिए। इसके कटे सिरे को रूटिंग हार्मोन या शहद में डुबाकर किसी छोटे गमले में लगा कर और हल्का पानी देना होता है। अगले 1-2 हफ्तों में इससे कटिंग से नई पत्तियां निकलने लगेंगी तब इसे किसी बड़े गमले में शिफ्ट करना पड़ता है। इसमे थोड़ा सा पानी 3-4 दिन तक देना होता है तथा धूप सीधी न लगे इस बात का ध्यान भी दिया जाता है। इसे छाँव में भी रखा जा सकता है।
2• एलोवेरा (Aloe vera)
एलोवेरा का छोटा सा पौधा आपको अनेक लाभ पहुंचा सकता है। फिर चाहे वजन कम करना हो या फिर त्वचा का सौंदर्य बढ़ाना हो, एलोवेरा हर तरह से शरीर को लाभ पहुंचाता है। इतना ही नहीं यह आपके गार्डन की खूबसूरती में भी चार-चांद लगा देता है।
इसे आप इसकी पत्ती की कटिंग से भी लगा सकते हैं। सबसे पहले आप एलोवेरा की पत्ती की कटिंग लें। इसे सूखने के लिए किसी छांव वाली जगह पर रख दें ताकि इसमें जो कट लगा है, वह सूख जाए। सूखने के बाद इसे पॉटिंग मिक्स में लगाएं और स्प्रे करके पानी दें। इसमें जड़े बनने में लगभग एक महीने तक का समय लग सकता है। इसलिए धैर्य रखें।
यह भी पढ़ें :- घर में लगे इन्डोर प्लांट्स में अगर लग गए हैं कीङें तो अपनाएं ये 5 टिप्स, कीङों को कर देगा नष्ट
3• जेड प्लांट (Jade plant)
जेड प्लांट के पौधे को भी पत्तियों के माध्यम से लगाया जा सकता है। इसके लिए हमे धीरे से कुछ पत्ती तोड़ने होंगे, जिससे कि पत्ती का डाली से लगा पतला सिरा न टूटे। गलत तरीके से तोड़ी गई पत्ती से नया पौधा नहीं बन पाएगा। गमले में मिट्टी भरकर पानी छिड़क दें और पत्ती को खड़ा करके लगभग 30% हिस्सा आराम से दबा दें। पत्ती को 30 डिग्री तिरछा बोना है। पत्ती लगाकर बहुत जोर से मिट्टी नहीं दबाना है। एक बार में कम से कम 3-4 पत्ती एक गमले में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर लगा दें, जिससे कि अगर कोई पत्ती खराब भी हो जाए तो भी आपके पास अन्य ऑप्शन रहें। इस गमले में पानी बहुत कम देना है नहीं तो पत्ती सड़ जायेंगी।
4• रबर प्लांट (Rubber fig)
रबर प्लांट एक सुन्दर और साधारण पौधा होता है, जो कि अपने घर के अंदर रखा जा सकता है। यह खासकर सजाने के काम आता है लेकिन इसकी कुछ खासियत भी है कि यह प्रदुषण कम करने में भी मददगार है। खासकर यह पौधा ऑस्ट्रेलिया और एशिया में पाया जाता है। इसको आमतौर पर लोग ‘रबर ट्री’, ‘रबर प्लांट’ ओर ‘फयेकस’ के नाम से भी जाना जाता है ! इसका जीवनकाल लगभग 10 साल रहता है। नासा ने भी माना है कि रबर का पौधा घर के वातावरण के साथ हवा को शुद्ध करता है।
5• पत्थर चट्टा (Kalanchoe pinnata)
पत्थरचट्टा एक सामान्य तासीर वाला पौधा है, जिसे किसी भी मौसम में खाया जा सकता है। इसका स्वाद खट्टा और नमकीन होता है। पथरी के उपचार में बड़े स्तर पर पत्थरचट्टा का इस्तेमाल किया जाता है। पथरी के अलावा यह पौधा मूत्र विकार, फोड़े-फुन्सी, योनि संक्रमण, सिर दर्द, आंख, घाव भरने, हाई ब्लड प्रेशर जैसे कई रोगों में जबरदस्त लाभ देता है।
अलग-अलग रोगों में पत्थरचट्टा का सेवन काढ़ा, पत्ते, पत्तियों का रस, अर्क, लेप आदि प्रकार से किया जा सकता है। पत्थरचट्टा का पौधा उगाने के लिए बीज की जरूरत नहीं पड़ती, इसे सिर्फ पत्तों से ही उगाया जा सकता है पत्थरचट्टा के पौधे को एक छोटे गमले में भी लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ उसके पत्तों की जरूरत पड़ती है। पत्थरचट्टा के पत्तों को मिट्टी में डालने के कुछ दिनों बाद ही पौधा उग आता है।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।