आज के भागमभाग भरी जिंदगी में सुकून के दो पल के लिए लोग अनेकों जगहों की तालाश कर रहे हैं, क्योंकि बढ़ते शहरीकरण के कारण सुकून देने वाली प्राकृतिक खूबसूरती छिन्न होती चली जा रही है। जो सुकून हमें प्रकृति दे सकती हैं वह मानव निर्मित किसी भी चीजों में नहीं मिलने वाली है।
कई लोग सुकून के कुछ समय व्यतीत करने के लिए प्रकृति की ओर अग्रसर हो रहे हैं तो कई नए-नए जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। इससे हमेशा के लिए तो नहीं लेकिन थोड़े समय के लिए ही लोगों की मानसिकता बदल जाती हैं और उन्हें सुकून मिलता है। अगर आप भी अपने व्यस्तता से थोड़ा समय निकालकर कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ट्री हाउस सबसे शानदार ऑप्शन है क्योंकि यह आपको अलग और खुशनुमा अनुभव देगा।
अक्सर लोग अपने फायदे के लिए प्रकृति को नुकसान पहुंचाते हैं क्योंकि उनके अनुसार पेड़-पौधे नई चीजों के निर्माण में बाधा बन रहे हैं। हालांकि ऐसा नहीं है प्राकृतिक हमारी मजबूरी कभी न रही है और ना ही हो सकती है, क्योंकि जुगाड़ लगाने की तरकीब और समस्या का समाधान हम मनुष्यों के पास ही है।
अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी जरूरतों की पूर्ति, यहां तक कि घर बनाने के लिए भी पेड़ पौधों को नष्ट कर देते हैं, वहीं कई लोग पेड़ों पर भी घर बनवा ले रहे हैं जिससे प्रकृति को कोई नुकसान नहीं होता और यह लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बन जाता है।
भारत में बने बेहतरीन ट्री हाउस (Tree Houses in India)
- हिमालयन विलेज (Himalayan Village – Kasol)
हिमाचल प्रदेश में औरंगाबाद की घाटी के कश्मीर के पास स्थित कैलाश नगर में हिमालयन विलेज देवदार के वृक्षों के बीच बना हुआ है। यह ट्री हाउस एक मचान के जैसा दिखता है, जो सिर्फ लकड़ी से ही बना हुआ है। भंडार कहा जाने वाला हिमालयन विलेज जमीन से 50 से 60 फीट ऊंचाई पर बना हुआ है, जिसकी खूबसूरती का हमें अंदाजा भी नहीं है। यहां आने वाले लोगों को एक अलग ही सुकून और शांति मिलता है, जो दूर-दूर तक कहीं नहीं मिलने वाला।
- द व्याथिरी रिजॉर्ट (Vythiri Resort – Kerala)
केरल के वायनाड जिले में स्थित व्याथिरी रिजॉर्ट, जहां हरे-भरे पहाड़ों के साथ जंगलों के बीच में 5 ट्री हाउस बना हुआ है। स्थानीय आदिवासियों द्वारा बनाए गए इस ट्री हाउस की खासियत है कि यह वहां मौजूद चीजों से ही बनाया गया है, इसमें किसी भी तरह का बाहरी सामग्रियों का उपयोग नहीं किया गया है। इन ट्री हाउस में आयुर्वेदिक स्पा, गेम्स रूम, हेल्थ क्लब और स्विमिंग पूल भी बना हुआ है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता और साथ ही यह मनोरंजन का भी साधन बना हुआ है। यहां आने वाले पर्यटक ट्री हाउस के साथ-साथ इन सारे एक्टिविटीज का भी आनंद उठा सकते हैं।
- वान्या ट्री हाउस (Vanya Tree House – Munnar)
मुन्नार के कुमिली ह्वी में पेड़ के ऊपर बना वान्या ट्री हाउस बहुत ही खूबसूरत है। यह ट्री हाउस पश्चिम घाट के हरे-भरे जंगलों के बीच में बना हुआ है, जो शहर के भीड़भाड़ से एक अलग ही सुकून प्रदान करता है। वन्यजीव पार्क के पास में निर्मित यह ट्री हाउस 10 एकड़ में फैले वृक्ष पर बना हुआ है।
- वाइल्ड कैनोपी नेचर रिज़र्व (Wild Canopy Nature Reserve – Mudumalai)
नीलगिरी के कुंजापनाई में बने वाइल्ड कैनोपी नेचर रिज़र्व ट्री हाउस भारत के अन्य सभी ट्री हाउस में से एक है। साथ ही यह भारत के अन्य असाधारण स्थानों में से भी एक है, जहां जाकर आपको वास्तव में बेहद ही सुकून मिलने वाला है। प्रकृति प्रेमियों और सुकून चाहने वालों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है।
- ट्रेनक्विल रिजॉर्ट (Tranquil Resort – Kerala)
करेला में बना ट्रेनक्विल रिजॉर्ट कॉफी एस्टेट और वेनेला एस्टेट के बीच स्थित है। आपको भी प्रकृति और ट्री हाउस बेहद लगाव है तो यहां घूमने और थोड़ा टाइम व्यतीत करने का प्लान बना सकते हैं। यह एकदम स्वक्ष और सुंदर वातावरण प्रदान करने वाला है क्योंकि यह प्लांटेशन के लिए भी काफी प्रसिद्ध जगह है। यहां सुबह-सुबह ट्रैकिंग का आनंद लेने के साथ ही आप दर्शनीय स्थलों की भी यात्रा कर सकते हैं, जहां सभी जगह आपको प्रकृति का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलेगा। यहां रोमांटिक जोड़ी सुकून के थोड़े समय व्यतीत करने के लिए आते रहते हैं। अगर आप यहां जाने और ठहरने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको पहले से बुकिंग करना होगा।
अगर आप भी रोजाना के भागमभरी भारी ज़िंदगी से परेशान हैं और प्रकृति के साथ सुकून के पल व्यतीत करना चाहते हैं, तो इन ट्री हाउस की खूबसूरती देखने अवश्य जाएं।