Home Inspiration

उड़ता हुआ प्लेन देखने नहीं दिया तो इस शख्स ने खुद के दम और काबिलियत से बना डाला हवाई जहाज

5th class pass Shopkeeper Bajrang From Rajasthan Built Two Seater Aircraft

अगर इंसान किसी चीज़ को लेकर जिद्दी बन जाए तो वह उस चीज़ को हासिल करके ही दम लेता है। अब चाहे वह कोई निर्माण हो या फिर शिक्षा हासिल करना। आज के इस लेख द्वारा हम आपको 5वीं पास ऐसे दुकानदार के विषय में बताएंगे जिन्होंने अपनी 8 साल के परिश्रम के बदौलत हवाई जहाज का निर्माण किया। ऐसा इसलिए हुआ कि उन्हें कभी सिक्योरिटी गार्ड ने हवाई जहाज नहीं देखने दिया था।

बजरंग (Bajrang) की कहानी

वह शख़्स हैं बजरंग (Bajrang) जो राजस्थान के चुरू से ताल्लुक रखते हैं। उनकी आजीविका एक छोटे से दुकान से चलती है। लेकिन उन्होंने जिद्द से एयरक्राफ्ट का निर्माण किया है जिसे उड़ाने का परमिशन मांगा जा रहा है। जब वह छोटे थे तब उनका शौक था कि वह एरोप्लेन देखें जिसके लिए उन्होंने जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा किया। परंतु वहां सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें टेकऑफ करते हुए प्लेन को देखने से मना किया है।

यह भी पढ़ें:-आस्ट्रेलिया से करने गए थे पढ़ाई, बन गए चायवाला, आज कर रहे हैं करोड़ों की आमदनी: Dropout Chaiwala

परिश्रम कर बनाया प्लेन

इस बात को उन्होंने सीरियस ले लिया और मन में यह निश्चय किया कि एक दिन वो खुद प्लेन बनाएंगे। इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की और 8 साल के बाद उन्होंने अपनी के बदौलत प्लेन बना ही लिया। हलांकि ये प्लेन टू-सीटर है। ये प्लेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता। वह अपने आजीविका के लिए मोबाइल और कंप्यूटर रिपेयरिंग दुकान में कार्य करते है। एयरक्राफ्ट के निर्माण में जो भी लागत आई वह सारी उन्होंने दुकान के खर्च से जमा किया। हालांकि कुछ लोगों ने उनकी आर्थिक मदद भी की। उन्होंने इस प्लान में वैगनआर कार इंजन लगाया है। इसका फ्यूल टैंक लगभग 45 लीटर का है जो 150 किलोमीटर का उड़ान भरने में सक्षम है।

किया था ड्रोन का भी निर्माण

प्लेन के निर्माण से पूर्व उन्होंने ड्रोन का भी निर्माण किया है जिसमें उन्होंने कंप्यूटर हार्ड डिस्क की मोटर लगाई थी। ड्रोन को वह रिमोट की मदद आसमान में आसानी से उड़ा सकते हैं। भले ही वह कम पढ़े लिखे हैं परंतु वह हिम्मत रखते हैं कि किसी भी कठिन से कठिन काम को सरल बना कर अपने सपने को पूरा किया जा सके। आज वह हज़ारों लोगों के लिए उदाहरण बने हैं।

यह भी पढ़ें:-बांस की खेती से कई किसान हो चुके हैं मालामाल, अब सरकार भी दे रही है सब्सिडी: Bamboo Farming

किया है 5वीं तक शिक्षा हासिल

हालांकि निर्माण के बाद एयरक्राफ्ट अभी उड़ा नहीं है क्योंकि इसे उड़ाने के लिए वह सरकार से परमिशन मांग रहे हैं। एक साधारण शिक्षा हासिल करने के बावजूद भी जिस तरह उन्होंने एयरक्राफ्ट का निर्माण किया है इससे उनके टीचर एवं अन्य लोग काफी अचंभित है। उन्होंने पांचवी कक्षा की शिक्षा हासिल की है। उनके शिक्षक को उन पर गर्व है कि उनका विद्यार्थी अपनी प्रतिभा से हर किसी को हैरान कर दिया है।

Exit mobile version