Home Lifestyle

सर्दी के मौसम में ये जगह घूमने के लिए परफेक्ट, मिलेगी जन्नत सी अनुभूति

अगर आप ये सोच रहे हैं कि कहीं घूमने जाएं तो आप दिसम्बर महीने में घूमने के लिए घर से बाहर जा सकते हैं। साल के लास्ट माह का चयन कर सकते हैं। क्योंकि इस दौरान क्रिसमस को लेकर तैयारी भी अच्छी रहती है। आज के इस लेख द्वारा हम आपको कुछ ऐसे जगहों के विषय में बताएंगे जहां घूमने जाना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।।

औली (Auli)

औली को लोग मिनी स्वीटजरलैंड कहते हैं जो कि उत्तराखंड में स्थित है। अगर आप यह चाहते हैं कि कहीं घूमने गए तो आप दिसंबर माह में आने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां आपको बहुत सारे एक्टिविटीज करने को मिलेंगे। यहां दिसंबर में अच्छी खासी बर्फबारी होती है साथ ही बर्फ से ढके पर्वतों को देख कर मन मोहित होगा।

7 Perfect Destination to travel in winter season

गोवा (Goa)

अगर आप यह चाहते हैं कि सर्दियों के मौसम में कहीं घूमने जाए तो आप गोवा का चयन कर सकते हैं। गोवा अधिकतर लोगों के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां नया साल तथा क्रिसमस काफी बेहतर तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है इस कारण यहां दिसंबर में काफी भीड़ रहती है।

यह भी पढ़ें:- अक्टूबर और नवंबर महीने में घूमें ये 5 बजट फ्रेंडली खूबसूरत हिल स्टेशन: Indian Tourism

रुण तथा कच्छ

अगर आप रुण तथा कक्ष में घूमने जाते हैं तो हमें उम्मीद है कि यहां के दृश्यों को देखकर आप आकर्षित हो जाएगे। यहां आपको सफेद जमीन ही देखने को मिलेगी जो नमक है। यहां का रण महोत्सव विशेष होता है जिसमें आप कला संस्कृति एवं संगीत का बेहतर संगम देख सकते हैं। नमक के इस राजस्थान में आप को अगर ऊंट की सवारी पसंद है तो आप इसका भी लाभ ले सकते हैं।

अलेप्पी

अलेप्पी जो कि केरल में स्थित है यहां पर लोगों को हाउसबोट में रात बिताना काफी मनोरंजक लगता है। यह तेकड़ी मुन्नार के पास है। इसकी गणना पिक्चर परफेक्ट पिक्चर डेस्टिनेशन के तौर पर होती है।

यह भी पढ़ें:- देखिए भारत का अद्भुत और अजूबा बटरफ्लाई फॉरेस्ट, सैकडों तरह की रंग-बिरंगी तितलियों से घिरा रहता है

मनाली

मनाली हर वक्त पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। सर्दियों के मौसम में यहां काफी बेहतर अनुभव होता है। अगर आप यहां घूमने के लिए जाते हैं तो बर्फ की पर्वतों को देखकर आप आकर्षित हो जाएंगे और यह सोचेंगे कि हम यही हो कर रह जाएं।

तवांग

भारत के नॉर्थ ईस्ट में स्थित तवांग जगह घूमने के लिए बेहतर स्थान है। यहां की खूबसूरती बेहद दर्शनीय है जिस कारण यहां हमेशा भीड़ लगी रहती है। यहां बुद्धरेस्ट मुनिरेस्ट देखने के लिए लायक है।

पुदुचेरी

यहां आपको फ्रेंच आर्किटेक्चर तथा भारत के पारंपरिक कल्चर देख आप आकर्षित हो जाएंगे। यहां आने के बाद आपको शांति की अनुभूति होगी। अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहें हैं तो ये आपके लिए बेहतर होगा।

Exit mobile version