हमारे देश में किसी भी कार्य को करने या किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने हेतु लोग जी-जान लगा देते हैं। इस दौरान वे अपने कद-काठी, उम्र तथा अन्य चीज़ों को परे रखकर दिन-रात एक देते हैं ताकि वे अपनी मंजिल को पा सकें।
इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे शख़्स से मिलाएंगे जिन्होंने कटीले जंगलों में थाई अमरूद की बुआई कर उसे उपयोगी एवं उपजाऊ बनाया जिस कारण आज वह चर्चा के पात्र बने हुए हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनकी उम्र 70 वर्ष है फिर भी उन्होंने अपने कार्य को पूरी लगन के साथ किया।
कहानी राम सिंह राठौर की
वह शख़्स हैं इटावा से ताल्लुक रखने वाले राम सिंह राठौर (Ram Singh Rathaur) आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यहां कटीले पौधे जैसे बबूल आदि अधिक मात्रा में उगे हुए थे जिस दौरान लोगों को यहां खेती करने या फिर अन्य फसलों की बुआई करने में कठिनाई होती थी। ऐसे में राम सिंह ने मेहनत किया और इस बंजर भूमि पर थाई अमरूद की बुआई की। अमरूद के अतिरिक्त उन्होंने यहां और भी पौधे लगाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें:-बेकार पड़े गोबर से बनाते हैं बिजली और इस तरह करते हैं अपनी जरूरतें पूरी: वीडियो देखें
बंजर जमीन में उगाया निम्बू, अमरूद तथा अनार
जानकारी के मुताबिक राम सिंह दुकान चलाकर अपनी आजीविका चलाते थे। एक बार उन्होंने यहां जमीन खरीदी परंतु भू-माफिया के कारण उन्होंने कमरा बना लिया। अब खेत के कुछ हिस्सों में उन्होंने सरसों की बुआई की और इसे तारबंदी की आगे उन्होंने अपनी मेहनत के बदौलत थाई अमरूद के लगभग 200 पौधे तथा अनार के 190 एवं अमरुद के 100 पौधे लगाएं।
ड्रिप सिंचाई का लेते हैं मदद
सिंचाई के लिए उन्होंने यहां ड्रिप इरिगेशन तकनीक की मदद ली क्योंकि यहां पानी की कमी हमेशा बनी रहती थी। आज उनके बंजर जमीन में लगभग 500 से भी अधिक पौधे और फल मिल रहे हैं। ये नामुमकिन काम राम सिंह की मेहनत के बदौलत ही मुमकिन हो पाया है वरना कभी इस जमीन पर जंगल झाड़ उगे हुए थे।
यह भी पढ़ें:-Mushroom Farming कर हासिल की सफलता और अन्य युवाओं को किया प्रेरित: Krishna Gopal
वार्षिक टर्नओवर है 3 लाख रुपए
आज वह अमरूद की बुआई के साथ-साथ अन्य फलों से अच्छी खासी कमाई कर किसान बने हुए हैं। उनके द्वारा उगाए हुए फल मित्रों मरीजों तथा गरीबों में निःशुल्क वितरित किया जाता है। वह लगभग 10 एकड़ जमीन में 3 लाख हर वर्ष कमा ले रहे हैं। एक दुकान चलाने तथा 70 वर्ष की आयु में बंजर भूमि को उपजाऊ बनाकर अन्य लोगों के लिए उदाहरण बनने के लिए The Logically Ram सिंह की सराहना करता है।