पौधों को लगाना और उन्हें लगाने के बाद उनका देखभाल करना ही गार्डेनिंग कहलाता है। ये हमें स्वस्थ जीवन शैली के साथ-साथ सकारात्मकता भी प्रदान करता है जिससे आत्मा को शांति मिलती है एवं आयु लंबी होती है।
आज हम आपको एक ऐसे गार्डनर के विषय में बताएंगे जो 70 वर्ष की आयु के हो चुके हैं और उन्होंने अपने गार्डन में 8000 से भी अधिक पौधों को लगाया है। आप उन्हें देखकर अंदाजा नहीं लगा सकते कि उनकी आयु 70 वर्ष हो चुकी है क्योंकि आज भी वह जवां दिखते हैं। आईए उन दिलचस्प गार्डेनर से रु-ब-रू होते हैं…
रिटायर्ड इंजीनियर सुरेशचंद्र पटेल (Suresh chandra Patel) गुजरात (Gujrat) से ताल्लुक रखते हैं। अगर आप उनके घर को देखे तो आपको फार्महाउस की अनुभूति होगी। यहां लगभग 8000 से भी अधिक पौधे लगे हुए हैं जिनका अच्छी तरह देखभाल किया जाता है। पौधों के कारण उनके घर में हमेशा सकारात्मकता फैली रहती है और उनका परिवार खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है। -Successful Garden of Subhashchandra Patel from Gujrat
रिटायर्ड होने के बाद बनाया घर फिर लगाया पौधा
जब वह वर्ष 2012 में अपनी नौकरी से रिटायर हुए तब उन्होंने एक घर बनाया। उनका यह घर उनके पुश्तैनी जमीन यानी उनके गांव में बना। उन्हें इस बात का डर था कि कहीं उनके बच्चे गांव में रहना पसंद नहीं करें परंतु उनके साथ-साथ उनके पूरे परिवार को पेड़-पौधों से काफी लगाव है जिस कारण उन्होंने यह निश्चय किया कि उनका पूरा परिवार एक साथ गांव में रहेगा। -Successful Garden of Subhashchandra Patel from Gujrat
रखते हैं किसान परिवार से ताल्लुक
वह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिस कारण उन्हें शुरू से ही खेती से बेहद लगाव रहा है परंतु उच्च शिक्षा और नौकरी हासिल करने के चक्कर में उनका भी लगाव छूट गया। परंतु जब उन्हें यह अवसर मिला कि वह खेती से जुड़े तब उन्होंने तुरंत उचित निर्णय लिया। आज वह अपनी पत्नी हर्षा पटेल एवं बेटी डॉक्टर विनीता पटेल के साथ गांव में रहते हैं और गांव में उन्होंने अपने गार्डन में फल-फूल तथा सब्जियों को लगाया हुआ है। -Successful Garden of Subhashchandra Patel from Gujrat
गार्डन में लगें हैं 8 हज़ार पौधे
उन्होंने अपने पुश्तैनी जमीन में आम, अमरूद, अनार, आंवला, चिकू, सीताफल, केला, स्टारफ्रूट आदि कई फलों के पौधे लगाए हुए। इसके अतिरिक्त यहां आपको सजावटी पौधे भी देखने को मिलेंगे। फूलों में उन्होंने अडेनियम, गुलाब, बोगनवेलिया आदि की कई प्रजातियां लगाई है। वह अडेनियम को काफी पसंद करते हैं जिसके लिए उन्होंने इसकी लगभग 500 किस्में लगाई है।
आज उनकी रिटायरमेंट को 11 साल हो चुके हैं और उनकी आयु भी 70 वर्ष के करीब हो चुकी है फिर भी आप उनको देखकर यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह कितने दिन के हैं। वह अपनी स्वास्थ्य का श्रेय अपने बगीचे को देते हैं। -Successful Garden of Subhashchandra Patel from Gujrat
यह भी पढ़ें:-काले अमरूद की खेती से किसान कर रहे लाखों की आमदनी, जानिए खेती की पूरी विधि
घर को सजाया है बेहतरीन तरीके से
उनके घर पर आपको काफी अच्छी तरह से सजाए हुए कटिंग वाले पौधे मिलेंगे। उन्होंने मेहंदी को भी काफी अच्छी तरह डेकोरेट करके तैयार किया है। उन्होंने अपने घर को सजाने में एरिका पाम का भी उपयोग किया है। बतौर इंजीनियर होने के नाते उन्होंने अपने घर का को सजाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
-Successful Garden of Subhashchandra Patel from Gujrat
है पॉलीहाउस भी
उनके यहां एक पॉलीहाउस भी है जिसमें उउन्होंने स्टैंड डिजाइन खुद किया है जिस ताकि अडेनियम के पौधे रखे जा सकें। गार्डन के अतिरिक्त उनके छत पर आपको विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे देखने को मिल जाएंगे। आज उनकी गार्डेनिंग को देखकर उनके आसपास के लोगों के मन में पौधों के प्रति काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। इसीलिए उनके आसपास के लोग भी अपने घरों को पौधों से सजा रहे हैं। उनकी बेटी एक डॉक्टर है और उन्होंने अपने क्लीनिक में भी पौधों को लगाया हुआ है। आज उनका परिवार पेड़-पौधे लगाने के साथ-साथ लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने में सक्षम हो रहा है। -Successful Garden of Subhashchandra Patel from Gujrat