Home Inviduals

74 की उम्र में यह इंगलिश लेक्चर ऑटो चलाते हैं, इनकी कहानी दिल छू लेने वाली है

74 years old pataabi raman lecturer turned auto driver

समय इंसान को कहां से कहां ले जाए यह कोई नहीं जानता। सभी चीजें हमारे बस में नहीं होती लेकिन हालात के अनुसार खुद को कैसे सम्भालना है, यह हमारे ऊपर ही निर्भर रहता है। वैसे ही एक शख्स हैं Pataabi Raman जो घरों में आराम से अपना जीवन व्यतीत करने के बजाय 74 साल के उम्र में ऑटो चलाकर अपना जीवनयापन कर रहें हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्या है इनकी कहानी?

यह कहानी 74 वर्षीय Pataabi Raman की है, जो कभी अंग्रेजी के लेक्चरर थे, लेकिन समय ने ऐसी करवट बदली कि आज वे सड़कों पर ऑटो चला रहे हैं। इनकी कहानी को निकिता अय्यर जो बेंगलुरु में एक निजी फॉर्म में काम करती हैं, ने LinkedIn पर शेयर किया है।

निकिता को ऑफिस जाने के लिए लेट हो रही थीं और वह गाड़ी का इंतजार कर रही थीं, तभी Pataabi अपनी ऑटो लेकर वहां पहुंचे, जिन्हें देखकर निकिता हैरान हो गई थी। ऐसे में उन्हें देखकर Pataabi कहते हैं, “Please come in Ma’am, you can pay what you want.”

एक ऑटो ड्राइवर को फरार्टेदार अंग्रेजी बोलते देखे निकिता काफी हैरान हो गई और पूछ डाला कि आप इतनी अच्छी इंग्लिश कैसे बोल लेते हैं। निकिता के प्रश्न का उत्तर देते हुए Pataabi कहते हैं कि एक समय में वह मुंबई में इंग्लिश के लेक्चरर थे, उन्होंने M.A और M.Ed किया है। निकिता आगे कुछ पूछती इससे पहले ही वह कहते हैं कि अब आप पूछेंगी कि मैं ऑटो क्यों चला रहा हूं? आगे वह कहते हैं कि उनकी उम्र 74 वर्ष है और वे 14 सालों से ऑटोरिक्शा चलाने का काम कर रहें हैं। कर्नाटक में नौकरी से पहले लोगों की जाति पूछी जाती है इसलिए उन्हें वहां कोई नौकरी नहीं मिली।

यह भी पढ़ें :- एक डॉक्टर जिसने 12 साल जेल में रहते हुए 186 किताबें लिखी, LLB की पढ़ाई की, खुद से लङा अपना केस

इनसबसे परेशान होकर वे मुंबई आ गए और उम्र के 60 वर्ष तक प्राइवेट कॉलेज में शिक्षा दी। लेकिन प्राइवेट कॉलेज में सेवा निवृति के बाद पेंशन नहीं मिलती है और नौकरी के समय भी सैलरी काफी अच्छी नहीं थी जिससे सेविंग भी जल्द खत्म होने लगी। ऐसे में वे रिक्शा चलाने शुरु कर दिए, इससे उन्हें प्रतिदिन 700- 1500 रुपये की कमाई हो जाती है। आगे वह मुस्कुराते हुए कहते हैं कि यह मेरे और मेरी गर्लफ्रेंड (पत्नी) के लिए काफी है।

Pataabi Raman ने बताया कि वे 1 BHK फ्लैट में रहते हैं जिसका किराया 1200 रुपये लगता है जो उनका बेटा अदा करता है। इससे ज्यादा वे उनसे और सहायता नहीं लेते हैं क्योंकि वे अपने बच्चों पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं।

वह आगे बताते हैं कि, “अब वह सड़क के राजा हैं, जब चाहें ऑटो निकाल सकते हैं और जब चाहें काम कर सकते हैं।”

निकिता अय्यर द्वारा शेयर की गई Pataabi की दिल छू लेने वाली यह कहानी काफी वायरल हो रही है। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरुर करें।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version