Wednesday, December 13, 2023

Hero के ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स आपके पेट्रोल के टेंशन को कर देंगे खत्म, 165 किमी तक की देती है माइलेज

आजकल के लोग महंगाई से बहुत परेशान हैं। यहां हर चीज महंगा हो रहा है। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है। इस महंगाई में पेट्रोल भी शामिल है। पेट्रोल महंगा होने की वजह से लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ अपना रुझान दे रहे हैं।

हीरो (Hero) कंपनी ने इस पेट्रोल जैसे मुश्किलों को जैसे मानो खत्म ही कर दिया है। हीरो कंपनी ने अब तक 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर उसकी बिक्री कर रही है। इस हीरो (Hero) कंपनी का इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Electric two wheeler) स्कूटर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप हीरो की इस नौ इलेक्ट्रिक स्कूटरओं (Electric Scooters) में से कोई भी स्कूटर खरीद सकते हैं।

आईए हम आपको इन स्कूटर के फीचर्स के बारे में बताएंगे। जो यह स्कूटर चार्ज होने में कितना वक्त लेता है। और यह एक बार चार्ज होने पर कितना किलोमीटर तक जा सकती है।

  1. Hero Electric Flash LX(VRLA):-

Hero Electric Flash LX (VRLA) स्कूटर एक बार चार्ज होने पर यह 50 किलोमीटर तक चलती है। इस स्कूटर की स्पीड 25 kmph है। इस स्कूटर को चार्ज करने में लगभग 8-10 घंटे लगते हैं। और इस स्कूटर के कीमत 46,640 रुपए रखी गई है।

9 Hero electric scooters price and features
  1. Hero Electric Optima HX- Single Battery

Hero Electric Optima HX single- Battery स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 82 किलोमीटर तक चलती है। और इसकी स्पीड 42 kmph है। इस स्कूटर को चार्ज करने मैं लगभग 4-5 घंटे लगते हैं। और इस स्कूटर की कीमत 55,580 रुपए तक रखी गई है।

  1. Hero Electric Optima LX(VRAL)

Hero Electric Optima LX (VRAL) स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर या 50 किलोमीटर तक चलती है। और इसकी स्पीड 25 kmph है। इस स्कूटर को चार्ज करने में 8-10 घंटे लग जाते हैं। तथा इस स्कूटर की कीमत 51,440 रुपए तक रखी गई है।

यह भी पढ़ें :- भारत तैयार कर रहा है पांचवीं पीढ़ी का लङाकू विमान, दुनिया में सिर्फ 5 देशों के पास है ये विमान

  1. Hero Electric Flash LX

Hero Electric Flash LX स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक चलती है। और इसकी स्पीड 25 kmph है। या स्कूटर को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लगते हैं। इस स्कूटर की कीमत 59,640 रुपए तक रखी गई है।

  1. Hero Electric Optima HX-Dual Battery

Hero Electric Optima HX-Dual Battery स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 122 किलोमीटर तक चलती है। और यह स्कूटर की स्पीड 42 kmph है। इस स्कूटर को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। इसकी कीमत 65,640 रुपए तक रखी गई है।

9 Hero electric scooters price and features
  1. Hero Electric Atria LX

Hero Electric Atria LX स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर यह 85 किलोमीटर तक चलती है। और इस स्कूटर की स्पीड 25 kmph है। इस स्कूटर को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। तथा इस स्कूटर की कीमत 66,640 रुपए तक रखी गई है।

यह भी पढ़ें :- टीन के बॉक्स से बनाएं बेहद हीं नायाब लकङी का चूल्हा, पैसे की बचत के साथ आकर्षण का केंद्र भी

  1. Hero Electric Optima LX

Hero Electric Optima LX स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक चलती है। इस स्कूटर की स्पीड 25 kmph है। इस स्कूटर को चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। और इस स्कूटर की कीमत 67,440 रुपए तक रखी गई है।

9 Hero electric scooters price and features
  1. Hero Electric NYX HX (Dual Battery)

Hero Electric NYX HX (Dual Battery) स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर तक चलती है। और इस स्कूटर की स्पीड 42kmph है। इस स्कूटर को चार्ज करने में 4-5 घंटे का समय लगता है। तथा इस स्कूटर की कीमत ₹67,540 तक रखी गई है।

  1. Hero Electric Photon Hx

Hero Electric Photon Hx स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर या 108 किलोमीटर तक चलती है। और इस स्कूटर की स्पीड 45 kmph है। इस स्कूटर को चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है। और इस स्कूटर की कीमत 74,240 रुपए तक रखी गई है

हीरो (Hero) कंपनी की या इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) भारत के बाजारों में 3 स्कूटरओं की बिक्री सबसे ज्यादा करती है। भारत के बाजारों में बिकने वाला यह तीन स्कूटर Hero Electric Optima, Hero Electric NYX HX और Hero Electric Photon Hx है। इन तीनों स्कूटर ओं में सबसे ज्यादा रेंज वाला स्कूटर Hero Electric NYX HX है। जो डुअल बैटरी के साथ-साथ 165 किलोमीटर तक चलती है। इसके बाद हीरो कंपनी की भारत में बिकने वाली दूसरी स्कूटर Hero Electric Photon Hx है। इस स्कूटर की खासियत या है कि या स्कूटर सबसे ज्यादा रफ्तार में चलती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 45 kmph है।

हीरो (Hero) कंपनी भारत के बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Bike) का जगह काफी बना चुका है। हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Bike) भारत के बाजारों में काफी मांग की जा रही है। और लोगों को यह हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी आकर्षित करता है।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।