आज के समय में हर कोई अच्छी नौकरी चाहता है। इस प्रयास में कुछ लोग बहुत आगे निकल जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं हो पाते। वो अक्सर यही सोंचते हैं कि क्यूं ना कुछ अलग किया जाए। आज हम एक ऐसे हीं मनुष्य की बात करेंगे जिन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त करने के बाद भी खाद बनाने का काम चुना।
कुमार पुरुषोत्तम (kumar Purushottam)
पुरुषोत्तम बिहार (Bihar) राज्य के बिहारशरीफ (Bihar sharif) के रहने वाले हैं। वह 19 साल पहले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) से डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। उसके बाद वो काम की तलाश में निकले तो उन्हें एक स्वयंसेवी संगठन में 15000 के महीने पर नौकरी मिली। इतने में उनका गुजारा चल पाना बहुत मुश्किल था।
पुरुषोत्तम ने खाद बनाने का किया निश्चय
अच्छे से घर चलाने के लिए उन्होंने कुछ अलग करने का सोंचा। पुरुषोत्तम ने खाद बनाने का निश्चय किया।
घरेलु खाद बनाने के लिए उन्होंने प्रशिक्षण लिया। जीसस एंड मैरी कॉलेज के प्रोजेक्ट के धारा के बारे में पता चला जिससे 45 छात्र जुड़े हैं और उसमें से बेरोजगार महिलाओं को काम भी दिया जाता है। पुरुषोत्तम ने वहाँ से वर्मी कंपोस्ट बनाने की ट्रेनिंग ली।
यह भी पढ़ें :- 17 वर्षीय अमनदीप की मुहिम रंग लाई, गांव के किसानों ने पराली जलानी बंद की, अब पराली का ऐसे उपयोग करते हैं
500 टन का लक्ष्य
पुरुषोत्तम ने किसी तरह 20 लाख का लोन लिया और वर्मी कंपोस्ट बनाना शुरू किया। वह गोबर के साथ सङे हुए पत्ते में केंचुए को मिला कर वर्मी कंपोस्ट बनाने का काम करते हैं। वह चाहते हैं कि वह इस निर्माण के कार्य को 500 टन तक ले जाए।
खाद बनाने के काम से अच्छा हुआ मुनाफा
दूसरे ऐसे कार्य करने वाले लोगों की भी पुरुषोत्तम ने बहुत मदद की, यहाँ तक कि उनकी फैक्ट्री भी लगवा दी। 15 हजार की नौकरी करने वाले पुरुषोत्तम अब हर महीने 1.50 लाख से लेकर 1.75 लाख तक की कमाई कर रहे हैं। पुरुषोत्तम ने बताया कि अब उनका सालाना टर्नओवर 90 लाख के पार जा चुका है।
पुरुषोत्तम के इस कार्य से पर्यावरण को भी हुआ लाभ
पुरुषोत्तम के इस कार्य से ना केवल उनका मुनाफा है बल्कि इससे पर्यावरण को भी बहुत लाभ है। इससे जमीन की उपजाऊ क्षमता बढ़ती है और इसके अलावा भी बहुत से लाभ होते हैं।
The logically कुमार पुरुषोत्तम के इस कामयाबी के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाईयां देता है।