Wednesday, December 13, 2023

बिहार के राजेश ने नौकरी छोड़ किया कमाल, खेती से 1 करोड़ तक का मुनाफा कमाए: तरीका जाने

अगर कोई व्यक्ति उच्च शिक्षा ग्रहण करता है या फिर वह किसी भी उपलब्धि को हासिल करता है तो यह सहज सी बात है कि वह अधिक-से-अधिक पैसा कमा कर अपने साथ अपने परिवार के जिंदगी ऐशो-आराम के साथ बिता सकें। लेकिन अभी हर व्यक्ति खेती की तरफ ज्यादा अग्रसर हो रहे हैं और वह अपनी अच्छी-खासी नौकरी को छोड़ खेती को अपना रहे हैं। इस दौरान उन्हें लोगों की बहुत सारी बातें सुनने को मिलती है। लेकिन वह इन सब बातों को इग्नोर कर अपना मकसद सिर्फ खेती हीं रखते हैं। आज की यह कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जिन्होंने एक लाख की नौकरी को छोड़ खेती करने का निश्चय किया और इस क्षेत्र में आकर वह आज करोड़ो रूपये कमा रहे हैं।

राजेश कुमार सिंह

राजेश कुमार सिंह (Rajesh Kumar Sing बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) से संबंध रखते हैं और वह नवीनगर (Nabinagar) में निवास करते हैं। उन्होंने जमशेदपुर से एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट की शिक्षा संपन्न की है। वह लगभग 14 वर्षों तक खेती पर आधारित उद्योग में कार्य कर चुकें हैं। राजेश अच्छी-खासी नौकरी कर लाखों रुपए कमा रहे थे। लेकिन उन्होंने उसे छोड़ने का निश्चय किया और खुद के लिए कुछ करने का मन में दृढ़संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें:-केवल पपीता और तरबूज की खेती से लाखों रुपये कमा रहा है यह किसान, लोगों को भी सीखा रहे हैं तरीका

हुए खेती की ओर अग्रसर

उन्होंने 14 वर्ष नौकरी करने के बाद यह फैसला किया कि वह खेती करेंगे। उसके लिए उन्होंने 45 एकड़ भूमि लीज पर ली और अपनी नौकरी छोड़ उसमें खेती का शुभारंभ किया। साथ हीं उन्होंने एग्री बिजनेस की कंपनी का भी श्रीगणेश किया। उन्होंने सिर्फ औषधीय पौधों की खेती हीं नहीं की बल्कि खेती के साथ-साथ उन्हें तेल किस तरह निकालना है उसका यूनिट भी लगाया।

शुरू किया मशरूम का भी उत्पादन

औषधीय पौधों के तौर पर उन्होंने तुलसी,पुदीने और लेमनग्रास आदि लगाए साथ हीं उनका विशेष ख्याल भी रखा। आगे चलकर उनके साथ बहुत से किसान संपर्क करने लगे। फिर वह बेबी कॉर्न और मशरूम के उत्पादन का भी कार्य प्रारंभ किए।

लगभग 500 टन हुआ तेल का निर्माण

उन्होंने अपनी खेती में मेहनत किया और मात्र 6 साल में हीं वह सफलता की ऊंचाई पर पहुंच गए। वर्तमान में वह तीन प्रोसेसिंग यूनिट के मालिक हैं और यूनिट के माध्यम से वह 500 टन से भी अधिक औषधीय तेल को उत्पादित करते हैं। वह इस कार्य के माध्यम से करोड़ों रुपए हर साल कमा रहे हैं। उनका तेल बिहार के सभी राज्यों में बिकने के लिए जाता है।

अपनी खेती से करोड़ों का लाभ कमाकर अन्य किसानों को वह नई राह दिखाए हैं। उन्नत कृषि करने व अपने प्रयास से अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए The Logically राजेश जी की खूब सराहना करता है।