Monday, December 11, 2023

WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! पेमेंट के जरिए यूजर्स को मिलेंगे पांच बार 51 रुपये, जानिए ऑफर

सोशल मीडिया क्षेत्र में whatsapp काफी लोकप्रिय है। हर स्मार्टफोन रखने वाला व्यक्ति अनगिनत बार व्हाट्सएप पर अपने परिवार, दोस्तों और काम से संबंधित संदेश भेजता है।

व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप पेमेंट सर्विसेज की शुरुआत भी कर दी है। इसके जरिए आप व्हाट्सएप से अपने प्रिय जनों को पैसे भेज सकते हैं। जिस प्रकार हम फोन पे और गूगल पे का इस्तेमाल करके एक दूसरे से पैसे आदान-प्रदान करते हैं वैसे ही अब व्हाट्सएप के जरिए भी यह संभव हो सकेगा।

WhatsApp cashback offer on Upi payment

whatsapp पेमेंट दरअसल UPI पर ही काम करता है। सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पे सेट अप करना होगा जिसके बाद आप पेमेंट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप अब पेमेंट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को प्रोत्साहित करने की तैयारी में है।

व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट करने पर आपको अच्छे कैशबैक मिलने शुरू हो गए हैं। व्हाट्सएप ने यूजर्स को पैसे भेजने पर ₹51 का कैशबैक देना शुरू कर दिया है। पिछले महीने ही इस कंपनी ने भारत में यूपीआई की सुविधा शुरू की।

WhatsApp cashback offer on Upi payment

व्हाट्सएप ने फिलहाल android app के लिए बैनर डिस्प्ले किया है। यहां चैट के टॉप में Give cash, get 51 back लिखा है। कंपनी के मुताबिक अलग-अलग कांटेक्ट पर पैसे भेजने पर पांच बार ₹51 का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp cashback offer on Upi payment

इस ऑफर के तहत कोई मिनिमम अमाउंट नहीं रखी गई है इसका मतलब यह कि अगर आप किसी को ₹10 भी भेजते हैं तो आपको ₹51 का कैशबैक व्हाट्सएप पर मिल सकता है। लेकिन इसके लिमिट सिर्फ 5 बार की है।

अभी यह कैशबैक ऑफर एंड्राइड के बीटा वर्जन व्हाट्सएप यूजर्स के लिए ही उपलब्ध हुआ है। जल्द से जल्द कंपनी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।

WhatsApp cashback offer on Upi payment

Google pay, phone pay और Paytm पहले से ही मनी ट्रांसफर के लिए पॉपुलर प्लेटफार्म माने जाते हैं। इनमें पहले भी कैशबैक की सुविधा उपलब्ध है और व्हाट्सएप भी इन्हीं के तर्ज पर कैशबैक की सुविधा उपलब्ध कराई है।

WhatsApp cashback offer on Upi payment

व्हाट्सएप ने गूगल पे के तर्ज पर कार्ड्स की देने की शुरुआत की है। फिलहाल यह फीचर्स एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा।