Sunday, December 10, 2023

कोरोना की वजह से नौकरी छूट जाने पर सब्जी बेचने को थी मजबूर , सोनू सूद ने नौकरी देकर की मदद !

कोरोना वायरस ने आम जिंदगी को बहुत बुरी तरह प्रभावित किया है ! कोरोना के संक्रमण के चलते कई फैक्ट्रियाँ , कल-कारखाने , कम्पनियाँ बन्द है जिसके कारण उनके मालिकों ने अपने यहाँ काम करने वाले कई लोगों को नौकरी से निकाल दिया है ! उसी निर्ममता का शिकार शारदा नाम की लड़की है जिसे नौकरी से निकाल दिया है लेकिन इसी बीच उस लड़की की मदद हेतु एक बार पुन: अभिनेता सोनू सूद आगे आये हैं ! आईए जानते है पूरा वाकया…

दरअसल शारदा एक निजी कम्पनी VirtusaCorp में काम कर रहीं थी ! कोरोना के कारण कम्पनी का काम ना के बराबर होने लगा जिसके कारण शारदा को अपनी नौकरी गँवानी पड़ी ! नौकरी छूट जाने की वजह से उनके सामने जीविकोपार्जन की समस्या आ गई ! घर चलाने के लिए उन्हें कुछ ना कुछ तो करना हीं था इसलिए उन्होंने सब्जी बेचना शुरू कर दिया ! एक ट्वीटर यूजर ने शारदा की स्थिति और उसकी कहानी सोनू सूद को ट्वीटर पर शेयर कर दी और शारदा के लिए मदद माँगी ! गौरतलब हो कि कोरोना काल में सोनू सूद ट्वीटर के जरिए उनके बारे में जानकर , संज्ञान लोकर हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं !


ट्वीटर यूजर का सोनू सूद को ट्वीट

“डियर सोनू , यह शारदा है , जिन्हें कोरोना संकट के चलते VirtusaCorp ने नौकरी से निकाल दिया था ! लेकिन इसी बीच शारदा ने हार नहीं मानी और अपने परिवार का सहयोग करने के लिए सब्जी बेचना शुरू कर दिया ! प्लीज देखें , अगर आप किसी तरह की मदद कर सकते हैं ! उम्मीद हैं आप जबाब देंगे”

Dear @SonuSood sir, She’s Sharada, techie who recently got fired from @VirtusaCorp Hyd amid Covid crisis. Without giving up, She’s selling vegetables to support her family & surviving. Please see if you could support her in anyways. Hope you’ll revert sir https://t.co/fNWvljL3DA

— Ritchie Shelson (@ritchieshelson) July 26, 2020

सोनू सूद ने ट्वीट का जबाब देते हुए लिखा

“”मेरे अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की है , इंटरव्यू भी हो चुका है और जॉब लेटर भी भेजा जा चुका है ! जय हिंद” !

My official met her.

Interview done.

Job letter already sent.

Jai hind ??? @PravasiRojgar https://t.co/tqbAwXAcYt

— sonu sood (@SonuSood) July 27, 2020

यह भी पढ़े :-

दरियादिली: पैसे की अभाव में किसान अपनी बेटियों से खेत जुतवा रहा था , सोनू सूद ने ट्रैक्टर भेज दिया

पहले भी कर चुके हैं मदद

हाल हीं में सोनू सूद ने एक गरीब किसान को ट्रैक्टर खरीदकर दिया है ! कोरोना संक्रमण के चलते घर को लौट रहे हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने पैसे से बस से उनके घर भेजा , देश हो या विदेश सोनू सूद ने इस संकट की स्थिति में लोगों की मदद हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी है ! विदेशों से उन्होंने विद्यार्थियों एवं नागरिकों को फ्लाइट से स्वदेश लाया ! प्रतिदिन कई लोगों को वे खाना भी खिला रहे हैं !

देश के सामने कोरोना सरीखी समस्या की वजह से उत्पन्न विषम हालातों में अभिनेता सोनू सूद ने जिस तरह कई लोगों की मदद की है वह एक प्रेरणा है ! Logically सोनू सूद जी के कार्यों की सराहना करते हुए उनको नमन करता है
!