आस्था और धार्मिक दृष्टि से हिंदू धर्म में राम नवमी का विशेष महत्व है। हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पुनर्वसु नक्षत्र में और कर्क लग्न में भगवान राम का जन्म हुआ था। इस बार यह तिथि 10 अप्रैल को है। पिछले दो सालों से देशभर में कोरोना वायरस के चलते और लॉकडाउन के वजह से यह त्योहार नही मनाया जा रहा था। परंतु बिहार की राजधानी पटना में इस बार भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी है।
रामनवमी पर्व को लेकर बिहार की राजधानी पटना (Patna, Bihar)के प्रसिद्ध महावीर मंदिर तैयारी शुरू हो गयी है। इस बार रामनवमी (Ramanavami 2022) के दिन मंदिर में अनोखा नजारा देखने को मिलेगा। प्राइवेट हेलिकॉप्टर के जरिये करीब आधे घंटे तक मंदिर के ऊपर व परिसर के आस-पास पुष्पवर्षा की जाएगी। यह एक भव्य नजारा होगा जो बहुत ही अनोखा लगेगा।
रामनवमी को लेकर बैठक
आगामी रामनवमी को लेकर बिहार की राजधानी पटना के हनुमान मंदिर परिसर में बैठक की गई। बैठक में पटना डीएम, पटना एसएसपी, नगर निगमायुक्त, व्यवसायी संघ के लोग और महावीर मंदिर न्यास बोर्ड (Mahavir Mandir, Patna) के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल मौजूद थे। बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस भव्य आयोजन में तमाम श्रद्धालु भी भाग लेंगे। इस दिन यहां का नजारा भव्य लगेगा। दो सालों के बाद ऐसा भव्य नजारा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें :- Manali: गर्मी में घूमने के लिए यहाँ बनाएं प्लान, महज 500 रुपये में जन्नत जैसा खूबसूरत हॉटेल मिलता है
श्रद्धालु के लिए विशेष व्यवस्था (Ramnavami 2022)
इस खास आयोजन में श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा।इसके लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुविधा पर चर्चा भी की गई है। मंदिर के प्रबंधक आचार्य किशोर कुणाल ने कहा है की श्रद्धालुओं को प्रसाद लेने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से प्रसाद वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही गर्मी को देखते हुए भी प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।
पहली बार ऐसा आयोजन
बिहार की राजधानी पटना में इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। इस अद्भुत नजारा का लोग आनंद उठा पाएंगे। राजधानी पटना के सुप्रसिद्ध महावीर मंदिर में हर साल बेहद ही धूमधाम से विधि-विधान के साथ महावीर व श्रीराम समेत सभी देवी देवताओं की पूजा की जाती है। रामनवमी के दिन सभी देवी-देवताओं को नये वस्त्र धारण कराए जाते हैं। वहीं महावीर मंदिर में तीनों जगहों पर ध्वज भी बदले जाते हैं। मुख्य पूजा सामने प्रांगण में स्थित ध्वज के पास की जाती है। भक्त इस दिन ध्वजारोहण की रसीद कटाते हैं। इस बार फूलों से वर्षा का सुंदर नजारा भी देखने को मिलेगा।
मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ (Ramnavami 2022)
हर साल रामनवमी के दिन पटना के महावीर मंदिर (Mahavir Mandir, Patna) में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। महावीर मंदिर देश के अग्रणी मन्दिरों में एक है। महावीर मंदिर को मनोकामना मंदिर माना जाता है, जहां हनुमान जी की युग्म प्रतिमाएं हैं। पटना रेलवे स्टेशन के निकट स्थित यह मन्दिर देश में अग्रणी हनुमान मन्दिरों में से एक है। इस मंदिर की ख्याति देश-विदेश में मनोकामना पूरी करने वाले मन्दिर के रूप में है, जहां भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। इस मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने आते है। यह उत्तर भारत का सबसे प्रसिद्ध मंदिर भी माना जाता है।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।