Wednesday, December 13, 2023

इन जगहों पर जाते ही गर्मी छूमंतर हो जाएगी, कम बजट में ट्रिप करने के लिए इन खूबसूरत जगहों को देख लीजिए

गर्मी से बेहाल लोग अक्सर गर्मी की छुट्टी के दौरान कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं। इससे हमें एक अलग वातावरण मिलता है, जिससे गर्मी से भी छुटकारा मिलता है और हम खूब इन्जॉय भी करते हैं। इन दिनों जिस प्रकार की गर्मी पड़ रही है ऐसे में हर कोई समर वेकेशन का इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कुछ समय बाद गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। ऐसे में हर कोई किसी ठंडी जगह जाने का प्लान तो कर रहा है, लेकिन उनके लिए यह तय कर पाना मुश्किल होता है कि घूमने-फिरने की कौन सी जगहें अच्छी हैं और वह कहां जाएं, वहां जाने के लिए कितने पैसों की जरूरत है तथा वहां किस प्रकार जा सकते हैं ऐसी और कई सवाल प्लानिंग करने के दौरान हमारे मन में आते हैं। – Plan these beautiful places of India to visit in summer.

अगर आप भी ऐसे ही कोई प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि कहां जाए तो आज हम आपको भारत के 10 सबसे बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस के बारे में बताएंगे, जहां जाकर आपको एक बेहतर अनुभव जरूर होगा। साथ ही यह भी बताएंगे कि वहां जाने के लिए परफेक्ट रूट कौन सा है तथा वहां कितने पैसे खर्च होंगे और वहां का मौसम कैसा होगा यह सब कुछ बताएंगे।

चितकुल (Chitkul), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

चितकुल हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित एक खूबसूरत गांव है, जो भारत और तिब्बत के बॉर्डर पर बसा हुआ है। बसपा नदी के तट पर बसा चितकुल गांव भारत का आखिरी ऐसा गांव है जहां भारतीय बिना किसी परमिशन के आजादी से घूम सकते हैं। इस गांव में जानें के लिए आपको करीब 15,000 रुपये लगेंगे। हिमाचल प्रदेश के चितकुल गांव में जानें के लिए आप कार, बस, ट्रेन या फ्लाइट का सहारा ले सकते हैं।

चितकुल का नजदीकी एयरपोर्ट भुंतर है और नजदीकी रेलवे स्टेशन कालका है। इसके अलावा अगर आप सेल्फ ड्राइविंग करके जाते हैं तो दिल्ली-चंडीगढ़-शिमला-करचम होते हुए चितकुल पहुंच सकते हैं। चितकुल में आपको कई चीज देखने को मिल सकती हैं, जैसे भारत का आखिरी ढाबा, माथी मंदिर, बसपा नदी, हाइड्रो फ्लोर मिल, बौद्ध मंदिर, सेब के बाग और चितकुल फोर्ट। यहां घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय जून हैं।

beautiful river is flowing chitkul himachal pradesh
चितकुल, हिमांचल प्रदेश(Chitkul)

मैकलॉडगंज (Mcleodganj), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

मैकलॉडगंज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का एक छोटा सा गांव हैं, जो समुद्र तल से करीब 6,381 फीट ऊंचाई पर बसा है। टूरिस्ट के लिए यह जगह एक मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहता है क्योंकि आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा यहां रुके थे। उनका आकर्षक मठ और खूबसूरत नजारों के लिए मैकलॉडगं टूरिस्ट लोगों के बीच काफी फेमस है। यह खूबसूरत सा जगह घूमने में केवल 10,000 रुपये का खर्च है। कार, बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिए मैकलॉडगंज पहुंचा जा सकता है।

मैकलॉडगंज का नजदीकी एयरपोर्ट गग्गल एयरपोर्ट है और नजदीकी रेलवे स्टेशन अम्ब अन्दौरा है। अगर आप अपने वाहन से जा रहे हैं तो दिल्ली-सोनीपत-पानीपत-करनाल-अंबाला-रूपनगर-आनंदपुर साहिब और नांगल होते हुए मैकलॉडगंज पहुंच सकते हैं। यहां कई खूबसूरत जगह है, जो टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है जैसे त्रिउंड, भगसू वॉटरफॉल, भागुनाथ मंदिर, नमग्याल मॉनेस्ट्री, कांगड़ा फोर्ट। यहां जाने का सबसे अच्छा समय मई से जून के बीच है।

st. john wilderness church mcleodganj himachal pradesh
मैक्लोडगंज

अल्मोड़ा (Almora), उत्तराखंड (Uttarakhand)

उत्तर भारत के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक अल्मोड़ा उत्तराखंड के कुमाऊं माउंटेन में स्थित है। अल्मोड़ा की कुल आबादी करीब 35,000 है। यूनीक हैंडीक्राफ्ट, प्राचीन मंदिर और प्रकृति के अद्भुत नजारों के लिए अल्मोड़ा टूरिस्ट की पहली पसंद बनी रहती है। यहां जाने में करीब 10,000 रुपये का खर्च हैं। अल्मोड़ा जाने के लिए आप कार, बस, ट्रेन या फ्लाइट का सहारा ले सकते हैं।

Summer Hills is beautiful tourist places in shimla

अल्मोड़ा के सबसे नजदीक पंतनगर एयरपोर्ट पड़ता है और काठगोदाम यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं। अगर आप गाड़ी से जाते हैं तो दिल्ली-मुरादाबाद-रूद्रपुर-हल्दवानी-रानीखेत होते हुए आप अल्मोड़ा पहुंच सकते हैं। यहां देखने लायक कई जगह हैं जैसे ब्राइट एंड कॉर्नर, गोविंड बल्लभ म्यूजियम, चिताई गोलू देवता मंदिर, कालीमठ अल्मोड़ा और कासर देवी का मंदर हैं। यहां जानें का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जुलाई के बीच है।

beautiful places to visit in almora
अल्मोड़ा

यह भी पढ़ें :- गर्मी में घूमने के लिहाज से भारत की 5 सबसे सस्ती जगहें, प्राकृतिक सौंदर्य से लेकर जन्नत से नजारों का उठाएं लुफ्त

माउंट आबू (Mount Abu) राजस्थान (Rajasthan)

भारत के पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित हैं। माउंट आबू में हरे-भरे मैदान, झरने, झील और नदियां हैं। हर साल लाखों लोग यहां घूमने आते है। यहां के नजारे इतने खूबसूरत हैं कि अगर एक बार आप उन्हें देख लें तो जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। केवल 7,000 रुपये के खर्च में आप इस खूबसूरत जगह को देख सकते हैं।

माउंट आबू जाने के लिए आप कार, बस, ट्रेन या फ्लाइट के जरिए माउंट आबू जा सकते हैं। डबोक एयरपोर्ट यहां से सबसे नजदीक हैं और आबू रोड़ यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। आप दिल्ली-गुरुग्राम-पुष्कर-अल्वर-अजमेर के रास्ते माउंट आबू जा सकते हैं। यहां कई टूरिस्ट अट्रैक्शन हैं जैसे दिलवाड़ा जैन मंदिर, सनसेट प्वॉइंट, अचलेश्वर महादेव मंदिर, माउंट आबू बाजार और वाइल्ड सेंक्चुरी। यहां अप्रैल से जून के बीच जाएं।

toad rock mount abu place to visit in mount abu
माउंट आबू

नैनीताल (Nainital), उत्तराखंड (Uttarakhand)

अधिक गर्मी पड़ने पर अप्रैल से जून के बीच घूमने के लिए उत्तराखंड का नैनीताल एक बेहतर विकल्प है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन हरे-भरे पहाड़ और झीलों से घिरा हुआ है, जो समुद्र तल से करीब 6,837 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। नैनीताल के पहाड़ों से आम के आकार वाली 2 मील फैली झील का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं। यहां जानें में आपको केवल 5,000 रुपये का खर्च है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर से नैनीताल की दूरी केवल 323 किलोमीटर है। आप कार, बस या ट्रेन के जरिए आसानी से नैनीताल जा सकते हैं। यहां कई टूरिस्ट अट्रैक्शन हैं जैसे नैनीताल झील, नैना पीक, कैंची धाम, नैना देवी मंदिर और ईको केव गार्डन्स।

5 cheapest foreign destination for holiday

कूर्ग (Coorg), कर्नाटक (Karnataka)

कर्नाटक का कूर्ग नुकीली चोटियां और खूबसूरत घाटियों का गढ़ माना जाता है। आपको बता दें कि फैमिली वेकेशन के लिए इसे भारत का सबसे अच्छे टूरिस्ट स्पॉट माना गाया है। कूर्ग के विशाल चाय के बागान, हरे-भरे जंगल और प्रकृति की खूबसूरती को देखने के लिए अक्सर लोग यहां आते हैं। दोस्तों के साथ घूमने जाना हो या फिर किसी रोमांटिक पर जाना है, हर मायने में यह खूबसूरत जगह है।

यहां जाने में करीब 25000 से 30,000 रुपये का खर्च है। कूर्ग जाने के लिए रेल या हवाई मार्ग का सहारा ले सकते हैं। यहां से सबसे नजदीक मंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है और मैसूर रेलवे स्टेशन मैसूर है। कूर्ग में कई टूरिस्ट अट्रैक्शन हैं जैसे दुबारे ऐलिफेंट कैंप, ऐबे वैली, नागरहोल नेशनल पार्क, ओंकरेश्वर मंदिर, चेत्ताली। यहां घूमने जानें का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच है।

यह भी पढ़ें :- धरती पर स्वर्ग देखनी हो तो इन 5 जगहों को देख लें, गर्मी में लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने जाते हैं

गुलमर्ग, (Gulmarg) जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir)

कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित गुलमर्ग हनीमून कपल के परफेक्ट जगह है। सर्दियों में गुलमर्ग के पहाड़ बर्फ की चादर ओढ़े लेते हैं तो वहीं गर्मियों में इसकी वादियां गुलजार रहती हैं। यहां आप स्कीइंग, स्लेजिंग, गोंडोला राइड और ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं। सर्दियों में यहां का तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।

यहां जानें में आपको करीब 25,000-30,000 रुपये का खर्च हैं। फ्लाइट या रेल मार्ग के जरिए गुलमर्ग पहुंच सकते हैं। इसका सबसे नजदीकी एयरपोर्ट श्रीनगर में है और जम्मू में सबसे करीब रेलवे स्टेशन है। यहां से अपको कार या बस के जरिए गुलमर्ग जाना होगा। यहां कई घूमने वाली जगह हैं जैसे गुलमर्ग स्काई एरिया, बाबा रेशी श्राइन, नागिन वैली, गोल्फ कोर्स और खिलनमर्ग हैं। आप यहां अप्रैल से जून और नवंबर से जनवरी के बीच जा सकते हैं।

शिलॉन्ग (Shillong), मेघालय (Meghalaya)

शिलॉन्ग उत्तर भारत के राज्य मेघालय की राजधानी है। पहले के समय में इसे स्कॉटलैंड भी कहा जाता था। शिलॉन्ग समुद्र तल से करीब 4,908 फीट ऊंचाई पर स्थित है। यहां जानें वाले को ऊंचे पर्वत देख कर स्कॉटलैंड का अनुभव होता हैं। यहां जानें में आपको करीब 20,000 से 25,000 रुपये तक का खर्च है।

शिलॉन्ग जाने के लिए आप फ्लाइट और रेल मार्ग का सहारा ले सकते हैं। शिलॉन्ग का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट करीब 25 किलोमीटर दूर उमरोई में है और नजदीकी रेलवे स्टेशन गुवाहाटी में है। यहां कई टूरिस्ट अट्रैक्शन हैं जैसे ऐलिफेंट फॉल, शिलॉन्ग पीक, वार्ड्स लेक, पुलिस बाजार, उमियम लेक और स्वीट फॉल। यहां जानें का सबसे अच्छा समय मार्च से जून के बीच हैं।

शिलांग का मशहूर डौकी लेक देखें

गंगटोक (Gangtok) सिक्किम (Sikkim)

गंगटोक सिक्किम की राजधानी है, जो हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं में समुद्र तल से करीब 5,410 फीट ऊंचाई पर स्थित है। यहां पूरे साल सर्दी रहती है। पहले यह जगह इतनी पॉपुलर नहीं थी, लेकिन 1840 में एंची मॉनेस्ट्री बनने के बाद यह जगह फैंस हो गई। यहां जानें में करीब 5000 से 10000 रुपये का खर्च है।

गंगटोक जाने के लिए आप हवाई या रेल मार्ग के जरिए गंगटोक जा सकते हैं। इसका सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) में है और जलपाईगुड़ी सबसे करीबी रेलवे स्टेशन हैं। आप यहां के रुमटेक मॉनेस्ट्री, नाथुला पास, त्सोम्गो लेक, हनुमान टोक, कंचनजंगा में घूम सकते। यहां घूमने जानें का सबसे अच्छा समय सितंबर से जून के बीच है।

मलाना (Malana), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में स्थित मलाना को भारत का छोटा ग्रीस कहा जाता है। यह जगह अपनी खूबसूरती के साथ-साथ प्राचीन संस्कृति के लिए भी प्रसिद्ध है। जमदग्नि और रेणुका देवी का मंदिर यहां के पर्यटन के मुख्य केंद्र हैं। उसके अलावा भी यहां कई घूमने की जगह हैं जैसे देवदार के घने जंगल, मलाना बांध, देओ तिब्बा माउंटेन और पार्वती वैली।

यहां जाने में आपको करीब 10,000 रुपये का खर्च है। हवाई, रेल मार्ग या सेल्फ ड्राइविंग के जरिए गैंगटोक पहुंचा जा सकता हैं। इसका सबसे नजदीकी एयरपोर्ट करीब 15 किलोमीटर दूर कुल्लू मनाली में है और मलाना हाल्ट इसका सबसे करीबी रेलवे स्टेशन है। यहां जाने का सबसे सही समय मई से अगस्त के बीच है।