Wednesday, December 13, 2023

अब बिजली की नो झंझट, 15 घण्टे तक बैकअप देने वाला यह पंखा बिना बिजली के चलता है

गर्मी (Summer) का नाम सुनते ही शरीर में एक अलग प्रकार की बेचैनी होना लाजमी है। क्योंकि यह मौसम ही गर्म हवाओं (Hot Air) से भरा हुआ होता है। इस मौसम में स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याएं खूब होती हैं। चिलचिलाती धूप, गर्म हवा से परेशान करने वाले इस गर्मी में बिजली अगर न हो तो शरीर का हालत खराब हो जाता है।

गर्मी में हर कोई चाहता है कि घर से बिजली कभी जाए ही न। पर ऐसा अमूमन होता नही है। कभी-कभी गर्मियों में बिजली के अधिक उपयोग के कारण बिजली चली जाती है या खराब भी हो जाती है। जिससे लोग काफी परेशान हो जाते हैं। पर अब परेशान होने की कोई जरूरत नही है। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे पोर्टेबल टेबल फैन (portable table fan) के बारे में बताएंगे जो बिना बिजली के ठंडी हवाओं के साथ पूरे 15 घंटे चलेगी। आइये इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

गर्मी में घर पर रहना

गर्मी में किसी का भी घर से बाहर निकलने तक का मन नहीं करता है। खासकर गर्मी के इस मौसम में लू लगने की परेशानी भी तेजी से बढ़ती है। इसमें बच्चे हों या बड़े किसी को भी लू लग सकती हैं। लोग ऐसी स्थिति में घर पे रहना अधिक पसंद करते है पर घर में अगर किसी दिन बिजली खराब हो जाए और बिजली कई घंटो तक आए ही न तो इंसान का हालत बुरा हो जाता है।

पोर्टेबल टेबल फैन से राहत

अगर फैन की बात करें तो अमेजन पर कुछ ऐसे पोर्टेबल टेबल फैन (Portable Table Fan) मौजूद हैं जो कम बजट के साथ आपको आसानी से मिल जाएंगे। यह सभी टेबल फैन बिना बिजली के काम करते हैं। यह ठंडी हवा प्रदान करने के साथ-साथ यह पूरे 15 घंटे चल सकते हैं। इन सभी को रखना भी बेहद आसान है पर इसे अपने घर में कही भी रख सकते हैं। कमरे में सोने के साथ-साथ यह खाने के टेबल पर भी रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- इस शख्स ने अपने घर पर बना डाला एक पहिए वाली KTM बाइक, लोग कर रहे खूब पसंद

स्मार्टडेविल पोर्टेबल टेबल फैन

स्मार्टडेविल पोर्टेबल टेबल फैन (Smartdevil portable Table Fan) की अगर बात करें तो यह एक दमदार पोर्टेबल टेबल फैन में से एक है। अगर आप सस्ते और बढ़िया किस्म वाले टेबल फैन की तलाश में हैं तो आप इसे खरीद सकते है। यह फैन 3000 mah की की दमदार बैटरी के साथ आता है जिसे आसानी पूर्वक चार्ज किया जा सकता है और अगर यह एक बार चार्ज हो जाए तो पूरे 15 घंटों तक आपको हवा दे सकता है। घर में कही भी इस्तेमाल किया जाने वाला यह स्मार्ट पोर्टेबल टेबल फैन अमेजन पर 1,999 रुपये में उपलब्ध है।

बजाज PYGMY मिनी

बजाज PYGMY मिनी (Bajaj PYGMY Mini 10W) की अगर बात करें तो इस पंखे को आप कम खर्च करते हुए अपने घर पर ला सकते हैं। अमेजन (Amazon) पर यह मात्र 1270 रुपये में उपलब्ध है यानी कि जो कम बजट में अच्छे पोर्टेबल टेबल फैन (Portable Table Fan) की ख्वाहिश रखते हैं उनके लिए यह बढ़िया विकल्प साबित होगा। कंपनी के द्वारा इस फैन में ली-आयन बैटरी दी गई है जो बिजली न रहने पर पूरे 4 घंटे तक चल सकती है। यानी अगर बिजली चली भी जाए फिर भी यह आपको ठंडा हवा प्रदान करेगी। इसे आप अपने घर किसी भी जगह इस्तेमाल कर सकते है। बेड रूम से लेकर खाने के टेबल तक यह आपका साथ निभाएगी। यह यूएसबी चार्जिंग के साथ आता है।

फिप्पी MR-2912 रिचार्जेबल फैन

फिप्पी MR-2912 रिचार्जेबल बैटरी टेबल फैन (Fippy MR-2912 Rechargeable Battery Table Fan) की अगर बात करें तो यह ग्राहकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है। इसे अमेजन पर आसानी से खरीदा जा सकता है। इस टेबल फैन को आप दीवार पर भी लगा सकते हैं। तीन ब्लेड के साथ यह पंखा उजले रंग में उपलब्ध है। यह देखने में भी काफी आकर्षक है। अगर इसके कीमत की बात करें तो कंपनी के द्वारा इसकी कीमत 3299 रुपये रखी गई है। यूएसबी (USB) और एसी डीसी (AC-DC) मोड के साथ आने वाला यह पंखा टिकाऊ भी है।

Disclaimer: इस प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में हम किसी भी तरह की पुष्टि नही देते हैं। इस आर्टिकल को The Logically पर लिखने का केवल एक उद्देश्य है कि हम अपने पाठकों के साथ इस जानकारी को साझा कर सकें। खरीदने के पहले आप अपनी तरफ से जरूर जांच लें

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।