हम लोग यातायात साधनों का उपयोग करने के लिए टैक्सी या ऑटो जैसी सवारी को हर शहर में देखते हैं और उससे खुद भी सफर करते हैं। आजकल तो हर घर में अपनी एक प्राइवेट गाड़ी हो गई है। इसके साथ-साथ आपको ऐसी और भी कंपनी मिल जाएगी जिसे आप ऑनलाइन बुक करके अपने घर गाड़ी मंगवा सकते हैं और एक जगह से दूसरी जगह तक जा सकते हैं।
आज भी बहुत ऐसे लोग हैं जो अपनी यात्रा करने के लिए टैक्सी या ऑटो जैसे सवारी का उपयोग करते हैं। वैसे तो टैक्सी आपको बड़े-बड़े शहरों में देखने को मिलते हैं छोटे छोटे शहरों में आपको ऑटो जैसी सवारी देखने को मिलेगी परंतु टैक्सी का सवारी आपको बड़े शहरों या मेट्रो सिटी जैसे शहरो में देखने को मिलेगी। परंतु आपने कभी गौर किया है कि आप बड़े शहरों में जब जाते हैं तो जिस टैक्सी का सवारी करते हैं तो उस टैक्सी का रंग पीला क्यों होता है। टैक्सी के रंग पीले होने की वजह काफी खास होती है। जो काफी विचार-विमर्श करने के बाद टैक्सी का रंग पीला रखा गया है। आज हम आपको अपने इस लेख के जरिए जानकारी देंगे कि आखिर टैक्सी का रंग पीला ही क्यों होता है और दूसरा रंग क्यों नहीं होता।
आसानी से देखा जा सकता है
आपने कभी देखा होगा कि अगर आप कुछ कलर को एक साथ रख देने पर और उस सभी करके साथ पिला कलर भी साथ में रख देने पर पीला कलर काफी आकर्षक हो जाता है। जिसे हम मिले कलर को आसानी से देख सकते हैं। इसी को देखते हुए वैज्ञानिकों ने इस पर काफी सोच विचार किया कि टैक्सी का कलर कौन सा रखा जाए कि लोगों को इसे पहचानने में या दूर से देखने में कोई दिक्कत ना हो वो आसानी से इसे गाड़ियों की भीड़ में भी दिखाई दे दे।
यह भी पढ़ें:-अजीबो-गरीब : भारत का एक ऐसा समुदाय जहां गोरा बच्चा पैदा होने पर दी जाती है कठोर सजा
इन्हीं सब बातों को सोंचते हुए वैज्ञानिकों ने एक सर्वे किया। जब वैज्ञानिकों ने सर्वे किया तो देखा कि पीला कलर लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है और इसे दूर से भी आसानी से देखा जा सकता है। इसके साथ-साथ वैज्ञानिकों को यह भी पता लगाया कि जब मौसम खराब होता है और बारिश होती है तो पीला कलर बारिश के मौसम में भी आसानी से देखा जा सकता है। विंटर सीजन में कोहरे होने की वजह से कई बार कुछ भी दिखाई नहीं देता है परंतु पीला कलर ऐसा कलर है जिसको आप कोहरे में भी आसानी से देख सकते हैं। जब वैज्ञानिकों ने सभी कलर का सर्वे किया तो उसने वैज्ञानिकों ने पाया कि पिला कलर काफी आकर्षित होता है इसके साथ-साथ इसे आप गाड़ियों के भीड़ में भी आसानी से देख सकते हैं।
पीला कलर देखने में होता है काफी आकर्षित
पीला कलर आंखों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है। आपने देखा होगा कि टैक्सी के साथ-साथ स्कूल बस को भी पीले कलर से कलर किया जाता है और आजकल जो ऑनलाइन गाड़ियां बुक करते हैं उसके विशेष भागों को पीले रंग से कलर कर दिया जाता है। यह आपने काफी बार अपने शहरों में देखा होगा। यहां पर भी पीला कलर का काफी खास कारण है।
आपने कभी सोचा होगा कि इन गाड़ियों को पीला कलर इसलिए किया जाता है कि गाड़ियां ज्यादा गंदा ना हो। लेकिन यह सोच काफी गलत है अगर गाड़ियों के गंदे होने के हिसाब से देखा जाए तो इन सभी गाड़ियों का कलर का लाया फिर लाल होता पर ऐसा नहीं है क्योंकि काला और लाल कलर पर गंदगी ना के बराबर दिखती है। इसमें लैटरल पैरीफेरल विजन की एक खास भूमिका है जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपकी आंखों को कौन सा कलर सबसे ज्यादा आपको अपनी और आकर्षित करता है। लैटरल पैरीफेरल विजन भूमिका से यह पता चला कि जितना भी कलर है उसमें सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाला पिला कलर है। जिसे हम आसानी से देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-बिहार की बेटी ने किया कमाल, पहले IPS अब IAS बनकर नाम रोशन किया : दिव्या शक्ति
इसके साथ-साथ जब लाल कलर और पीले कलर का सर्वेक्षण किया गया तो इससे यह पता चला कि लाल कलर से पीले कलर का लैटरल पैरीफेरल विजन 1.24 गुना ज्यादा है। जिससे पता चलता है कि पीला कलर ही एक ऐसा कलर है जो आंखों को अपनी काफी ज्यादा आकर्षित करती है। वैज्ञानिकों का यह सर्वेक्षण काफी सफल रहा जिससे लोगों को यातायात साधन करने के लिए टैक्सी जैसी सुविधाओं को आप काफी दूर या फिर भीड़-भाड़ जैसे इलाकों में आसानी से देख सकते हैं और आप अपनी यात्रा कर सकते हैं।