हमारे देश भारत में बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि अच्छी खासी पढ़ाई करने के बाद भी युवाओं को अच्छी नौकरी नहीं मिल रही है। ऐसे में अब युवा नौकरी तलाशने के बजाय बिजनेस में अपनी रुचि ज्यादा दिखा रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आसानी से करके लाखों रुपए की कमाई की जा सकती है।
इस बिजनेस के लिए सरकार से मिल सकती है मदद
आज हम आपको पापड़ बनाने का बिजनेस (Papad Making Business) के बारे में बताने वाले हैं, जिसको कम लागत में शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सरकार के तरफ से भी 4 लाख रुपए तक का लोन की मदद (Government support business) मिल सकती है।
भारत में पापड़ को किया जाता है खूब पसंद
हम जानते हैं कि हमारे देश में पापड़ को लोग बहुत पसंद से खाते हैं। अगर इसे बिजनेस का रूप दिया जाए तो सालाना अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। अगर आपके पास इसको शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो घबड़ाने की जरूरत नहीं है। सरकार इस व्यवसाय के लिए आपको 4 लाख रुपए तक का लोन दे सकती है।
यह भी पढ़ें :- कम पूंजी में अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो अपनाएं इन 5 बेहतरीन बिजनेस आइडिया को, हो जाएंगे मालामाल
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कितने रुपए की होगी जरूरत
पापड़ के इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 4 से 6 लाख रुपए तक की जरूरत होगी। बता दें कि, बिजनेस शुरू करने वाले युवा नेशनल स्मॉल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (National Small Industry Corporation) के जरिए 4 लाख रुपए तक का मुद्रा लोन (Mudra Loan) ले सकते हैं।
इस बिजनेस के लिए किन- किन चीजों की होगी जरूरत
इस बिजनेस को करने के लिए आपके 250 वर्गमीटर वाली खाली जमीन की जरूरत पड़ेगी, जिसमे आप पापड़ बनाने वाली मशीनों (Papad Making Machine) को इंस्टॉल करना होगा। इन मशीनों में पापड़ मेकिंग मशीन, पैकेजिंग मशीन और अन्य इव्किपमेंट आदि मशीन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :- मात्र 30 हजार से शुरूआत कर आज खङी कर दी लाखों की कम्पनी: उमंग खादी जी
इस बिजनेस में शुरुआती खर्चा
इस बिजनेस के शुरुआती समय में आपको 4 से 6 लाख रुपए की इंवेस्टमेंट करनी होगी। इन इंवेस्टमेंट ने स्टाफ की 3 महीने की सैलरी, 3 महीने तक पापड़ बनाने के लिए खर्च होने वाला रॉ-मैटेरियल का खर्च भी शामिल होगा। इसके अलावें फैक्ट्री का किराया, बिजली बिल, पानी और टेलीफोन का खर्च भी आएगा।
4 से 6 लाख की इंवेस्टमेंट के बाद 3 महीने तक किसी भी प्रकार की टेंशन की जरूरत नहीं
जब आप पापड़ के इस बिजनेस (Papad Making Business) में 4 से 6 लाख रुपए की इंवेस्टमेंट कर देंगे तो अगले 3 महीने तक आपको किसी अन्य प्रकार के खर्च की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बाद पापड़ की बिक्री से आप लगातार मुनाफा कमाएंगे।