Wednesday, December 13, 2023

दुनिया के अलग-अलग देशों में कैसा होता है बचपन, तस्वीरों में देखें उनकी प्यारी झलक

बचपन सच में बहुत खूबसूरत होता है। बच्चे चाहे भारत के हों या दुनिया के किसी भी देश के हों वे बहुत प्यारे होते हैं। उनके हाव-भाव, उनके कृत्यों को तस्वीरों में कैद कर हम सदा के लिए उसे यादगार बना लेते हैं। आज हम दुनिया के अलग-अलग देशों के बच्चों की तस्वीरें लेकर आए हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि उनका बचपन किस तरह का होता है और वे कितने प्यारे लगते हैं।

बहुत से लोगों की हॉवी होती है फोटोग्राफी। हर एक पल को अपने कैमरे में कैद करना भी एक टेलेंट हैं, जो की एक फोटोग्राफर बखूबी जानते हैं। एक ऐसे ही फोटोग्राफर हैं मासिमो बायटी (Massimo Bietti), जो दुनिया भर में घूम कर अलग-अलग दृश्य को अपने कैमरे में कैद करती हैं। इस बार मासिमो ने दुनिया भर में घूम कर बच्चों की तस्वीरो को कैद किया है। मासिमो कहती हैं कि हम भले अलग-अलग देश में रहते हों, परंतु हर देश के बच्चे एक जैसे ही मासूम होते हैं। – Massimo Bietti goes to many countries of the world and captures the pictures of children in his camera.

मासिमो को फोटोग्राफी का बेहद शौक हैं और इसके लिए वह दुनिया भर में घूम कर तस्वीरें खींचती हैं। अक्सर फोटोग्राफर नेचुरल ब्यूटी तथा एनवायरनमेंट के फोटो को क्लिक करने में दिलचस्पी रखते हैं, लेकिन मासिमो इन सबसे अलग हर देश के बच्चों की तस्वीर इकट्ठा करने में लगी हुई हैं। अब तक वह कई बार देशों में जाकर बच्चों की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर चुकी हैं। आज हम आपको बताएंगे कि मासिमो अब तक कौन-कौन से देश के बच्चों की मासूमियत को अपने कैमरे में कैद कर चुकी हैं। – Massimo Bietti goes to many countries of the world and captures the pictures of children in his camera.

1 रूस

Children Photos of different countries

2 नेपाल

Children Photos of different countries

3 कम्बोडिया

Children Photos of different countries

4 इथियोपिया

Children Photos of different countries

5 इटली

Children Photos of different countries

6 नार्वे

Children Photos of different countries

7 म्यांमार

Children Photos of different countries