कोई भी मनुष्य अधिक धन-संपत्ति से बड़ा नहीं बल्कि उसकी उदारता और उसका व्यवहार ही उसे बड़ा बनाता है। कोई अधिक संपत्ति का मालिक होने के बावजूद भी दूसरों के प्रति उदारता नहीं दिखा पाता है जबकी एक गरीब इन्सान बेजान जानवरों के प्रति भी अपनी उदारता व्यक्त करता है।
आजकल सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे यह सिद्ध होता है कि वास्तव में इन्सान वही है जो मनुष्यों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी मदद भाव रखता है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो भी एक ऐसे ही व्यक्ति है जो पक्षियों को दाना देते नजर आ रहा है। Viral Video of Cabbler Feeding Birds On the Roadside.
सड़क किनारे बैठे मोची ने चिड़ियों के प्रति दिखाई उदारता
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @md.ummarhussain नामक अकाउंट से कुछ समय पहले पोस्ट किया गया। वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ-साफ यह देखा जा सकता है कि कैसे सड़क किनारे बैठा एक मोची बेजुबान पक्षियों को दाना डाल रहा है। (Cabbler Feeding Birds On Road Side)
दरअसल, मोची छाते लगाए सड़क किनारे बैठा है और उसके आसपास बारिश का पानी जमा हुआ है। जबकी वहीं सड़क पर कुछ चिड़िया बैठी हुई थी, मानों जैसे भूख से बेहाल वह खाने का इंतजार कर रही हो। अक्सर लोग कहते हैं कि गरीब अपना पेट भर ले वही काफी है जबकी ऐसा नही है। गरीब अपना पेट भरने के साथ-साथ बेजुबानों का भी पेट भर सकते हैं। वीडियो में मौजूद मोची ने भी इसी बात का उदाहरण दिया है।
यह भी पढ़ें:- 140 वर्ष पहले पहलवान ने शुरु की थी यह दुकान, आज भी लोगों की जुबां पर बरकरार है यहां की मिठास
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने पैकेट से खानेवाली कोई चीज निकालकर एक कागज पर रखकर चिड़ियों के खाने के लिए उनके आगे रख देता है। मोची द्वारा दाना रखते ही भूखी चिडियों ने झुंड बनाकर दाने को खाने लगती है। (Cabbler Feeding Birds on the Road Side) मोची द्वारा पक्षियों को खाना खिलाने वाला यह वीडियो लोगों की काफी पसंद आ रहा है।
लोग दे रहे हैं अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
अभी तक यह वीडियो 22 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस वायरल वीडियो पर अनेकों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी साझा किया है जैसे एक एक शख्स ने कमेंट किया है कि, कोई इन्सान इतना धनी कैसे हो सकता है। जबकी एक यूजर्स ने लिखा है कि, यह वीडियो इंसानियत को दर्शा रही है। इसी तरह अनेकों लोगों ने ऐसे ही अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं शेयर की है।
मोची का काम करने वाला शख्स दिल से काफी उदार और धनी है। The Logically उसकी उदारता की सलाम करता है।