कहते हैं अगर ज़िंदगी में किसी का सपोर्ट हो तो आदमी सफलता की सीढ़ी आसानी से चढ़ सकता है। आज के दौर में अधिकतर लोग उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद मोटी रकम की नौकरी कर रहें हैं। परंतु आज हम आपको एक ऐसे कपल के विषय में बताएंगे जिसमें से एक सीए (CA) हैं तो दूसरा बैंकर (Banker)। लेकिन उन दोनों ने अपनी-अपनी नौकरी छोड़ खेती प्रारंभ की है जिससे उनकी वार्षिक टर्नओवर 1 करोड़ रुपए है।
पति-पत्नी ने नौकरी छोड़ शुरू की खेती
ललित (Lalit) जो कि जोधपुर (Jodhpur) से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने एमबीए (MBA) की डिग्री हासिल की और एक बैंक में जॉब करने लगे। उनकी पत्नी का नाम खुशबू (Khushboo) है जो सीए (CA) हैं। परन्तु उन्होंने अपने इस प्रोफेशनल जॉब को छोड़कर ऑर्गेनिक फार्मिंग (Organic Farming) की तरफ रुख मोड़ा और खेती कर सबके लिए मिसाल कायम की। -Organic Farming By Lalit and her wife Khushboo
खेती के लिए लिया ट्रेनिंग
ललित यह बताते हैं कि नौकरी करने के वक़्त वह ऑर्गेनिक खेती के विषय में ज्यादा जानकारी नहीं रखते थे जिस कारण उन्होंने ऑर्गेनिक खेती के लिए उद्यान विभाग से प्रशिक्षण भी ली तथा ग्रीन हाउस एवं पॉलीहाउस के विषय में बारीकी से सीखी, उसे समझा और फिर इसकी शुरुआत की। आगे वह एक सफल कृषक के तौर पर लोगों के सामने उभरकर आएं। -Organic Farming By Lalit and her wife Khushboo
पिता ने दिखाई बेरुखी
वह बताते हैं कि जब मैंने खेती लिए अपने पिता से जमीन के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया परंतु धीरे-धीरे सब कुछ बदल गया। कई लोगों ने यह बताया कि वह इस क्षेत्र में सफल नहीं हो पाएगें फिर भी उन्होंने किसी की नहीं सुनी और अपने मन में ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए निश्चय किया और बिना कुछ सोचे-समझे इसकी शुरुआत कर दी। -Organic Farming By Lalit and her wife Khushboo
4 लाख की लागत में 13 लाख का लाभ
उन्होंने अपने फार्महाउस पर शेडनेट हाउस का निर्माण किया और सब्जियों को यहां उगाया। आगे उन्होंने पॉलीहाउस भी बनाया वहां उन्होंने खीरे की बुआई की। उन्होंने मात्र आधा बीघा जमीन में 28 टन खीरा, ककड़ी का बड़ी मात्रा में उत्पादन प्राप्त किया। उन्होंने इसकी खरीदारी 2015-16 में की जिसकी लागत लागत मात्र 4 लाख रुपए थी और वही आमदनी 12 से 13 लाख रुपए। -Organic Farming By Lalit and her wife Khushboo
यह भी पढ़ें:-विदेश की अच्छी नौकरी छोड़कर लौटे स्वदेश, शुरू की स्ट्रॉबेरी की खेती, कमा रहे 7 लाख रुपए
वार्षिक टर्नओवर 60 से 70 लाख रुपए
खेती में सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने नर्सरी की शुरुआत की इसमें भी सफल हुए और उन्हें 25 लाख रुपए की आमदनी हुई। हलांकि धीरे-धीरे उन्हें इसमें और सफलता हासिल मिली और उनकी आय 60 से 80 लाख रुपए पहुंच गई। वह अपनी ऑर्गेनिक फार्मिंग एवं नर्सरी से हर वर्ष लगभग 1 करोड़ रुपए से अधिक कमाई कर लेते हैं। -Organic Farming By Lalit and her wife Khushboo
पत्नी करती हैं मदद
वही उनकी पत्नी खुशबू भी ऑर्गेनिक फार्मिंग के बारे में नहीं जानती थी परंतु उन्होंने अपने पति का पूरा समर्थन किया और उनके साथ खेती में उतर गईं। वह लगभग 60 से भी अधिक किसानों को ऑर्गेनिक फार्मिंग विषय में जानकारी देकर उनको खेती में सफलता हासिल कराने में कामयाब हो चुकी हैं। –Organic Farming By Lalit and her wife Khushboo