कहते हैं सफलता भी उन्ही के सामने अपना घुटना टेकती है जो कड़ी मेहनत करते हैं। हमारे में ऐसे कई युवा है जो विषम परिस्थितियों का डंट कर सामना करते हैं और विषमताओं से लड़ते हुए सफलता प्राप्त करते हैं। उन्हीं युवाओं में से एक नाम प्रेम (Prem) का है। जिनके पिता दिहाड़ी मजदूरी कर आजीविका चलाया करते थे। वही उनका बेटा प्रेम अपनी मेहनत के बदौलत 2.5 करोड़ रुपए की मोटी रकम स्कॉलरशिप के तौर पर हासिल की और अब अमेरिका का दौरा करने वाला है ताकि इंजीनियरिंग कर सके।
17 वर्षीय प्रेम कुमार
17 वर्षीय प्रेम कुमार (Prem kumar) बिहार से ताल्लुक रखते हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई हेतु अमेरिका के लफायेटे कॉलेज की तरफ से स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है जो स्कॉलरशिप ढाई करोड़ रुपए की है। स्कॉलरशिप को हासिल करने वाले युवाओं में हमारे देश के 6 युवा शामिल हैं जिनमें से एक बिहार (Bihar) राज्य के गोनपुर (Gonpur) ग्राम से ताल्लुक रखने वाले प्रेमकुमार (Premkumar) भी हैं। -Prem Kumar of Bihar got 2.5 corere scholarship
यह भी पढ़ें:-मुंबई ने लगा दिए 4 लाख से भी अधिक पौधे, UN से मिला “ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड” का खिताब
Bihar: College of America gave 2.5 crore scholarship to Prem Kumar, son of a laborer from #Patna.
— Abhishek Singh (@abhisheksinghDP) July 9, 2022
Prem said, "After applying in 20 colleges of America and Finally got full scholarship in Lafayette College." #education is the key. pic.twitter.com/4vo3YPqief
सुविधाओं से रहे वंचित
प्रेम ने यह जो कुछ में सफलता हासिल की है वह अपने परिश्रम के बदौलत है। वह एक झोपड़पट्टीनुमा घर में रहते थे और वही पढ़ाई करते थे। इस घर में काफी अंधेरा हुआ करता था जिस कारण उन्हें लाइट जला कर पढ़ाई करनी पड़ती थी। परंतु यह अंधेरा अब उनकी जिंदगी से खत्म हो चुका है और वह एक मशहूर कॉलेज में पढ़ाई करने वाले हैं जहां उन्हें उजाला ही उजाला मिलेगा। वह शुरू से कई सुख सुविधाओं से वंचित रहे हैं। -Prem Kumar of Bihar got 2.5 corere scholarship
आजीविका के लिए पिता करते हैं मजदूरी
प्रेम बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके पिता आजीविका चलाने के लिए दिहारी मजदूरी करते हैं। उनकी मां के विषय में बात करें तो वह 12 साल पहले भगवान को प्यारी हो चुकी है। दरअसल जमीन पर सोया करती थी जिस कारण लकवाग्रस्त हुईं और कुछ दिन बाद उनकी मौत हो गई। आपको यह बता दें कि प्रेम हमारे देश के एकमात्र ऐसे युवा है जो ढाई करोड़ का स्कॉलरशिप प्राप्त कर शिक्षा हासिल करने वाले हैं। -Prem Kumar of Bihar got 2.5 corere scholarship
Son of a daily wage laborer in #Bihar Prem kumar, has got a scholarship of Rs 2.5crore for his graduation in America to do mechanical engineering at @Lafayette
— Manish Raj (@MRajLive) July 8, 2022
Talent is a flame. Genius is a fire. pic.twitter.com/MYisAgHpjI
जिंदगी में मिले सारे सुख-सुविधाओं से वंचित होने के बावजूद भी अपने परिश्रम के बदौलत ढाई करोड़ का स्कॉलरशिप प्राप्त कर अमेरिका में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले प्रेम ने पढ़ाई के दौरान मिले किसी भी मौके को छोड़ा नहीं और वह हमेशा मौके की तलाश में रहा करते थे, जिससे इनकी जिंदगी संवर जाए। आज वह दिन आ ही गया है जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था और अपने परिश्रम के फल से वह काफी खुश भी हैं। -Prem Kumar of Bihar got 2.5 corere scholarship