दुनिया में कुछ ऐसी भी बातें और चीजें हैं जिसे देखने और सुनने के बाद भी विश्वास नहीं होता। लेकिन जो सच है उसे कोई झुठला भी नहीं सकता। आज इस ज्ञान के युग में इंटरनेट के कारण हर छोटी-से-छोटी और बड़ी-से-बड़ी जानकारी सभी के पास पंहुच जा रही है। देश के ऐसे कई हिस्से में अनेकों रहस्यमयी तथा रोचक जानकारियां हैं जो हम सभी घर बैठे जान जाते हैं। आज की हमारी यह कहानी भी इंटरनेट के बदौलत ही हमारे पास आई है जो कभी स्थानीय लोगों तक ही सिमटी हुई थी परन्तु आज इसे सभी लोग जान चुके हैं।
हमारे देश में एक ऐसा कटहल का पेड़ है जो एक या दो नहीं बल्कि 200 वर्ष पुराना है। इसे देखने के लिए लोगों की भाड़ी-भरकम भीड़ उमड़ी रहती है और कई आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) ऑफिसर भी इसे देखने के लिए आते हैं। चलिए इस लेख द्वारा जानते हैं उस रोचक और रहस्यमयी कटहल के पेड़ की विशेषता
जानकारी के अनुसार ये कटहल का पेड़ हमारे देश के तमिलनाडु (Tamilnadu) के कडलूर (Kadlur) जिले में स्थित है। इस पेड़ की उम्र इतनी ज्यादा हो चुकी है कि ये चर्चा का पात्र बना हुआ है और ये बेहद विशेष भी है। जब इस पेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो इसने लोगों को अचंभित कर दिया। ये वर्ष 200 साल पुराना है और इसके विषय में बहुत ही अनकही बातें सामने आ रही है। -200 year old Jackfruit tree
कटहल का पेड़ 200 वर्ष पुराना
इस पेड़ का वीडियो अपर्णा कार्तिकेयन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। अगर आप ये वीडियो प्ले करें तो आप जो देखेंगे वह आपकी आंखों में गर्मी ला देगी। इस विशालकाय पेड़ में अनगिनत संख्या में कटहल लदे हुए दिख रहे हैं जो सबको हैरानी में डाल रहा है। 200 साल पुराना ये कटहल के पेड़ पर लदे फल काफी नीचे यानी जमीन को स्पर्श कर रहे हैं। -200 year old Jackfruit tree
The Great Grandfather Tree !! https://t.co/FtzqgUdKu2
— Functional Human (@DeeDeeFunn) September 27, 2022
सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
आप इस वीडियो में पेड़ के चारों तरफ के भाग को देख सकते हैं। इसमें जड़ से लेकर तने तक आपको फल ही फल दिखाई देगा। साथ ये पेड़ काफी विशाल भी है। अपर्णा कार्तिकेयन ने ये वीडियो शेयर किया है वह कैप्शन में लिखी हैं” इस पेड़ के समझ खड़ा होना सम्मान की बात है, जब हम चारों ओर घूमते हैं तो ये हमारे लिए एक विशेषाधिकार है। उनका ये वीडियो और कैप्शन लोगों में तेजी से वायरल हो रहा है। -200 year old Jackfruit tree
नाम है अयिरमकाची
PARI रिपोर्ट के अनुसार इस वृक्ष को “अयिरमकाची” के नाम से जाना जाता है जो बेहद लंबा और फलदार कटहल का पेड़ है। इसका स्थानिय नाम पाला मारम है। इसके तने में सैकड़ो फल लदे होते हैं। उसका तनोट इतना मोटा होता है कि अगर आप इसको चारों तरफ घूर्णन करते हैं तो आपको कम से कम 25 सेकंड का वक्त लग जाता है। -200 year old Jackfruit tree
देखने के लिए लगती है भीड़
जानकारी अनुसार अयिरमकाची का मतलब होता है हज़ार फल देने वाला पेड़। इस पेड़ पर लगभग 200-300 की संख्या में फल लगते हैं जो मात्र 8 से 10 दिनों में ही पक जाया करते हैं। अगर हम इसके विषय में बात करें तो इसे देखने के लिए दूर-दराज के लोग आते हैं। साथ ही यहां आईएएस आपीएस भी आकर सर झुकाते हैं। –200 year old Jackfruit tree