अगर हम 90 दशक की बात करें तो आज भी हम सभी के लिए बेहद खास है। 90 के दशक के गीतों या किसी भी प्रकार के चीज़ों को देखकर आज भी मन प्रसन्न हो जाता है। अगर आप भी ये चाहते हैं कि एक बार फिर 90 की दशक में खो जाए और कुछ खूबसूरत यादों को महसूस करें तो हमारे साथ इस लेख पर बने रहें। अगर आप आज भी 90’s के कुछ प्रोडक्ट को पसन्द करते हैं तो उन्हें खरीदना चाहते हैं तो आप अमेज़न की वेबसाइट पर जाकर उन प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। बस कुछ टिप्स को फ़ॉलोव कर के आप उन प्रोडक्ट को अपने घर मंगा सकते हैं।
ऑरेंज सुगर कैंडी (Orange Sugar Candy)
क्या आपको आज भी ऑरेंज कैंडी जो मात्र 1 रुपए में 10 मिलता था। इसका टेस्ट हर किसी को पसन्द जाता था जिस कारण आज भी कुछ लोग इसे खरीदना चाहते हैं। अगर आपके घर में भी कोई ऑरेंज कैंडी पसन्द करता है तो आप अमेज़न से मात्र 279 रुपए में 200 ग्राम के 2 पैकेट ऑर्डर कर सकते हैं।
राज कॉमिक्स कॉम्बो पैक (Raj Comics Combo Pack)
90 के दशक में यह इंटरटेनमेंट का एक ऐसा साधन होता था जो हर किसी को काफी मनोरंजक लगता था। अगर आप उन पुरानी यादों को ताजा करना चाहते हैं तो आप अमेज़ॉन से राज कॉमिक्स के इंस्पेक्टर स्टील, हाइबरनेशन, सुपर कमांडो, ध्रुव, राज नगर रिबूट, राज नगर रक्षक, राज नगर रंकक्षेत्र का कॉम्बक पैक को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 795 रुपए है।
मालगुडी एडवेंचरस (Malagudi Adventures)
मालगुडी एडवेंचरस (Malagudi Adventures) नामक किताब आर के नारायण ने लिखी है। आप इस किताब को अमेजॉन से मात्र 190 रुपए में खरीद सकते हैं। इस किताब में malagudi के स्कूल डेज की चर्चा की गई है।
यह भी पढ़ें:-कभी फीस भरने के नहीं थे पैसे तो मां ने मजदूरी कर पढ़ाया, आज बेटा SDM बनकर कायम की सफलता
फ्राई स्नैकक्स फ़्रामस (Fry Snack Fryums)
कुछ लोगों को 90’s के पापड़ एवं चिप्स काफी पसंद थे। अगर आप उन पुरानी यादों को फिर से एक बार ताजा करना चाहते हैं तो आप अमेजॉन से इस केमिकल फ्री बेस्ट क्वालिटी के स्नेक्स को खरीद सकते हैं। जिसकी कीमत मात्र 119 रुपए ही है।
कच्चा आम लॉलीपॉप (Kachcha Aam Lollipop)
अगर आप चाहते हैं कि कुछ देसी ब्रांड का इस्तेमाल अपने लाइफ में करें तो आप उस देसी ब्रांड को अमेजॉन से खरीद सकते हैं। देसी पोपज गिफ्ट बास्केट में आपको कच्चा आम, रियल आम, तथा टाइनी इमली जैसे लॉलीपॉप मिलेंगे। इसे आप 433 रुपए में अमेजॉन से आसानी से खरीद सकते हैं।
रेट्रो विन्टेज इंडियन पोस्टर (Retro Vintage Indian Poster)
रेट्रो विन्टेज इंडियन पोस्टर (Retro Vintage Indian Poster) यह आपको आर्ट स्टोर के बाहर लगी दीवारों पर देखने को पुराने जमाने में मिल जाता था। इन्हें देख बहुत अच्छा लगता था। अगर आप उन यादों को ताजा करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन इस पोस्टर को आर्डर कर सकते हैं। इसकी कीमत मात्र 100 से 200 रुपए है।
विन्टेज स्टेशन वॉल क्लॉक (Vintage Station wall clock
यह एक ऐसा क्लॉक है जिसमें आप टाइम देख रहे हैं तो यह टाइम आपको दोनों तरफ से दिखाई देगा। हालांकि अब यह घड़ी बहुत कम ही देखने को मिल रही है। इसकी डिजाइन बेहद खूबसूरत है आप इसे अमेज़न से ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी कीमत 1639 रुपए है।
बूथ पार्टी प्रॉप्स (Booth Party Props)
आप बूथ पार्टी प्रॉप्स (Booth Party Props) को अमेज़न से मात्र 171 रुपए में खरीद सकते हैं। 90’s के वक्त में पार्टी को खूबसूरत बनाने के लिए ये धरावाहिक चलाए जाते थे। उन्हें आप आज भी देख सकते हैं।