Monday, December 11, 2023

जूस बेचने के साथ ही करते थे पढ़ाई, 20 बार असफल हुए लेकिन नहीं मानी हार, अब RPSC के PTI परीक्षा में पाई सफलता

असफलता ही सफलता की चाबी है और वे बिरले ही होते हैं जिन्हें बिना निराशा हाथ लगे सफलता मिल जाती है। लेकिन एक कड़वी सच्चाई यह है कि सफल होने के लिए इन्सान को कई बार असफलता का मुंह देखना पड़ता है। कई बार किसी न किसी कमी के वजह से मंजिल मिलते-मिलते रह जाती। ऐसे में मंजिल पाने के लिए दृढ़ निश्चय कर चुके लोग हर असफलता से शिक्षा लेकर दोगुनी मेहनत से आगे बढ़ते हैं और अन्ततः मंजिल पाकर ही दम लेते हैं।

उपयुक्त कथन को एक बार फिर से राजस्थान (Rajasthan) के एक युवक ने चरितार्थ कर दिखाया है। लगातार मिल रही अफलताओं से निराश होने के बजाय शिक्षा लेकर आगे बढ़ते रहे और आखिरकार राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के PTI (शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षक) की परीक्षा में सफलता हासिल करके मिसाल पेश की है।

भवानी सिंह भाटी का परिचय

भवानी सिंह भाटी (Bhawani Singh Bhati) राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) की ओसियां तहसील के बिरलोका के रहनेवाले हैं। उनका जन्म 15 अगस्त 1995 को हुआ था। उनकी शुरुआती शिक्षा गाँव के ही सरकारी स्कूल से पूरी हुई उसके बाद उन्होंने BA की पढ़ाई जोधपुर कॉलेज से पूरी की। इसके अलावा उन्होंने बैचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन (BPED) और योगा में डिप्लोमा की डिग्री हासिल की।

पैरंट्स पर नहीं रहना चाहते थे डिपेंड इसलिए शुरु किया जूस बेचना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2013 में पढ़ाई पूरी होने के बाद भवानी नहीं चाहते थे कि वह अपने माता-पिता पर बोझ बने। ऐसे में उन्होंने जीविका चलाने के लिए खुद का कुछ करने का सोचा और इसी ख्याल के बाद उन्होंने जूस बेचने का फैसला किया। उसके बाद उन्होंने अशोक उद्यान के सामने उन्होंने फल और जूस का ठेला लगाया। वह सुबह जे समय पर्यटकों और जॉकिंग करने आनेवाले लोगों के लिए जूस बनाकर बेचते थे।

यह भी पढ़ें:- शिक्षा का महत्व समझते हुए युवक ने उठाया गरीब बच्चों को शिक्षित करने का जिम्मा, शुरु किया “चैलेंजर्स की पाठशाला”

20 बार असफलता के बाद RPSC के PTI परीक्षा में हुए सफल

जूस बेचने के साथ-साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। उन्हें जब भी काम से फुर्सत मिलता वे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट जाते। काम के साथ पढ़ाई करते-करते उन्होंने पटवारी, राजस्थान पुलिस, SSC और BSF समेत कुल 20 परीक्षाएं दी। लेकिन उन्हें हर बार निराशा हाथ लगी। बार-बार असफल होने के बाद कुछ लोग हार मानकर बैठ जाते हैं लेकिन भवानी असफलताओं से शिक्षा लेकर आगे बढ़े।

उनकी कठिन मेहनत रंग लाई और आखिरकार उन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग के PTI परीक्षा में सफलता हासिल की। इस परिक्षा को बासिल करने के बाद उन्हें PTI शिक्षक के तौर पर सरकारी नौकरी मिल गई। बता दें कि, भवानी ऑनलाइन कोचिंग के जरिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते थे।

प्रेरणा

भवानी सिंह भाटी (Bhawani Singh Bhati) की सफलता से अन्य लोगों को शिक्षा लेनी चाहिए कि चाहे कितनी बार भी असफलता हाथ लगे लेकिन हार नहीं माननी चाहिए बल्कि उससे शिक्षा लेकर आगे बढ़ना चाहिए और मंजिल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। एक न एक दिन सफलता जरुर कदम चूमेगी। The Logically भवानी सिंह भाटी को उनकी सफलता के लिए ढेर सारी बधाई देता है।