Monday, December 11, 2023

इस महिला किसान ने Youtube और Google से सीखी ड्रैगन फ्रूट की खेती, बम्पर मुनाफा कमा रही हैं

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) से ताल्लुक रखने वाली महिला किसान जिनका नाम वन्दना सिंह (Vandna Singh) आज वहां के महिलाओं के लिए उदाहरण बनी हैं। उन्हें खेती के विषय में अधिक ज्ञान नहीं था तब उन्होंने यूट्यूब की मदद से खेती करनी सीखी और आज ड्रैगन फ्रूट की खेती से लाखों रुपए कमाकर अन्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहीं हैं।

यूट्यूब से सिख शुरू किया खेती

वन्दना सिंह (Vandna Singh) इमलियाचट्टी की निवासी है। उन्होंने अपने गांव के आधे एकड़ भूमि में ड्रैगन फ्रूट तथा स्ट्रॉबेरी की बुआई की। वह एक गृहिणी होने के साथ-साथ सफल किसान भी है और वह अपनी खेती से लाखों रुपए कमा रही हैं। खेती प्रारंभ करने से पूर्व उन्होंने यूट्यूब पर ड्रैगन फ्रूट की खेती के विषय में जानकारी प्राप्त की और फिर उद्यान विभाग की मदद से खेती प्रारंभ कर दी। ड्रैगन फ्रूट के बीच वह स्ट्रॉबेरी की बुवाई भी की हुई है जिससे उन्हें अलग पैसा मिल रहा है। अपने पहले फसल में ही उन्हें ड्रैगन फ्रूट से पांच लाख का मुनाफा हुआ है। -Dragonfruit Cultivation by Vandna Singh

यह भी पढ़ें:-खाली पड़े जमीन पर लगाएं ये पेड़, होगा खूब मुनाफा, सरकार भी कर रही मदद

खेती के साथ है नर्सरी भी

अब वह इस खेती में सफल हो चुकी हैं इसीलिए इसका दायरा बढ़ाकर 1 एकड़ करने वाली हैं। उन्होंने खेती के अतिरिक्त ड्रैगन फ्रूट की नर्सरी का निर्माण भी किया है। जब यह पौधे तैयार हो जाते हैं तब उन्हें खेत में लगा दिया जाता है। इन खेतों में उन्होंने कंक्रीट पिलर, लोहे की रिंग, गोबर की खाद तथा टायर की आवश्यकता पड़ती है। वह बताती हैं कि पहले एवं दूसरे वर्ष में आपको उतना अच्छा लाभ नहीं मिलेगा परंतु तीसरे वर्ष आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। उनके नर्सरी से ड्रैगन फ्रूट का केवल एक पौध लगभग 50 में बेचा जाता है। वह फल के अतिरिक्त पौधे से भी अलग कमाई करती है। उनके ड्रैगन फ्रूट की कीमत 400 प्रति किलोग्राम है। -Dragonfruit Cultivation by Vandna Singh

महिलाएं बन सकती हैं आत्मनिर्भर

उनका मानना है कि अगर कोई महिला ड्रैगन फ्रूट की खेती करें तो वह उसके लिए बेहतर विकल्प है। महिलाएं घर के काम के अतिरिक्त इसमें वक्त दे सकती हैं। अगर महिलाएं इसकी खेती प्रारंभ कर देते तो वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं क्योंकि इसमें 4 गुना अधिक मुनाफा है। महिलाएं अब सिर्फ अपना जीवन घर की चारदीवारी नहीं बल्कि हर क्षेत्र में देकर खुद को सफल बना सकती हैं। आप चाहे तो ड्रैगन फ्रूट के अतिरिक्त अपने खेतों में हल्दी तथा स्ट्रॉबेरी की भी बुआई कर सकते हैं इससे आपको अलग लाभ मिलेगा। -Dragonfruit Cultivation by Vandna Singh

यह भी पढ़ें:-70 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर ने अपने घर पर लगा रखे हैं 8000 से भी अधिक पौधे, दिखते हैं जवां

बनी महिला सशक्तिकरण का उदाहरण

आज उनके क्षेत्र में उन्हें लोग महिला सशक्तिकरण का उदाहरण मान रहे हैं। उन्हीं की वजह से यहां ड्रैगन फ्रूट के हब का निर्माण हो रहा है। जिला अधिकारियों का भी कहना है कि महिलाएं विशेष तौर पर ड्रैगन फ्रूट की खेती करें ताकि वे आत्मनिर्भर बने और लोगों का कल्याण भी हो। -Dragonfruit Cultivation by Vandna Singh