आप सभी ने माउंटेन मैन (Mountain Man) के नाम से मशहूर बिहार के दशरथ मांझी (Dashrath Manjhi) के बारें में जरुर सुना होगा। उन्होंने अकेले अपने दम पर पहाड़ तोड़ कर रास्ता बना साथ ही इतिहास रच दिया। आज के इस आर्टिकल के तहत हम आपको एक और दशरथ मांझी के बारें में बताने जा रहे हैं जिसने पानी की किल्लत को दूर करने के लिए अकेले ही 40 फीट कुंआ खोद डाला है।
गुजरात के दशरथ मांझी
हम बात कर रहे हैं कुशल भील (Kushal Bhil) की, जो गुजरात (Gujarat) छोटा उदयपुर जिले के कदौली-मोहाली गांव के रहनेवाले हैं। उनके गांव में पानी एक बहुत बड़ी समस्या है जिसे दूर करने के लिए उन्होंने कुछ ऐसा कर कारनामा कर दिखाया है जिससे अब उनकी तुलना दशरथ मांझी से की जा रही है और उन्हें गुजरात का दशरथ मांझी (Dashrath Manjhi of Gujarat) कहा जा रहा है।
पानी की है किल्लत
पानी अब पूरी दुनिया के लिए एक विकट समस्या बन गया है और आए दिन अब राज्यों और देशों के बीच अक्सर पानी के लिए झगड़े होने की खबरे भी आती है। हमारे देश में भी ऐसी कई जगहें हैं जहां पानी की किल्लत देखने को मिलती है और कुशल भील (Kushal Bhil) का गांव भी उसी किल्लत से जूझ रहा है। सिर्फ उन्हीं का गांव नहीं बल्कि जिले के अन्य गांवों भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:- शख्स ने जुगाड़ से बना दिया पानी से चलने वाला चक्की, लोग कर रहे हैं जुगाड़ की तारीफ: Viral Video
अकेले खोद डाला 40 फीट गहरा कुंआ
ग्रामीणों की इसी समस्या को कम करने के लिए जब सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली तब कुशल भील ने इस कार्य को करने की जिम्मेदारी खुद को दे दी। उन्होंने अकेले ही गांव की पथरीली जमीन पर खुदाई का कार्य शुरु किया और 40 फीट तक खुदाई कर दी। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग उनके संघर्ष की प्रशंशा कर रहे हैं।
कुशल भील (Kushal Bhil) का कहना है कि, वे वर्षा ऋतु तक कुंआ खोदने का काम करेंगे ताकि जब बारिश हो तो कुंआ में बारिश का पानी भर जाए। इस तरह गांववालों को पानी की समस्याओं से निजात मिलेगी। बता दें कि पानी की समस्या को देखते हुए अब बारिश के पानी को इकट्ठा करने की बात कही जा रही है ताकि आनेवाले समय में पानी का समस्या को कम किया जा सके।