सड़क किनारे आपको अनेकों फूड स्टॉल्स देखने को मिलेंगे जहां आपको कई लोग तरह-तरह के फास्ट फूड खाते नजर आएंगे। फास्ट फूड का सेवन करना हानिकारक होता है यह जानते हुए भी अनेकों लोग इसका सेवन करते हैं और फिर शारीरिक समस्याओं के इलाज हेतू डॉक्टर के यहां चक्कर काटते हैं।
ऐसे में लोगों को डॉक्टर का चक्कर न काटना पड़े और उनकी सेहत भी अच्छी रहे इसके लिए एक शख्स ने एक अनोखे स्टार्टअप (Startup) की शुरूआत की है। तो इसी कड़ी में चलिए जानते हैं उस स्टार्टअप के बारें में-
Organic Juice स्टॉल, पटना
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में आपको कई अलग-अलग फास्ट फूड और टी स्टॉल्स देखने को मिलेंगे। लेकिन पटना में एक ऐसा स्टॉल खुला है जो लोगों की बीमारियां ठीक कर देती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑर्गेनिक जूस स्टॉल (Organic Juice Stall) के बारें में जहां लोग ऑर्गेनिक जूस का सेवन करते हैं।
कई प्रकार का हर्बल जूस है उप्लब्ध
The Indian Stories के अनुसार, Organic Juice का स्टॉल पटना के SK Puri पार्क और जू गेट नम्बर 2 के पास स्थित है और इस स्टार्टअप की शुरूआत 6 साल पहले हुई थी। यहां अलग-अलग प्रकार के जूस जैसे एलोवेरा, व्हीट ग्रास, लेमन, आंवला और तुलसी का जूस मिलता है।
यह भी पढ़ें:- घर बैठे शुरु करें यह बिजनेस, कम मेहनत में होगी अच्छी आमदनी
यहां देखें Organic Juice के स्टॉल का वीडियो-
Organic Juice पीने के फायदें-
The Indian Stories से बातचीत के दौरान Organic Juice स्टॉल के मालिक ने बताया कि, स्टॉल पर मिलने वाले ऑर्गेनिक जूस पीने से कई तरह शरीर को कई तरह के लाभ होते हैं जैसे इसका सेवन करने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, शरीर को डिटॉक्स करता है, इम्यून सिस्टम को दुरुस्त करता है। इसी तरह इससे कई तरह के लाभ हैं साथ ही यह डायबिटीज पेशेंट के लिए भी फायदेमंद है।
उम्मीद करते हैं स्टार्टअप से जुड़ा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए The Logically के साथ बने रहें।