Monday, December 11, 2023

महज 7 के उम्र में बड़ी-बड़ी हस्तियों की तस्वीरें ले चुका है यह बच्चा, बड़ा होकर फोटोग्रॉफर बनने का है सपना

आमतौर पर 7 साल के उम्र में बच्चे खेलने-कूदने में अपना समय व्यतीत करते हैं और यह उम्र भी खेलने-कूदने की होती है। लेकिन आज हम आपको 7 साल के एक ऐसे बच्चे के बारें में बताने जा रहे हैं जिसने महज 7 साल की उम्र में भारत के सबसे छोटे फोटोग्राफर बनकर कई बड़ी-बड़ी हस्तियों के फोटो क्लिक कर चुका है।

कौन है वह बच्चा?

हम बात कर रहे हैं बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के रहनेवाले प्रभात रंजन (Prabhat Ranjan) की, जिन्हे सबसे कम उम्र का फोटोग्राफर कहा जाता है। जिस उम्र में बच्चों को खेलना पसंद होता है उस उम्र में प्रभात को तस्वीरें खींचना पसंद है।

यहां देखें फोटोग्रॉफर प्रभात रंजन का वीडियों-

यह भी पढ़ें:- पति से अलग होने के बाद इस मां ने शुरु किया चाय का स्टॉल, बेटी को पढ़ा-लिखाकर IPS बनाना चाहती है

3 वर्ष की उम्र से शुरु किया फोटोग्रॉफी

The Indian Stories के अनुसार, प्रभात (Youngest Photographer Prabhat Ranjan) जब महज 2 साल के थे तब उन्होंने कैमरा पकड़ा और 3 साल की उम्र से उन्होंने तस्वीरें लेना शुरु कर दिया। अभी महज 7 साल के उम्र में उन्होंने मनोज बाजपेयी, Milind Suman और अन्य कई बड़ी-बड़ी हस्तियों की फोटो क्लिक किया है।

किसी भी चीज को करने से डरना नहीं चाहिए…

प्रभात रंजन ने बताया कि उनका एक YouTube चैनल भी है जिसका नाम Prabhat Ranjan Tejas है। The Indian Stories से बातचीत के दौरान प्रभात ने कहा कि, यदि कोई बच्चा कुछ करना चाहता है तो करने देना चाहिए और डरना नहीं चाहिए क्योंकि डर के आगे जीत है।