Sunday, December 10, 2023

36 लाख रुपये पैकेज वाली नौकरी छोड़ शुरु की UPSC की तैयारी, अथक मेहनत से चौथे प्रयास में पाई सफलता

कहते हैं यदि हौसला बुलंद हो तो कामयाबी मिल ही जाती है और इस कथन को एक बार फिर से रोबिन बंसल ने सही साबित कर दिखाया है। रोबिन ने अपनी 36 लाख की पैकेज वाली नौकरी छोड़ UPSC की तैयारी की और अन्ततः सफल होकर ही दम लिए। इसी कड़ी में चलिए जानते ह उनके प्रेरणादायक सफलता की कहानी-

छोड़ दिया 36 लाख पैकेज वाली नौकरी

पंजाब (Punjab) के लेहरागागा के रहनेवाले रोबिन बंसल ने IIT दिल्ली से B.Tech की पढ़ाई की है। सामान्यत: IIT करने वाले छात्रों को अच्छी पैकेज वाली नौकरी मिलती है जो रोबिन को भी मिली। लेकिन रोबिन को यह मंजूर नहीं था क्योंकि उनका सपना IAS बनने का था और इसलिए उन्होंने 36 लाख रुपये पैकेज वाली नौकरी को ठुकरा दिया।

चौथे प्रयास मे मिली सफलता

रोबिन अपना सपना पूरा करने के लिए तैयारी में लग गए और दिन-रात एक करके मेहनत से पढ़ाई करने लगे। उन्होंने साल 2019 में पहली बार UPSC की परीक्षा दी जिसमें उन्हें निराशा हाथ लगी। इस निराशा के बाद उन्होंने फिर दोगुनी मेहनत से तैयारी जारी रखी और पुन: प्रयास किया लेकिन फिर असफलता हाथ लगी।

यह भी पढ़ें:- बेटी को अधिकारी बनाने के लिए पिता पढ़ते थे अखबार, तीसरा रैंक लाकर बेटी भी IAS ऑफिसर बनी

इस तरह वह लगातार तीन बार UPSC की परीक्षा में असफल हुए लेकिन हिम्मत नहीं हारी औए मेहनत जारी रखी। परिणामस्वरूप उनकी मेहनत रंग लाई और चौथे प्रयास में UPSC की परीक्षा में 135 वीं रैंक के साथ सफलता के शिखर को छू लिया।

माता-पिता और गुरुओं को दिया सफलता का श्रेय

रोबिन की सफलता से उनके परे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है। रोबिन अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षक और परमात्मा को देते हैं। उन्होंने जिस तरह 36 लाख पैकेज की नौकरी छोड़ कर UPSC की तैयारी की और चौथे प्रयास में सफलता हासिल की वह प्रेरणादायक है।