Saturday, December 9, 2023

मटके का इस्तेमाल करके कूलर को करें AC में तब्दील, हमेशा मिलेगी ठंडी हवा

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अधिकांश लोग अपने घरों में AC, कूलर या पंखे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आम लोगों के ओआस इस तरह की मशीनें नहीं होने की वजह से उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं कुछ लोग चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ करते हैं जिसे देखकर कई बार लोग अपना सिर पकड़ लेते हैं।

इस बार भी जुगाड़ (Jugaad) का कुछ ऐसा ही वीडियो सामने निकलकर आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में चलिए जानते उस जुगाड़ के बारे में-

मटके से कूलर को बना दिया AC

सामान्यत: कूलर (Cooler) पुराना हो जाता है तो ठंडी हवा नहीं देता है ऐसे में लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। भीषण गर्मी में इस समस्या के समाधान हेतू एक शख्स ने मटके का इस्तेमाल करके पुराने कूलर को AC जैसा बना दिया है।

पुराने कुलर में मिट्टी के मटके का इस्तेमाल करके AC में तब्दील किया जा सकता है। इसके लिए मटके को कूलर के वाटर टैंक में रखकर उसमें पानी भर दे। इतना करने के बाद दो-तीन मटकों को तोड़कर कूलर वाटर टैंक में बिछा दें उसके बाद पानी भर दें। अब जब भी कूलर ऑन होगा कूलर के अंदर रखे मटके का पानी ठंडा होने लगेगा जिससे कूलर भी ठंडी हवा देगा।

यह भी पढ़ें:- 36 लाख रुपये पैकेज वाली नौकरी छोड़ शुरु की UPSC की तैयारी, अथक मेहनत से चौथे प्रयास में पाई सफलता

यहां देखें मटके से कूलर बनाने का वीडियो-

कूलर के अंदर वाटर टैंक में रखे मटके का टुकड़ा कूलर में मौजूद पानी को ठंडा रखता है। इस तरह भीषण गर्मी से बचने के लिए पुराने कूलर को भी AC में तब्दील किया जा सकता है।